पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता

कला संस्कृति एवं खेल विभाग द्वारा दक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत  पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय मंत्री श्री जितेंद्र राय और सभी ज़िला के डिस्टिक स्पोर्ट्स ऑफिसर मौजूद थे।इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के लगभग 2200 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

नालंदा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कार्तिक कुमार ने बताया कि नालंदा ज़िला के लगभग 70 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें ज़िले के चार खिलाड़ी ताइक्वांडो से भी थे। सचिव कार्तिक कुमार ने बताया कि जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीते हैं उन्हें ₹10000, जो सिल्वर मेडल जीते हैं उन्हें ₹5000 और जो ब्रोंज मेडल जीते हैं उन्हें ₹2500 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
जिला सचिव कार्तिक कुमार ने बताया इस तरह के कार्यक्रम से खिलाड़ियों में और भी उत्तेजना बढ़ेगी और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस उपलब्धि पर सचिव कार्तिक कुमार, अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तथा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी को बधाई दी है।

See also  हिलसा में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा शो रूम का डा. मानव ने किया उद्घाटन

Leave a Comment