SUCCESS COMPETITIVE CLASSES का भव्य शुभारंभ

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के पूरब चौक प्रखंड संसाधन केंद्र के सामने सबसे ऊपर किसका जिला परिषद निकहत नाज़ क्षेत्र संख्या 33 ने कहा फीता काटकर SUCCESS COMPETITIVE CLASS का उद्घाटन किया जिसमें जिला परिषद प्रतिनिधि 33 तारिक अनवर तथा 34 के मोहम्मद मुख्तार आलम,भावि मुख्य पार्षद प्रत्याशी आरज़ू रजा मौजूद रहे मौके पर उपस्थित तारिक अनवर उर्फ प्रवेज नाज़ ने SUCCESS COMPETITIVE CLASSES के निर्देशक और उनके पूरे टीम को आभार व्यक्त करते हुए

कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले ऐसे नवयुवक पर हमें गर्व है मैं SUCCESS COMPETITIVE CLASSES के सभी नवयुवक और संस्था की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस सम्बन्ध में SUCCESS COMPETITIVE CLASSES के निर्देशक ख्वाजा सलमान ने बताया कि हमारे क्षेत्र में हजारों छात्र -छात्राएं ऐसे हैं जो दसवीं की परीक्षा के बाद आगे की पढ़ाई आर्थिक तंगी से नहीं कर पाते हैं

इसी को देखते हुए हम सभी दोस्तों ने मिलकर यह कदम उठाया है ताकि हमारे क्षेत्र के छात्र छात्रा भी बेहतर प्रदर्शन करAMU,JAMIA,NAVIDAYA,CTET,D.El.Ed,SSC, RAILWAY जैसी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर एक मुकाम पर पहुंच सके।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *