शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन

शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार नालंदा जिले की पुलिस की टीम शराब माफियाओं एवं नशेड़ियों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ सफलता भी लग रही है। इसी कड़ी में भागनबीघा थाना में पदस्थापित एसआई ओपी सिंह के द्वारा गुप्त सूचना पर शराब का जखीरा बरामद किया है। गौरतलब है कि गश्ती के दौरान भागनबीघा थाना में पदस्थापित एसआई ओपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से तीन लग्जरी कार पर भारी मात्रा में शराब खेपने की तैयारी चल रही है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 भागन बीघा चौराहा के पास कुल 1220 बोतल विदेशी शराब यानी 390 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। गौरतलब है कि 750 एमएल का 120 बोतल 375ml का 526 बोतल और 180ml का 576 बोतल पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 3 लग्जरियस कार को भी जप्त किया है।

इस क्रम में भागन बीघा पुलिस ने तीन शराब के धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब के धंधेवाज में एमडी शोएब अख्तर मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ राजू और अमित कुमार शामिल है। जो सभी झारखंड राज्य के भंडारीडीह शांतिनगर जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों से भागन बीघा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

See also  बेगूसराय शूट आउट लेटेस्ट अपडेट

Leave a Comment