न्यूज नालंदा – शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा , जानें कारण …. –

[


]

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के पास शनिवार को शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला की जान बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों देवघर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। दोनों दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। पति का आरोप है कि पत्नी का चाल-चलन खराब है। वह सड़क पर किसी से बात कर रही थी, इसी बात को लेकर पति उग्र हो गया और ई-रिक्शा पर से बाल खींचते हुए उतारकर पिटायी करने लगा । लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट रोका। कुछ लोगों ने पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना ले गयी जिसके बाद दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दी ।




11

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *