जीएसटी के चक्कर मे पीस रहे है छोटे ब्यवसाई: अरविंद भोला

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने जीएसटी के विरोध में शहर के आर.एन.साव चौक पर पुतला दहन किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारा लगाया।जिसके बाद पूर्णिया जिलाधिकारी को एक माँग पत्र सौंपा

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के पूर्णिया इकाई के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भोला ने कहा कि चावल, आटा, दुध पैकेट दही पर 5% जीएसटी लगाने के कारण बाजार में सभी समानों का दाम लगभग 10% वृद्धि हो गया है। जिसके कारण आम जनमानस को महंगाई का मार पर रहा है तथा छोटे ब्यवसाई रोज समान लाकर बेचते थे, जो जीएसटी के चक्कर में नहीं पड़ने के कारण बेचने के लिये समान नही मंगा रहे है, जिसका फायदा बड़े मॉल / कम्पनी को मिल रहा है

उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि खाधान सामग्री पर जीएसटी वापस लिया जाय, जिससे छोटे व्यपारी पहले के तरह अपने व्यापार को सूचार रुप से चलाकर अपने बाल-बच्चे (परिवार) को निर्वाहन कर सके, तथा आम लोगो को महंगाई से बचाया जा सके।

इस मौके पर प्रमंडलीय समन्वयक सह जिला उपाध्यक्ष नवनीत केडिया एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष आशुतोष साह भी उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *