न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

अस्थावां थाना क्षेत्र के महुनी गांव में किसान की करंट से मौत हाे गई। मृतक जागो पासवान के पुत्र रामवरण पासवान हैं। किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान बिजली तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आकर हादसा हुआ। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोनंद गांव निवासी बहन राखी की थाल सजा भाई के आने का इंतेजार कर रही थी। भाई के मौत की खबर मिलने से बहन कलेजा पीटने लगी। मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दे लोगों को शांत करा दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सिर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मौत के बाद रक्षा बंधन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

See also  दिवाळीसाठी रेशन कार्ड धारकांना किराणा सामान मिळणार 100 रुपयांत

Leave a Comment