स्पीडफोर्स दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी खुला पूर्णिया में

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है। भारत की तेजी से उभरती इस कम्पनी “स्पीडफोर्स” का 265  वां दोपहिया वाहन सर्विस सेण्टर “Bikez Automobile” का उद्घाटन दिनेश चौधरी ने बिहार राज्य के पूर्णिया शहर में किया । इस सर्विस सेण्टर के उदघाटन पर स्पीडफोर्स के आदरणीय गौरव कुमार सिंह जी (बिहार , झारखण्ड , यूपी के  फ्रैंचाइज़ी  सेल्स  हेड ), मार्केटिंग टीम से अभिनव जी, तकनीशियन टीम से अलोक भी उपस्थित थे। 

गौरव कुमार सिंह जी ने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेण्टर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे  बजाज, हीरो, टी.वी. एस, हौंडा, यामहा आदि सभी ब्रांड्स के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग  प्राप्त सकते हैं, इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर्स क्युक सर्विस,ब्रेक डाउन , बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑइलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ई वी चार्जिंग व ई वी सर्विसिंग तथा AMC आदि सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस सेण्टर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दोपहिया वाहनों  के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेगें व इसके साथ-साथ यहाँ इन दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस भी की जा सकती है जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। यहाँ कार्यरत सभी टेक्नीशियनस को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *