Tag: अपराध

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • नालंदा में गोलियों से किया युवक को छलनी.. बोलेरो भी छीना.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में हत्या के बाद लूट की बड़ी वारदात सामने आई है । जब लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। साथ ही युवक का बोलेरो कार भी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

    कहां हुई वारदात
    हत्या के बाद लूट की वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के पास हुई है । जहां लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और बोलेरो छीनकर फरार हो गए।

    गोलियों से छलनी किया
    स्थानीय लोगों की मानें तो उनलोगों को 9 गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि मृतक युवक को चार गोली लगी थी। जिसमें तीन गोली युवक के सिर में मारी गई थी और एक गोली पेट में मारी गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने काफी करीब से युवक को गोली मारी है ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान 28 साल के मनीष कुमार के तौर पर हुई है । जो परवलपुर थाना के जोगिया गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राजेश प्रसाद है ।

    इसे पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    परिजनों का आरोप
    मृतक की दादी सुखिया देवी का कहना है कि बुधवार की शाम किसी ने उनके पोते को फोन कर बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि बदमाशों ने पोते का बोलेरो भी लेकर फरार हो गया है।

    इसे पढ़िए-नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार…. 2 और की तलाश

    पुलिस का क्या है कहना
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने नालंदा लाइव को बताया कि कृष्णा बिगहा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी । मृतक की पहचान परबलपुर थाना इलाके के जोगिया गांव निवासी के रूप की गई है । युवक को चार गोली मार कर हत्या की है । हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। युवक प्राइवेट वाहन चलाता था। परिजन हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस जांच कर रही है जल्दी खुलासा होगा।

  • बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां तीन इलाकों में एक साथ NIA की टीम ने छापेमारी की है । जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश में NIA की टीम यहां आई थी। जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल का काम करती है।

    कहां कहां रेड
    NIA की टीम अचानक बिहारशरीफ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के तीन मोहल्लों में छापेमारी की। NIA की करीब 5 घंटे तक छापेमारी की । सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, बिहार थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में NIA की टीम ने छापेमारी की ।

    इसे पढ़िए-नालंदा में 8 शिक्षक परीक्षा में फेल.. बच्चों कैसे करा पाएंगे पास..  जानिए कौन कौन ?

    किसके किसके घर की तलाशी
    NIA की टीम ने तीन लोगों के घरों की तलाशी और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जिन तीन लोगों के घरों में छापेमारी हुई है उसमें सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज, बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज शामिल हैं।

    इसे पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    क्यों हुई छापेमारी
    दरअसल, सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज,कटरापर नदीपर मोड़ के रहने वाले मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज तीनों SDPI संगठन से जुड़े हैं । इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है । दरअसल, इनका नाम पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में भी आया था। जिसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला दरिंदा.. लड़कियों को जाल में फंसाता था .. लोगों ने जमकर धोया

    छापेमारी में क्या मिला
    NIA के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA को कई दस्तावेज मिले हैं। लेकिन तीनों में से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    नालंदा का नाम बदनाम
    आतंकी गतिवधियों में नालंदा का नाम पहली बार आया है । इससे पहले सीमांचल, दरभंगा और पटना जिले के मुस्लिम इलाकों का नाम आता रहा है। लेकिन नालंदा जिला का नाम अछूता रहा था। लेकिन पहली बार नालंदा में NIA की रेड पड़ी है।

  • रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर एक युवक की लाश मिली है। सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की खबर आस-पास के गांव में जंगल की आग की तरह फैली। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नालंदा पुलिस को दी ।

    कहां मिली लाश ?
    बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर पावापुरी हॉल्ट के पास एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में मिली है। धड़ से सिर अलग है। बताया जा रहा है कि जब लोग खेतों में काम के लिए घरों से निकले तो किसी की नजर युवक की लाश पर पड़ी। जिसकी सूचना बिहार शरीफ रेल जीआरपी और स्थानीय दीपनगर थाना पुलिस को दी गई।

    इसे पढ़िए- लालू यादव का सबसे बड़ा राज़दार गिरफ्तार.. बढ़ेगी तेजस्वी, राबड़ी और मीसा की मुश्किलें.. जानिए क्यों

    मृतक की पहचान हुई
    युवक की लाश क्षत विक्षत अवस्था में थी ऐसे में शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था। हालांकि बाद में शव की पहचान कर ली गई । मृतक का नाम मुरारी कुमार है और वो दीपनगर थाना क्षेत्र के गुलनी गांव के रहने वाले नंदू महतो का बेटा था।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला हवस का पुजारी.. लड़कों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

    बिहाशरीफ में रहता था
    मुरारी कुमार बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के मेहरपर मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता था। बताया जा रहा है कि वो कंचनपुर में मोबाइल की दुकान चलाता था।

    रोजाना कंचनपुर जाता था
    परिवारवालों के मुताबिक मुरारी रोजाना बिहार शरीफ से सुबह सुबह कंचनपुर जाता था। जहां दिन भर मोबाइल दुकान पर काम करने के बाद शाम में लौटकर बिहारशरीफ आ जाता था. लेकिन मंगलवार की शाम से वो अपने कमरे पर नहीं लौटा।

    मौत पर सस्पेंस बरकरार
    मुरारी की मौत कैसे हुई है। इस पर सस्पेंस बरकरार है । कोई इसे हत्या बता रहा है, तो कोई इसे हादसा करार दे रहा है। तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक ने खुदकुशी की है ।

    पुलिस का क्या है कहना
    दीपनगर के थानाध्यक्ष मो.मुस्ताक ने नालंदा लाइव से बातचीत में कहा कि परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है । ये सुसाइड है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। लेकिन शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है

  • नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार.. फैक्टरी मालिक को लूटा था.. 2 और की तलाश

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे लूट का सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों ने नालंदा के एक उद्योगपति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस को लुटेरों की तलाश थी।

    क्या है मामला

    दरअसल, 7 जुलाई को राजगीर में सर्फ कारखाना के मालिक से लूटपाट की वारदात हुई थी। चार बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर फैक्टरी मालिक से 2 लाख रुपए नकद और लैपटॉप लूट लिए थे। लूटपाट की ये वारदात गिरियक रोड में डाक बाबा पुल के पास हुआ था। वारदात के बाद नई पोखर के रहने वाले कुणाल कुमार ने राजगीर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत; पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    SIT ने लुटेरों को पकड़ा
    मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने जांच के लिए SIT का गठन किया । जिसके बाद SIT की टीम लगातार इस केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी। पुलिस ने पहले मोबाइल से लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश की । लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ रहने की वजह से ज्यादा सफलता नहीं मिली ।

    18 दिन बाद मिली कामयाबी
    राजगीर पुलिस लगातार इस केस पर काम कर रही थी। ऐसे में पुलिस को स्थानीय सूत्रों से वारदात के बारे में क्लू मिला। जिसके बाद राजगीर पुलिस ने छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि दो लुटेरे अब भी फरार हैं । जिसकी तलाश की जा रही है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    सूचना के आधार पर नालंदा पुलिस ने राजगीर में बजाज शोरूम के पास छापेमारी की । जहां से दो आरोपी पकड़े गए। जिसमें एक का नाम जितेंद्र कुमार है जो दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव के रहने वाले रंजीत केवट का बेटा है। जबकि दूसरे का नाम कुंदन कुमार है । जो बिहार थाना के पहाड़पुरा के रहने वाले भोला राम का बेटा है।

    क्या क्या बरामद
    पुलिस ने आरोपियों के पास से 90 हजार रुपए, दो मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है । साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी दल में राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार के अलावा राजगीर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार, ज्ञानरंजन, डीआईयू की टीम और राजगीर थाना की पुलिस टीम शामिल थी

  • बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत… पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    बिहारशरीफ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जा रहा था और हेलमेट पहनने की जगह बाइक में लटका हुआ था। माना जा रहा है कि अगर वो हेलमेट पहने रहता तो शायद जान बच जाती।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के मामू भगिना के पास NH 20 पर हुआ है। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी बाइक से बाईपास होते हुए बिहार शरीफ बाजार जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान सोहडीह गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। 30 साल का दिनेश बिहार शरीफ के सलेमपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था।

    जांच में जुटी पुलिस
    हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास पर जाम लग गया । हालांकि पुलिस ने जाम को हटवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और उस वाहन की तलाश करने की कोशिश कर रही है । जिससे दिनेश की बाइक को टक्कर लगी थी।

  • पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी देर रात बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके के पास से शराब की बोतल,ग्लास,चखना और सिगरेट जब्त किया है । तीनों शराब के नशे में धुत्त थे।

    क्या है मामला
    मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना की है। तीनों आरोपी कांटी फैक्ट्री रोड पर एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

    इसे भी पढ़िए- हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    बोतल फेंककर भागने लगे आरोपी
    पत्रकारनगर के थानाप्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसे ही आरोपियों के पास पहुंची। वैसे ही तीनों आरोपी बोतल फेंककर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को धर-दबोचा। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने रिश्वत की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन कौन गिरफ्तार
    पटना पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नालंदा का प्रॉपर्टी डीलर है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर रौशन कुमार है और वो कतरीसराय थाना के पलटपुरा का रहने वाला है । जबकि अन्य दो आरोपियों में आलोक कुमार मालसलामी थाना के सिमलीचक नूरी का रहने वाला है। जबकि तीसरे का नाम नंदा कुमार है जो अगमकुआं का रहने वाला है । पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।