खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 श्री विनय कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह प्रभारी सचिव पूर्णिया जिला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत द्वारा जिले के भौगोलिक स्थिति से सचिव महोदय को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की प्रगति एवं उपलब्धि से सचिव महोदय को पीपीटी के माध्यम से विभाग वार अवगत कराया गया। सर्वप्रथम बाढ़ पूर्व तैयारी, आपूर्ति, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मुख्यमंत्री नली गली पक्की करण, हर घर नल का जल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, युवा कुशल कार्यक्रम, सड़क फुल पुलिया तटबंधों की सुरक्षा आदी की समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक पाया गया

संभावित बाढ़ की समीक्षा के दौरान पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि वर्षा मापक यंत्र, प्रभावित क्षेत्र एवं संकट ग्रस्त व्यक्तियों समूह की पहचान तटबंध की सुरक्षा सूचना व्यवस्था की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस जिले में अंचल वार सरकारी नावों की कुल संख्या 66, निजी नावों की संख्या 46 उपलब्ध है। पॉलीथिन शीटस जिला भंडार में 19037 एवं अंचलों में 30 30 यानी कुल 22 067 उपलब्ध है। बाढ़ शरण स्थल सभी अंचलों द्वारा 300 का चयन किया गया है। बाढ़ की स्थिति में चिन्हित स्थलों पर मेडिकल कैंप का संचालन किया जाएगा ।एक टैंकर ,130 जैरी कैन, 457 पैकेट ब्लीचिंग पाउडर, 60000 हैलोजन टैबलेट, ओ आर एस 15 469, 162, अस्थाई चापाकल, 380 अस्थाई शौचालय, जल शुद्धीकरण यंत्र चार तथा दो जल दूत सुलभ है। सामुदायिक रसोई केंद्रों की कुल संख्या 256 है। समुदाय के रसोई संचालन हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। मानव एवं पशु दावा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अंचल वार मोबाइल टीम का गठन कर लिया गया है। मोबाइल मेडिकल टीम एवं मेडिकल कैंप चलंत 14 तथा अस्थाई 22 का गठन किया गया है

बैठक को संबोधित करते हुए सचिव महोदय द्वारा सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। बाढ़ के मद्देनजर तटबंध की सुरक्षा पर विशेष निगरानी तथा बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़क पुल पुलिया का मरम्मती निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सिविल सर्जन जिला, निर्देशक डीआरडीए अधिकारी सदर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , स्थापना उप समाहर्ता निदेशक डीआरडीए एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *