कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में करोना टीकाकरण हेतु महाभियान कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें कि फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 4 में कोरोना से बचाव के लिए अब वंचित लाभुकों का फर्स्ट डोज सेकेंड डोज एवं बूस्टर डोज का सफल टीकाकरण एएनएम के द्वारा किया गया। वार्ड नंबर 7 फुलवरिया पंचायत में टीकाकरण कर रही है
एएनएम रौशन कुमारी ने बतायी कि कुल 60 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव हेतु मेरे द्वारा सफल टीकाकरण आशा अंजू कुमारी, रीता देवी, अनोखा कुमारी के सहयोग से वंचित लाभुकों के डोर टू डोर जाकर उन्हें टीकाकरण सत्र पर बुलाकर सफल टीकाकरण किया गया। वही वार्ड नंबर 4 फुलवरिया मिल टोला में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 51 पर एएनएम कंचन कुमारी के द्वारा कुल 71 वंचित लाभुकों के बीच सेकंड एवं बूस्टर डोज लगाकर आंगनवाड़ी सेविका इंदु कुमारी आशा रंजू कुमारी की सहयोग से जो लाभुक अब
तक कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण से वंचित थे उन्हें भी डोर टू डोर जाकर कोरोना टीकाकरण के लेने से होने वाले लाभ के विषय में बता कर जागरूक करती हुई टीकाकरण सत्र पर बुलाकर टीकाकरण किया गया ।वही इस महअभियान के तहत शंकर पासवान सूरज दास एवं अन्य लाभुको का टीकाकरण कोरोना गाइडलाइंस एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।