बहुजन सेना की बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया ।

गया जिला के प्रखंड नीमचक बथानी बाजार में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ ।

अब समय आ गया है कि हमलोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और इस देश से मनुवादियों/सामंतवादियों के शासन को उखाड़ फेकें।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूंजी पतियों की संपत्ति राजस्व संपत्ति घोषित किया जाए पूरे भारतवर्ष में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाए ताकि सभी समाज के लोगों का न्यायपालिका में जाने का रास्ता खुलेगा।

सभी गरीब वोटरों को 10000 रुपैया पर महीना दिया जाए जिसकी जितनी आबादी उसके अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए भारत देश में बहुतजनों की आबादी 85% है इसीलिए 85% ही आरक्षण मिलना चाहिएप्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आबादी 90% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। और आज भी हमारे बहुजन लोग उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।

आज के इस बहुजन महापंचायत में नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, इन्द्रेव पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, राजकुमार दास, जामुन चौधरी, योगेन्द्र मांझी, रामजतन दास, रामाशिश दास, गोरेलाल दास, बिहारी चौधरी, नरेश रजक, भुनेश्वर कुमार, वकील अहमद, जयराम राजवंशी, कामता दास, विनेश्वर मांझी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *