डेस्क : भारत में जितने भी स्मार्टफोन्स इस्तेमाल किये जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर में आपको एक फिजिकल सिम लगाना पड़ता है. फिजिकल सिम कार्ड लगाने के लिए हर स्मार्टफोन में सिम स्लॉट भी बनाए जाते हैं. कुछ स्मार्टफोंस में 2 सिम कार्ड लगाया जा सकते हैं
तो वहीं कुछ स्मार्टफोंस में सिंगल सिम का ही ऑप्शन दिया जाता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि आने वाले समय में शायद स्मार्टफोन में आपको सिम कार्ड लगाने की ही जरूरत ना पड़े. अगर आपको लगता है कि यह एक कोरी कल्पना है तो ऐसा नहीं है क्योंकि कई कंपनियां बिना सिम स्लॉट के ही अब अपने स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं.
बिना सिम कार्ड के कैसे चलेगा आपका स्मार्टफोन :
बिना सिम कार्ड के कैसे चलेगा आपका स्मार्टफोन : अगर आपको लग रहा है कि स्मार्टफोन में सिम कार्ड नहीं लगाना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है दरअसल हम आपको यह बताना चाहते हैं कि फिजिकल सिम कार्ड लगाने की जरूरत निकट भविष्य में खत्म हो सकती है और ऐसा हो पाएगा एक खास तकनीक की बदौलत. यह तकनीक है E-सिम, जी हां. I Phone में यह सर्विस देखने को मिल रही है और अब Google अपने पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोंस में E-सिम फीचर ऑफ़र कर सकता है जिसके बाद आप को स्मार्टफोन में सिम कार्ड लगाने की अब जरूरत नहीं होगी और ना ही आपको सिम स्लॉट खोलने का कोई झंझट रहेगा.
किस तरह से यूजर्स को मिलता है E-सिम :
किस तरह से यूजर्स को मिलता है E-सिम : E-सिम हासिल करने का प्रोसेस बेहद ही आसान है और इसमें कुछ मिनटों का ही समय लगता है और जैसे ही आप को एक बार अप्रूवल मिल जाता है आपके स्मार्ट फोन पर E-सिम एक्टिव कर दिया जाता है. E-सिम भी आप अपनी पसंदीदा टेलीकॉम कंपनी का चुन सकते हैं ऐसे में आपको कोई अलग से चार्ज नहीं देना पड़ेगा
बस आपको कंपनी का एक रिचार्ज प्लान एक्टिव करना पड़ेगा और बाकी काम ठीक वैसा ही होगा जैसे आप फिजिकल सिम के साथ करते आये हैं. इससे सहूलियत यह होगी कि फोन का सिम स्लॉट हटने के बाद उसमें थोड़ा सा स्पेस बढ़ जाएगा जिससे बैटरी की क्षमता के साथ ही कई अन्य फीचर्स भी स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा ऑफर किये जा सकते हैं. हालांकि ये सर्विस भारत के हर स्मार्टफोन में कब देखने को मिलेगी इसमें अभी कुछ सालों का ही समय लग सकता है.