सविता सहाय ने डिप्टी मेयर पद पर किया नामांकन

शैलेन्द्र नाथ विश्वास – बिहारशरीफ नगर निगम से डिप्टी मेयर पद पर शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्णबल्लभ सहाय की पौत्री सविता सहाय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इससे पहले वे अपने समर्थकों के साथ भरावपर स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मत्था टेक कर पूजा-अर्चना की और सीधे नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची।

नामांकन के बाद सविता सहाय ने कहा कि वे शहरी क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि भले ही इस पद के लिए दर्जन भर से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं पर हम जनता के पास जाकर एक मौका देने का आर्शीवाद मांगेंगे। सबका साथ सबका विकास एकमात्र मुद्दा रहेगा। नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *