स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राजगीर को कचड़ा मुक्त बनाने हेतु आज 17 सितंबर 2022, सेवा दिवस से 02अक्टूबर 2022 गांधी जयंतीत तक स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर परिषद राजगीर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए अलग अलग क्रिया कलापो के द्वारा लोगो को संदेश दिया जाएगा । अपने शहर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।

उक्त बातें ब्रह्मकुंड परिसरमें नगर परिषद राजगिर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा ।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता के आभाव में गन्दगी के कारण तरह तरह की विमारिया फैल रही है आज डेंगू अपना पैर पाव पसार रहा है इसका रोकथाम के लिए जागरूकता एवम स्वच्छता दोनों जरूरी है। भैया अजित ने अपनी स्वच्छता गीतों के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया।वही सृजन के अरविन्द कुमार,रामसेवककुमार,सूरज,रौशन, दिनेश,विकाश, स्वीटी, ज्योति,राधा कुमारी,अंजली, सुनिल कुमारआदि कार्यकर्ताओ ने ब्रह्म कुंड परिसर क्षेत्रों में कूड़ा चुनकर स्वच्छता संदेश दिया ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *