T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

ऐसे बयां किया दर्द-

ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *