Shane Watson ने की भविष्यवाणी, ये खतरनाक बल्लेबाज जिताएगा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बड़ा दावा किया है. शेन वॉटसन का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) जब आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर वॉटसन चाहते हैं इस महीने के आखिर में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का यह सलामी बल्लेबाज इस तरह से बल्लेबाजी करें. केएल राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन अब शेन वॉटसन उनके समर्थन में आए हैं.

शेन वॉटसन ने कही यह बात-

शेन वॉटसन ने कही यह बात- केएल राहुल पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने कहा,“केएल राहुल मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको खेलते हुए देखना मुझे काफी पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी तब करते हैं जब वह आक्रामक होकर खेलते हैं. वह खेल को आगे बढ़ाते हैं और उस पर नियंत्रण रखने की कोशिश नहीं करते हैं.”

तेजी से रन बनाने की छमता-

तेजी से रन बनाने की छमता- आगे बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, “मुझे उन्हें उस वक्त बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करते हैं कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.”

See also  टोयटा Urban Cruiser Hyryder का पूर्णिया में हुआ बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन

धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना-

धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना- एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान केएल राहुल को धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 107 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए थे. पीटीआई से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना होगा.

Leave a Comment