नालंदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कई पुरस्कार अपने नाम कर लिए। किसान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नालंदा कॉलेज की पूरी टीम एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल के नेतृत्व में भाग लिया था। डॉ लाल ने बताया की नालंदा कॉलेज के बच्चों ने सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसलिए सबसे अधिक पुरस्कार हमारे बच्चों ने प्राप्त किया। युवा संवाद में प्रथम स्थान पर प्रियांशु भारती तो तृतीय स्थान पर रोहित कुमार तिवारी ने प्राप्त किया तो वहीं कविता प्रतियोगिता में अमरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान एवं प्रिया कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नालंदा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर प्रियंका कुमारी तो तृतीय स्थान पर स्नेहा कुमारी रहीं जबकी फोटो ग्राफी में द्वितीय स्थान पर क्रीजीत कुमार तो तृतीय स्थान पर पीयूष राज ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसमें तीसरा स्थान नालंदा कॉलेज टीम को प्राप्त हुआ। डॉ बिनीत लाल ने बताया की नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम कॉलेज के बच्चों के लिए काफी उत्साहजनक रहा, हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक कॉलेज एवं कॉलेज से बाहर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं जिससे अन्य युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा की कॉलेज के छात्रों के द्वारा इतनी संख्या में पुरस्कार जितना उत्साहजनक है।
उन्होंने कहा की कॉलेज लगातार छात्रों एवं छात्राओं के लिए उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है एवं प्रोत्साहित करती है। युवा महोत्सव में पूनम कुमारी, मधु कुमारी, शिशुपाल कुमार, अंकित कुमार, रिया, सोनी, प्रिंस, अंजलि, खुशी रानी, संध्या, कोमल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।