धमदाहा अस्पताल में नीति आयोग के सचिव ने प्रसव कक्ष का किया उद्घाटन

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की टीम के जॉइंट सक्रेटरी बालदेव पुरुषार्थ के द्वारा  धमदाहा अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक ऑपरेशन थिएटर में प्रसव कक्ष का किया गया उद्घाटन। इस दौरान उनके साथ पूर्णिया के डीडीसी मनोज कुमार, धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार डीएसपी रमेश कुमार, सिविल सर्जन एसके वर्मा, सीओ रवि कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ राज आर्यन मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद नीति आयोग की टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया एवम अस्पताल के सबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया

इससे पूर्व नीति आयोग की टीम के आगमन को लेकर अनुमण्डल अस्प्ताल को दुल्हन की तरह सजाया गया था एवं पूरे अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा गया था। इसके बाद नीति आयोग की टीम विशनपुर पंचायत पहुंची, जहां उन्होंने सर्वप्रथम मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और वहां पर मुखिया उषा देवी के साथ मिलकर  वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश देते हुए मौके पर मौजूद मनरेगा पीओ नीरज कुमार से सरोवर के सबंध में कई आवश्यक जानकारी लिया

इसके बाद टीम के द्वारा पंचायत पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। नीति आयोग की टीम ने पंचायत पुस्तकालय के शुरुआत की काफी तारीफ की और कहा कि यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है एवम इसे और आगे बढाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जहां इंटरनेट और मोबाइल के दौड़ में लोग किताबों से दूर हो गए हैं, वहीं पंचायत पुस्तकालय लोगों को पुनः किताब से जोड़ने का कार्य कर रही है।मौके नीति आयोग की टीम के साथ समाजसेवी अमर मण्डल, उपमुखिया दीपक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *