न्यूज नालंदा – पैला पोखर के समीप सुनैना नेत्रालय की हुई शुरुआत, जानें खासियत …..

गरीबों को नेत्र रोग के लिए पटना या फिर अन्य शहर का सहारा नहीं लेना पड़े इसी के उद्देश्य से रविवार को बिहार शरीफ के पैला पोखर कागजी मोहल्ला में सुनैना नेत्रालय की शुरुआत की गई।

न्यूज नालंदा – पैला पोखर के समीप सुनैना नेत्रालय की हुई शुरुआत, जानें खासियत …..

इस मौके पर उन्होंने नेत्रालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि हमारे जिले के लिए बहुत हर्ष की बात है । कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस तरह के नेत्रालय खुल रहे हैं । नेत्र रोग के लिए लोगों को पटना या फिर अन्य महानगरों का सहारा लेना पड़ता था ।

इस मौके पर नेत्रालय के संचालक डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हमारे यहां टॉपिकल फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन के साथ साथ रेटिना से संबंधित जैसे रेटिना का अलग होना, डायबिटिक संबंधी रेटिनोपैथी ,काला मोतियाबिंद, आंखों का तिरछापन व नाखूना का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाएगा । साथ बहुत जल्द सरकारी योजनाओं से जोड़कर गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी । सप्ताह में एक दिन एम्स दिल्ली के रेटीना विशेषज्ञ डॉ कुमार परमानंद यहां आकर लोगों का इलाज करेगें । इसके अलावा हर 15 दिन पर गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ।

मौके पर डॉक्टर विकास पांडेय ,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉक्टर खालिद, इंजीनियर राजेश रौशन, डॉ नेहा, डॉक्टर आयुषी ,शैलेंद्र कुमार चौधरी, डॉक्टर उमेश कुमार ,डॉक्टर प्रदीप कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

See also  विधायक ने कटाव निरोधक कार्य का लिया जायजा

Leave a Comment