न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

 

न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक गांव के पास रविवार की रात दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गया। मृतक सैदल्ली गांव निवसी अजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी है। जख्मी रवि कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया।

इसी तरह बेना थाना क्षेत्र के बिरनावां गांव में रविवार की रात शौच गए युवक की तालाब में डूबकर जान चली गई। सोमवार की सुबह शव मिलने पर मौत का खुलासा हुआ। मृतक राजकुमार यादव का पुत्र रणवीर कुमार है। परिजनों ने बताया कि युवक शाम में शौच के लिए निकला था। देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। अगली सुबह तालाब में उपलाई युवक की लाश मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से तालाब में डूबकर युवक की जान गई।

वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के कुरथौर गांव में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका राजकिशोर शर्मा की पत्नी कुंदन देवी है। मायके के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

इसी तरह रहुई के डिहरा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा वासुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान सोमवार को विम्स में मौत हो गई। परिजन संदिग्ध महिला समेत दो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

See also  पटना हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना के मामले में सुपौल के जिलाधिकारी पर पाँच हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया

मृतक की साली नेहा कुमारी व पिता ने बताया कि सुबह में उनलोगों को बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आाया कि रजनीश कुमार इलाजरत था। एक महिला व एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए। परिजन जब पावापुरी पहुंचें तो रजनीश मृत मिला। महिला-पुरुष फरार था। सीसीटीवी मे उनलोगों को संदिग्ध महिला समेत दो का फुटेज मिला। परिवार ने बताया कि उनलोगों को पता चला कि महिला विधवा है। साजिश के तहत युवक की महिला ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।

वहीं, बिन्द थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर अल्लीपुर गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। सोमवार को उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी 51 वर्षीय रामविलास पासवान है। एक जख्मी का अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डिहरा गांव में मातम छा गया है। गांव के तीन लोगों की मौत से लोग सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

Leave a Comment