पटना के श्रीकृष्ण नगर शकुंतलम सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक की गई। जिसमें बिहार के जिला से आए किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक अध्यक्षता विनाय सिंह ने की।बैठक में राजगीर के मेला मैदान में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करे। भारत वर्षों तक तक चले किसान आंदोलन में 785 किसान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/15 लाख रुपए एवं उनके परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी में बहाली तथा आंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए इन्हें अविलंब वापस करे।नदी से नदी जोड़ा जाए एवं कोल परियोजना को लागू करना और गंगा गंडक कोसी नदियों से लिफ्ट सिंचाई परियोजना चालू किया जाए।
बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन: चालू की जाय। भारत के 60 वर्ष के ऊपर किसानों को ₹5000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू करे।देश एवं राज्यों में किसान आयोग का निर्माण किया जाए जिसमें किसान प्रतिनिधि शामिल हो तथा प्रत्येक जिलों में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाए किसानों की कृषि ऋण एवं कृषि कार्य हेतु विद्युत मुफ्त लागू करे। अंचल कार्यालय में ऑनलाइन दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करो कृषि उत्पादन का मूल्य तय करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कमेटी का गठन करे, जिसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का भी शामिल अवश्य किया जाए किसानों को निशुल्क फसल बीमा लागू करे। खाद्य बीज कृषि उपकरण को उचित समय पर उपलब्ध कराई जाय।
राजगीर में वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को अविलंब चालू किया जाय मुद्दों पर चर्चा की गई इस बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद कल्लू सिंह शाहनवाज रामदेव चौधरी उमेश पंडित महेंद्र प्रसाद मोहन प्रसाद सिद्धनाथ कुमार सुरेश प्रसाद मंजय कुमार अनिल कुमार सिंह मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां आदि लोग उपस्थित थे।