नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में श्रमदान कर तालाब नली गली रास्ते मरम्मत कार्य करने में लगे हुए सभी श्रमदानियों प्रेमियों को सम्मानित किया गया।यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार वार्ड सचिव दिनेश प्रसाद सिंह वार्ड सदस्य सलेन्दर पासवान वार्ड सदस्य सिम्पी कुमारी परतीनिधी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के वार्ड सदस्य अयोध्या पासवान कैड़ी के नेतृत्व में गूंज के द्वारा प्राप्त डी एफ डब्ल्यू किट वितरण श्रमदान प्रेमियों के बीच कि गई।
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था कई गांवों में श्रमदान कार्य विद्यालय स्कूल टू स्कूल किट बच्चों को विद्यालय में बैठने के लिए आसन स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सैंडिल जूता और समाज हित में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने में मदद करते हैं इसी क्रम में श्रमदान कार्य करने में लगे हुए सभी साथियों को डिग्निटी फोर वर्क किट देकर सम्मानित किया गया है श्रमदान को बढ़ावा देने और समाज में भाईचारे बढ़ाने एवं मानव अपने कार्य स्वयं करने में सक्षम है जब फुर्सत मिले तब अपने परिवार समाज और देश हित में कार्य करने में मदद करे। लोगों से अपील करते हुए कहा जनता का है अधिकार समाजिक सुरक्षा और सरोकार। यह किसी दूसरे के कहने और सुनने से नहीं बल्कि अपने अंतरात्मा से होता है।किट में खाने के सामग्री चावल दाल चना ओढ़ने के लिए कम्बल सोने के लिए दरी सफेदा तौलिया रस्सी के साथ प्लास्टिक के विरोध में कपड़ा का झोला दी गई है जो रोज आएं दिन कि ज़रुरत है।ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग के साथ समाज हित में कार्य करने वाले सभी साथियों उपस्थित थे संचालन कि जिम्मेदारी बिक्की कुमार और गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार ने किया।