Tag: अपराध

  • मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा… जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में एक बार फिर मरीज की मौत पर हंगामा हुआ है। मरीज के परिवारवालों ने हंगामा किया । जिसकी वजह से डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर चले गए .. जिससे अन्य मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा ..

    क्या है पूरा मामला
    मामला पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल का है। जहां मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया । हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर वहां से चले गए। मरीज के परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया।

    किस मरीज की मौत
    दरअसल, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में 12 साल का गोल्डन कुमार भर्ती था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। गोल्डन कुमार पावापुरी ओपी के सांयडीह गांव के रहने वाले चिंटू कुमार का बेटा था ।

    इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    परिजनों का क्या है आरोप
    मरीज के दादा ज्ञान बहादुर प्रसाद ने अपने पोते की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम उनका पोता साइकिल से गिर गया था। जिससे उसकी कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वे लोग इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल में भर्ती कराया। देर रात बच्चे की हालत बिगड़ने लगी थी।

    लापरवाही का आरोप
    उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उनके पोते की तबीयत बिगड़ने लगी.. इस बात की जानकारी नर्स और दूसरे स्टाफ को दी गई.. इसके बावजूद किसी ने उस बच्चे की सुध नहीं ली और उल्टे डांट फटकार कर परिजनों को वहां भगा दिया। जिसकी बाद आज बच्चे की मौत हो गई ।

    ठप्प हो गई ओपीडी सेवा
    मरीज के परिजनों का कहना है कि रात कोई भी सीनियर डॉक्टर अस्पताल में उपस्थित नहीं थे। उनका कहना है कि अगर सीनियर डॉक्टर ने सुध ली होती तो उसकी जान बच जाती.. मरीज की मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और अधीक्षक के चेंबर में घुसकर कहासुनी करने लगे।

    रणक्षेत्र में बदल गया अस्पताल
    मेडिकल सुपरीडेंटट के साथ बदसलूकी की बात जैसे ही जूनियर डॉक्टरों को मिली.. वे लोग उग्र हो गए.. वे लोग भी मरीज के परिजनों से उलझ गए .. इस दौरान आक्रोशित डॉक्टर ने जिस कार में बच्चे का शव रखा था, उसके शीशे तोड़ डाले। इसके बाद परिजन वहां से भाग खड़े हुए।

    मेडिकल सुपरिडेंटेड की सफाई
    करीब 3 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही। इसके कारण अन्य मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।इस मामले में अधीक्षक का कहना है कि दोषी परिजनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सीनियर डॉक्टर के नहीं रहने की बात बेबुनियाद बताया ।

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • बिहार शरीफ में लुटेरों ने एक शख्स को मारी गोली… आधी रात को मेन गेट का ताला काट रहे थे बदमाश

    बिहारशरीफ में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है.. जगह-जगह खूबसूरत पंडाल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में लोग पंडालों के चक्कर भी लगा रहे हैं। दुर्गा पूजा के मौके पर हर साल की तरह नालंदा पुलिस इस बार भी अलर्ट मोड में रहने का दावा कर रही है । नालंदा पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करने का दम भरती है । लेकिन ये खबर पुलिस के दावों की पोल खोलकर रख दी है ।

    बदमाशों ने मारी गोली
    बिहारशरीफ में बीती रात लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए । उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    किसे मारी गोली
    मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र का है। जहां बोकारो ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। राजू पांडे यहां नाइट गार्ड का काम करते हैं । वे रात में बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में ही सोते हैं । वे मुरारपुर के रहने वाले हैं ।

    बीती रात को क्या हुआ
    दरअसल, आधी रात को बाइक सवार कुछ लुटेरे बोकारो ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पहुंचे। जहां वे मेन गेट का ताला काटते हैं । फिर बोकारो ट्रांसपोर्ट के दफ्तर के अंदर घुस जाते हैं । लुटेरे इधर उधर से सामान उठाने लगते हैं । खटपट की आवाज हुई तो बुजुर्ग की नींद खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।

    बदमाशों ने मारी गोली
    गार्ड राजू पांडे ने जैसे ही शोर मचाना शुरू किया । वैसे ही बदमाशों ने गोली चला दी,जो गार्ड राजू पांडे के बाएं हाथ में जा लगी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल गार्ड को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया

    CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
    वहीं, लहेरी थाना पुलिस अब इलाके के CCTV फुटेज को खंगाल रही है । लहेरी थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

    Previous article सरकारी कर्मचारियों पर CM नीतीश सख्त.. जारी किया बड़ा आदेश







  • नालंदा में दिनदहाड़े गोली मारकर लूट.. बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

    नालंदा में अपराध की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कहीं हत्या हो रही है तो कहीं लूट की वारदात. ऐसा लग रहा है कि नालंदा पुलिस ने अपराधियों के सामने सरेंडर कर दिया है ।

    क्या है मामला
    ताजा वाक्या नालंदा जिला के इस्लामपुर की है। बताया जा रहा है कि CSP संचालक गुड्डू कुमार इस्लामपुर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य ब्रांच से पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर मदारगंज जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने हरसिंगरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक की मोटरसाइकिल रुकवा दिया और लूटपाट करने लगा। विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी।

    3 लाख की लूट
    CSP संचालक को गोली मारकर 3 लाख रुपए लुटकर बदमाश फरार हो गए। गोली सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार के जांघ में लगी है । उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सीएसपी संचालक खुदागंज थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का रहने वाला है ।

    5 दिन में दूसरी वारदात
    पांच दिन के भीतर सीएसपी संचालक से लूट की नालंदा में ये दूसरी घटना है । इससे पहले 7 सितंबर को इस्लामपुर के चौरमा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर सीएसपी संचालिका से 2 लाख 53 हजार रुपए नकद छीन लिए थे। साथ में लैपटॉप,मोबाइल और क्रेडिट कार्ड की लूट ली थी। विरोध करने पर सीएसपी संचालिका और उसके पति के साथ मारपीट भी गई थी। पीड़ित संचालिका सुरुचि कुमारी टई गांव की रहने वाली है और वो अपने पत्ति विक्की कुमार के साथ स्कूटी से मैरा खुर्द गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी सेंटर जा रही थी।

    पुलिस गश्ती पर सवाल
    हफ्ते भर के भीतर दो वारदात से सीएसपी संचालकों में डर है। साथ ही स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहे हैं । हालांकि हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी ते मुताबिक जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात के पीछे पहुंचाया जाएगा।

    Previous article बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए







  • बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए

    बिहारशरीफ में छात्रा ने की खुदकुशी.. ब्लैकमेल कर रहे थे दो लड़के.. सुसाइड नोट में क्या लिखा.. जानिए | Nalanda Live



  • दर्दनाक हादसा, ऑटो पर पलटा बालू से लदा ट्रक.. 5 की मौत, कई घायल

    कहा जाता है ना कि मौत को आना होता है तो किसी बहाने से आ जाती है। जन्मदिन का मौका हो और पूरा परिवार
    जन्मदिन मनाने के लिए मंदिर जा रहा हो और रास्ते में मौत आ जाए तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है । जिसमें
    5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

    कैसे हुआ हादसा
    बताया जा रहा है कि सुजीत नाम के एक बच्चे का जन्मदिन था। सारा परिवार शिवचर्चा कराने के लिए ऑटो से देवी मंदिर जा रहा था। सारे लोग मंदिर के पास पहुंच गए थे। ऑटो वाले ने बोला अभी बैठे रहो पहले ऑटो को मोड़ लेते हैं। तब तक पीछे से एक तेज रफ्तार बालू से लदा ट्रक आ रहा था। इस बीच बाइक सवार बीच में आ गया। जिसे बचाने के चक्कर बालू से लदा ट्रक ऑटो पर पलट गया। फिर क्या था चीख पुकार मच गई

    कहां हुआ हादसा
    हादसा मोतिहारी जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके NH 28 पर बैरिया में देवी मंदिर के पास हुआ है । मृतकों में आठ साल का बच्चा भी शामिल है । जिसका जन्मदिन था । इसके अलावा तीन चार महिलाएं हेमंती देवी (50), किरण देवी (37), रेखा देवी (50) और उमा देवी (52) शामिल हैं।

    क्रेन की मदद से निकाला
    हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोग की मदद से राहत बचाव में जुट गई। ट्रक के नीचे फंसे ऑटो में से लोगों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ऑटो से ट्रक को हटाया गया।

    अस्पताल में भर्ती कराया
    सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पांच लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । बाकी पांच लोगों की हालत गंभीर है उनका इलाज चल रहा है। घायलों में तीन महिला और एक युवक के अलावा ऑटो का ड्राइवर भी शामिल है

     

  • नालंदा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र आपस में भिड़े.. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

    नालंदा में मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र आपस में भिड़ गए। हालात ये हो गई कि पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे । लेकिन तब भी मामला शांत नहीं हुआ। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ।

    नकल से रोकने पर बवाल
    पावापुरी मेडिकल कॉलेज के MBBS के छात्रों की परीक्षा चल रही है । MBBS के छात्रों का सेंटर चंडी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में था । बताया जा रहा है कि जब मेडिकल के छात्रों को नकल करने से रोका गया तो वे वीक्षक से ही भीड़ गए।

    शिक्षक के बचाव में उतरे छात्र
    जैसे ही इस बात की सूचना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को मिली कि उनके शिक्षकों के साथ मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बदतमीजी की है। मामले ने तूल पकड़ लिया। मौके पर काफी संख्या में कॉलेज कैम्पस में इंजीनियरिंग छात्र जुट गए।

    हो गई भिड़ंत
    जैसे ही मेडिकल के छात्रों की परीक्षा समाप्त हुई। वैसे ही मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र दोनों आपस मे भीड़ गए। जिससे चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से हाथापाई और गाली गलौच शुरू हो गई । देखते देखते कॉलेज कैम्पस में भगदड़ मच गई।

    आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
    हंगामा की सूचना मिलते ही चंडी के प्रखंड पदाधिकारी और थानाध्यक्ष अभय कुमार पुलिस दलबल के साथ कॉलेज कैंपस पहुंचे। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे । बीडीओ के द्वारा बार बार माइकिंग कर मेडिकल छात्रों को कैंपस खाली करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा था। लेकिन छात्र कैम्पस में ही अड़े रहे।

    पुलिस की तैनाती के बाद हटे
    इसके बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। तब जाकर मेडिकल के छात्रों ने कैम्पस को खाली किया। हालांकि अब माहौल को शांत बताया जा रहा है ।

  • नालंदा में एक साथ मिली दो सगी बहनों की लाश.. रानी और लवली का शव मिलने से हड़कंप

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर नालंदा से आ रही है । जहां दो सगी बहनों की लाश एक साथ मिली है । दोनों बहनों की लाश मिलने की खबर जंगल की आग की तरह आसपास के लोगों में फैल गई । एक साथ दो-दो बेटियों की लाश मिलने से गांव में मातम पसरा हुआ है ।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के नगरनौसा थाना इलाके की है । जहां के मोइमपुर में दो बहनों की एक साथ लाश मिली है। दोनों मृतक बहनों की पहचान 14 साल की रानी कुमारी और 12 साल की लवली कुमारी के तौर पर हुई है। दोनों का शव गांव के पास स्थित पंचखुरवा खंधा में मिला है ।

    इसे भी पढ़िए-खाकी हुई दागदार, कॉलगर्ल को नहीं मिला पैसा तो SP साहब का मोबाइल ही ले लिया.. जानिए पूरा मामला

    गांव में मातम पसरा
    रानी और लवली की लाश मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है । दोनों लड़की के पिता का नाम रामसुचित यादव है। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत की खबर वहां से गुजरने वाले राहगीरों से मिली है । जब दोनों की लाश पंचखुरवा खंधा में स्थित पईन में दोनों का उपलाया हुआ शव देखा।मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया ।

    इसे भी पढ़िए-नालंदा में कई थानेदारों पर गिरी हाईकोर्ट की गाज.. SP ने किया सस्पेंड

    दोनों की मौत.. हत्या या हादसा ?
    दोनों लड़कियों की मौत को हादसा बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि कर्मा पूजा के लिए दोनों बहनें झाड़ और मिट्टी लाने गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ होगा। कहा जा रहा है कि पईन के किनारे झाड़ था। झाड़ निकालते वक्त दोनों गहरे पानी में गिर गई और दोनों की मौत हो गई । इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस भी प्रथम दृष्टया पईन में डूबने से मौत को ही कारण बता रही है ।

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।