देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध देने के उद्देश्य से जमा हुए थे एवं किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे है। सूचना के संबंध में अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष लहेरी के पुलिसकर्मी जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई की गयी एवं पीर पहाडी क्षेत्र के सत्येन्द्र पंडित के मकान की घेराबंदी की गयी।
जिसमें पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ तथा चोरी किये गये मोटर साईकिल अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किये गये औजार के साथ मौके वारदात से गिरफतार किया गया। यह अंतर जिला गिरोह के सकिय अपराधकर्मी है जिनका अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से पूर्व ही रोका गया है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस ने इस दौरान तीन पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,5 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल के अलावे 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।