न्यूज नालंदा – विचलित करने वाला हादसा ,ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक के सिर में घुसा रड ….

नूरसराय थाना इलाके के रसलपुर मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की जबरदस्त टक्कर में 10 लोग जख्मी हो गए , जिनमे से 6 लोगों को विम्स रेफर किया गया है । जिसमें से तीन की हालत नाजुक है । जख्मी बाइक सवारों में इसी थाना क्षेत्र के दरुआरा निवासी रोहित कुमार , खरुआरा निवासी निरंजन कुमार और अजनौरा निवासी सोहिल कुमार है । जबकि ऑटो पर सवार अजयपुर निवासी आजाद कुमार, रसलपुर निवासी मनीष कुमार और मो गौस है । बताया जाता है कि ऑटो बिहारशरीफ से आजयपुर जा रहा था था इसी बीच अजनौरा से एक ही बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से बिहारशरीफ आ रहा था । इसी बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग के रसलपुर मोड़ के समीप दोनों में भीषण टक्कर हो गया जिससे ऑटो में लगा रड एक युवक के सिर में घुस गया । घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से 6 लोगों को बेहतर इलाज विम्स रेफर कर दिया गया । अस्पताल में करीब आधे घंटे तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा । जैसे जैसे घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी मिली वे कलेजा पीटते हुए अपने परिवार का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

न्यूज नालंदा – विचलित करने वाला हादसा ,ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक के सिर में घुसा रड ….

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *