रिटायरमेंट के बाद सैनिक अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं लड़ाई

हमारे देश के सैनिक जो देश की रक्षा में अपनी जान तक लगाने में अपनी शान समझते हैं | परंतु रिटायरमेंट के बाद वही सैनिक देश के लिए बोझ लगता है | रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिल रहे बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है इसी परिपेक्ष में नालंदा जिले के भूतपूर्व सैनिक थल सेना, वायु सेना एवं जलसेना सभी से रिटायर सैनिक ने एक बैनर के नीचे आने का आवाहन किया है ताकि उन्हें जो बुनियादी सुविधाएं पहले मिलती थी वह आज भी मिल सके | इसी परिपेक्ष में बिहार शरीफ के निजी सभागार चाणक्य क्लासेज में एक बैठक का आयोजन किया गया |

नालंदा पूर्व सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक गोपाल नाथ साहू के द्वारा किया गया! इस अवसर पर गोपाल नाथ साहू ने बताया कि नालंदा जिले के भूतपूर्व सैनिकों का आज मैच मासिक बैठक बुलाई गई है जिसमें सर्वसम्मति से भूतपूर्व सैनिकों ने सर्वप्रथम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया जिससे इस कार्यालय के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि नालंदा जिला प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग नहीं मिल पा रहा है

आखिर थक हार कर सभी भूतपूर्व सैनिकों ने खुद संगठित होकर अपने हक एवं हुकूक की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को रखा जिसमें स्वास्थ्य लाभ के लिए ईसीएचएस पॉली क्लिनिक बिहारशरीफ में खोला जाए राजगीर आयुध निर्माणी फैक्ट्री कैंटीन में सभी सैनिकों को एक समान दर्जा दिया जाए सामान खरीदने में कोई भेदभाव ना हो भूतपूर्व सैनिकों की सहूलियत के लिए बर्थ, डेथ, सीईए, कैंटीन कार्ड एवं आईएनडीएल जैसी अन्य समस्याओं का निदान इसी कार्यालय में किया जाएगा ताकि हमारे भूतपूर्व सैनिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं से जूझना ना पड़े

See also  Train Ticket खो जाए तो न हों परेशान – रेलवे देता है डुप्लीकेट टिकट, जानें – कैसे मिलेगा?

Leave a Comment