शिव शिष्य परिवार ने किया वृक्षारोपण 27 तक चलेगा अभियान

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शिवशिष्यता की जननी एवं प्रेरणास्रोत पूज्य दीदी नीलम आनंद जी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर पूरे बिहार में चल रहे 20 से 27 जुलाई 2022 तक वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत रविवार को रानीपतरा के प्राकृतिक चिकित्सालय में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन पूर्णियां के तत्वावधान एवं शिवशिष्य अशेष कुमार आशीष की अगुवाई में सैकड़ों शिवशिष्यों द्वारा पौधरोपण कर दीदी नीलम आनंद जी का जन्मोत्सव मनाया गया।वृक्षारोपण हेतु जनजागरण के लिए सैकड़ों फलदार पौधों के साथ झांकी निकाली गई। इस मौके पर गगनभेदी नारे लगाए गए सांसे हो रही है कम,आओ वृक्ष लगाए हम,वृक्ष  हैं धरा का आभूषण आओ दूर करें प्रदूषण जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए और झांकी निकाली गई

इस अवसर पर पूर्णियां सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे।उन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा की निरंतर होते हुए मानवीय मूल्यों के ह्रास एवं प्रकृति पर आसन्न संकट की भयावह स्थिति में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से जन आवाम को शिव का शिष्य बनाकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर मानव कल्याण के लिए अपनी महान भूमिका निभाता आ रहा है।वही इस मौके पर जिला पार्षद राजीव सिंह ने फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए साहब श्री हरींद्रानंद जी का आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।फाउंडेशन के अशेष कुमार आशीष ने बताया कि पूरे पूर्णियां जिले में अबतक 40 हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है।अगले 27 जुलाई तक और भी पौधा लगाया जाएगा

उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का एक ही उद्देश्य हैं कि लगातार जिस तरह हरे भरे पेड़ पौधे की कटाई हो रही है इससे लगातार लोगों को शुद्ध वातावरण से दूर होना पड़ रहा है। इससे फाउंडेशन ने एक अभियान चलाकर पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चला रहे हैं ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जी सकें।इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रिंयका वर्मा, मुंशी यादव,सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी वर्ग के लोग,सहित कई गणमान्य मौजूद थे। वही शिवशिष्य अजय अग्रवाल, अमीन पासवान,जितेंद्र चौधरी, श्री राम,वीना,कल्पना ,ममता , दीपू रानी,कुंती देवी,लक्ष्मी देवी,चंद्रिका देवी,शबनम श्रीवास्तव,लाल बाबू पासवान सहित सैकड़ों शिव शिष्य/शिष्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *