Tag: खास खबरें

  • जीजाजी के चक्कर में बुरे फंसे तेजप्रताप यादव.. विपक्ष ने बुरी तरह से घेरा.. जानिए पूरा मामला

    जीजाजी के चक्कर में बुरे फंसे तेजप्रताप यादव.. विपक्ष ने बुरी तरह से घेरा.. जानिए पूरा मामला | Nalanda Live



  • BPSC ने PT परीक्षा के लिए बदला नियम.. 2 दिन होगी परीक्षा.. जानिए कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट

    सिविल सेवा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए बड़ी ख़बर है । बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियम में बड़ा बदलाव किया है । अब एक दिन नहीं बल्कि दो दिन होगी प्रारंभिक की परीक्षा

    जानिए कब होगी परीक्षा
    बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इस बार प्रारंभिक परीक्षा दो दिन होगी। यानि बीपीएससी पीटी की परीक्षा इस बार 20 सितंबर और 22 सितंबर को आयोजित होगी।

    क्यों लिया फैसला
    बिहार लोकसेवा आयोग का कहना है कि दो दिन परीक्षा इसलिए ली जाएगी क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है।

    कैसे बनेगा मेरिट लिस्ट
    खास बात ये है कि इस बार मेरिट लिस्ट पहले की तरह नहीं बनेगा। जैसे पहले होता था कि कट ऑफ 100 या 102 जाता है। अब पीटी परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे। ठीक वैसे ही जैसे IIT और IIM की परीक्षा मंे होता है ।यानि दोनों दिन जो अभ्यर्थी परीक्षा देंगे उनके परसेंटाइल के अनुसार रिजल्ट दिया जाएगा।

    और क्या क्या नियम बदले
    परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री एक घंटे पहले तक दी जाएगी। इसके बाद आने वालों को निराश होना पड़ेगा। प्रश्न पत्र ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रश्न पत्रों के सील परीक्षा हाल में खोले जाएंगे। परीक्षार्थियों के सामने ही ओएमआर शीट सील किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे।

    हुआ था पेपर लीक
    आपको बता दें कि 8 मई को बीपीएससी 67 वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था और जिसके बाद सभी सेंटरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की टीम जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है।

  • कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मारने के पलटी खाकर खाई में जा गिरी।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बायपास में तुंगी गांव के पास हुआ। जहां मारुति कार और दो मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई । जबकि 2 लोग जख्मी हो गए।

    कैसे हुआ हादसा
    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति कार सड़क पर पलट गई। कार से टक्कर के बाद बाइक सवार युवक करीब 20 फीट दूर जाकर खेत मे जा गिरा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।घायल महेंद्र पंडित ने बताया की वो अपने नाती के साथ नवादा से अपनी बेटी के घर शेरपुर जा रहे थे। तभी तुंगी मोड़ के समीप ये हादसा हो गया।हादसा इतना जबरदस्त था कि मारुति कई बार सड़क पर पलटी खा गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोड़धोबा पुल पर बने ब्रेकर के पास 2 मोटरसाइकिल सवारों ने बाइक धीरे करने के लिए ब्रेक मारा। तभी पीछे से आ रही कार उन्हें टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई।जिसमें 2 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई

    मृतकों की पहचान हुई
    मृतकों की पहचान नवादा जिला के रोह के रहने वाले अभिमन्यु साव और दीपनगर थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव के रहने वाले मोनू कुमार और विक्रम कुमार के रूप में हुई है ।

    घायलों की पहचान हुई
    घायल दोनों युवकों की भी पहचान हो गई है । जिसमें एक नाम महेंद्र पंडित है जो नवादा जिला के पटेल नगर का रहने वाला है । जबकि दूसरे का नाम प्रेम कुमार है जो अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का रहने वाला है ।

    बिहारशरीफ स्टेशन से लौट रहे थे
    मृतक मोनू और विक्रम दोनों नल जल योजना में पाइप बिछाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि दोनों अपना काम निपटा कर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की ओर से घर लौट रहा था। तभी ये हादसा हो गया।

  • नीतीश ने कर दिया खेल.. पहले इस्तीफा, फिर सरकार गठन का दावा

    बिहार में JDU और BJP के बीच तलाक हो गया है । CM नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया । साथ ही शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। उनके पास कुल 164 विधायकों का समर्थन है ।

    तेजस्वी ने रिसीव किया
    नीतीश कुमार राजभवन से सीधे राबड़ी देवी आवास पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव उन्हें रिसीव करने बाहर तक आए। राबड़ी के घर पर आरजेडी, कांग्रेस और माले के विधायक मौजूद थे। जहां नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुना गया।

    दूसरी बार राजभवन पहुंचे
    महागठबंधन का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार दोबारा राजभवन पहुंचे। इस बार उनके साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी साथ में थे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस बार 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। पहली बार नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी। लेकिन जीतन राम मांझी भी नीतीश के साथ आ गए। उसके पास 4 विधायक हैं।

    बीजेपी की इमरजेंसी बैठक
    बिहार के सियासी उठापटक के बीच बीजेपी ने कोर ग्रुप की आपात बैठक बुलाई है।जिसमें मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा होगी । आपको बता दें कि बीजेपी और जेडीयू में साल 2020 में गठबंधन बना था।

    तेजस्वी बनेंगे डिप्टी CM
    तेजस्वी यादव को एक बार फिर बिहार का डिप्टी CM बनाया जाएगा। जबकि स्पीकर की कुर्सी कांग्रेस को जाएगी । कांग्रेस कह चुकी है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सब कुछ तय हो गया है।

  • BPSC में नालंदा के अंकित कुमार को दूसरा स्थान( 2nd TOPPER IN BPSC).. जानिए कौन हैं अंकित

    बिहार लोकसेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त सिविल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें नालंदा जिला के अंकित कुमार को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। खास बात ये है कि अंकित किसान का बेटा है। उसके पिता जी गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। जब वे छोटे थे तब ही माता जी का निधन हो गया था।

    DSP बनेंगे अंकित
    अंकित कुमार ने 66वीं BPSC की परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर डीएसपी बने हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद परिवारमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव में भी खुशी का माहौल है । हर कोई घर आकर उनके पिता को बधाई दे रहा है ।

    बचपन गांव में बीता
    BPSC सेकंड रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा जिला के रहने वाले हैं। उनका पैतृक गांव अस्थावां थाना क्षेत्र का अकबरपुर है। उनके पिता का नाम उदय शंकर प्रसाद है। पिताजी संपन्न किसान हैं। अंकित का बचपन गांव में ही बीता। किसान परिवार से आने के बावजूद पढ़ाई को लेकर उनपर कभी दबाव नहीं था।

    गांव में खुशी का माहौल
    बेटे के डीएसपी बनने की खबर मिलने के बाद पिता उदय शंकर प्रसाद काफी खुश हैं। पैतृक गांव अकबरपुर में खुशी का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। रिजल्ट आते ही पूरे गांव में जश्न मनने लगा। हालांकि, अंकित अभी दिल्ली में हैं।

    नालंदा लाइव से क्या कहा
    नालंदा लाइव से बातचीत में अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय घरवालों, दोस्तों और शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर घरवालों ने पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है। सभी ने मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई । जिसकी वजह से उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है ।

    मां की निधन के बाद पिता ने संभाला
    अंकित की माता जी का साल 2002 में ही निधन हो गया था। यानि 22 साल पहले अंकित के सिर से माता का आंचल छीन गया था। उनकी बीमारी की वजह से उनकी मां पुष्पा सिन्हा का निधन हो गय था । इसके बाद पिता और बहनों ने अंकित को संभाला।

    बचपन से पढ़ने में तेज थे
    अंकित का बचपन पैतृक गांव अकबरपुर में ही बीता है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहार शरीफ में की । हालांकि दसवीं की परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से पास की। इसके बाद उनका चयन में आईआईटी में हुआ। उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

    लक्ष्य IAS बनना
    नालंदा लाइव ने जब अंकित से पूछा कि क्या उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है । तब उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यूपीएससी क्रैक करना है और वो भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस बनना चाहते हैं । फिलहाल, दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं।

    सभी भाई बहन भी सफल
    अंकित चार भाई-बहन हैं। जिसमें अंकित सबसे छोटे हैं। अंकित के बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जबकि एक बहन बिहार सरकार में वेटनरी ऑफिसर हैं। जबकि दूसरी बहन हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रही है।
    रहते हुए पास की है। वहीं, ग्रेजुएशन आईआईटी गुवाहाटी से किया है।

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • नालंदा में ट्रेन हादसा.. 4 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । नालंदा जिला में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ट्रेन भी सेवा प्रभावित हुई है ।

    4 बोगी पटरी से उतरी
    हादसा इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एकंगरसराय स्टेशन के पास हुआ है। जहां मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई है । जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।

    रेल यातायात प्रभावित
    मालगाड़ी की 4 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से फतुहां-इस्लामपुर रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी बेपटरी क्यों हुई इसकी कारणों का अब तक पता नहीं चला है

    कोयला लदी थी
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा था और ये नटेसर की ओर से कोयला लेकर फतुहां की ओर जा रही थी। तभी एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चार डिब्बे डिरेल हो गए।

    Previous article अजब बिहार में गजब का खेल.. 100 नंबर के पेपर में 151 अंक, ज़ीरो अंक वाला भी पास.. जानिए मामला







  • JEE पास युवक निकला बड़ा फ्रॉड.. नालंदा का युवक पटना में गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    तेलंगाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। तेलंगाना पुलिस ने पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक नालंदा जिला का रहने वाला है और वो JEE की परीक्षा पास कर चुका है।

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 33 लाख रुपये नकद, एक हीरे का हार, तीन हीरे की अंगूठी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए इक्ट्ठा किया है ।

    दरअसल, मामला तेलंगाना के साइबराबाद का है । जहां के एक व्यक्ति को कंपनी का डीलरशिप देने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी की गई। इसे लेकर 16 जुलाई को तेलंगाना पुलिस में केस दर्ज किया गया।

    इसे पढ़िए-सदर अस्पताल में अचानक छापेमारी.. ड्यूटी से गायब मिले सुरक्षाकर्मी.. जानिए पूरा मामला

    पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो नालंदा जिला के कतरीसराय थाना के गंगापुर का रहने वाला है । उसका नाम आकाश है। बताय जा रहा है कि आकाश ने जेईई परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन पैसे की तंगी के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सका था. इसी दौरान साल 2021 में उसकी मुलाकात एक साइबर अपराधी से मुलाकात हुई. इसके बाद वह ठगी गिरोह का सदस्य बन गया. यह गिरोह हैदराबाद से ऑपरेट होता था.

    इसे पढ़िए-बिहार की बेटियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. जानिए तोहफे में क्या दिया ?

    तेलंगाना पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के निशाने पर वे लोग होते थे, जो किसी कंपनी की डीलरशिप, एजेंसी और फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. साइबर ठगी के जरिए इन आरोपियों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं. मामले को लेकर फिलहाल नालंदा पुलिस भी बारिकी से जांच-पड़ताल कर रही है.पिछले एक साल में अपने साथियों के साथ मिलकर वो 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

    इसे पढ़िए-महिला समेत 5 लोगों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.. जानिए क्यों ?

    आकाश के पकड़े जाने का सीधा कनेक्शन तेलंगाना से जुड़ा है। इसने अपनी टीम के साथ मिलकर तेलंगाना में साइबराबाद के निजामपेट के रहने वाले 40 साल के विलुका विजय कुमार के साथ बड़ी ठगी की थी। लग्जरी गाड़ी बेचने वाली कंपनी KIA के डीलरशीप, NOC, रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में तेलंगाना में साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने 16 जुलाई को FIR दर्ज किया था।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • अगर बिहार में आज लोकसभा चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.. जानिए सर्वे में क्या है ?

    अगर बिहार में आज लोकसभा चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी.. जानिए सर्वे में क्या है ? | Nalanda Live