Tag: खास खबरें

  • RJD विधायक दोषी करार.. अदालत ने सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया.. जानिए पूरा मामला

    आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को अदालत से बड़ा झटका लगा है । कोर्ट ने नवादा के रजौली विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

    किस मामले में सजा
    नवादा की एमपी एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रकाशवीर को दोषी करार दिया है। अदालत ने रजौली के आरजेडी विधायक प्रकाशवीर को छह महीने की सजा और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

    क्या है मामला
    मामला साल 2005 के विधानसभा चुनाव का है । बताया जा रहा है कि उस समय प्रकाशवीर लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर रजौली विधान सभा के उम्मीदवार थे। चुनाव प्रचार के क्रम में 5 अक्टूबर 2005 को तत्कालीन रजौली थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने पाया कि प्रकाशवीर ने रजौली थाना मोड़ और गोलाई मोड़ के समीप बिजली के खम्भे और एनएच 31 पर पीपल के पेड़ पर काफी संख्या में बैनर और पोस्टर लगवाए हुए थे। जिसमें प्रकाशवीर को अभियुक्त बनाया गया था।

    17 साल बाद सजा
    17 साल तक मुकदमा चलने के बाद अब आरजेडी विधायक प्रकाशवीर दोषी करार दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने अदालत में गवाहों के बयान के आधार पर विधायक प्रकाशवीर को बिहार सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1985 की धारा 3 (1) के तहत दोषी करार देते हुए छह माह का कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

    बेल पर रिहा
    हालांकि एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा मिलने के बाद अपीलीय बेल बांड पर उन्हें रिहा भी कर दिया । अब वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। अगर हाईकोर्ट से भी सजा बरकरार रहती है तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

  • बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    इस वक्त एक बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है । जहां तीन इलाकों में एक साथ NIA की टीम ने छापेमारी की है । जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है । बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश में NIA की टीम यहां आई थी। जो आतंकियों के लिए स्लीपर सेल का काम करती है।

    कहां कहां रेड
    NIA की टीम अचानक बिहारशरीफ पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से शहर के तीन मोहल्लों में छापेमारी की। NIA की करीब 5 घंटे तक छापेमारी की । सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला, बिहार थाना क्षेत्र के कटरा पर और गढ़पर मोहल्ले में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में NIA की टीम ने छापेमारी की ।

    इसे पढ़िए-नालंदा में 8 शिक्षक परीक्षा में फेल.. बच्चों कैसे करा पाएंगे पास..  जानिए कौन कौन ?

    किसके किसके घर की तलाशी
    NIA की टीम ने तीन लोगों के घरों की तलाशी और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। जिन तीन लोगों के घरों में छापेमारी हुई है उसमें सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज, बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर नदीपर मोड़ के मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज शामिल हैं।

    इसे पढ़िए-सावधान.. नालंदा पहुंचा भयंकर बीमारी मंकीपॉक्स.. जानिए, कहां मिला संदिग्ध मरीज

    क्यों हुई छापेमारी
    दरअसल, सोहसराय के महुआ टोला के रहने वाले मो. फैज,कटरापर नदीपर मोड़ के रहने वाले मो. असगर अली और गढ़पर के लाल बाबू उर्फ़ मो. सिराज तीनों SDPI संगठन से जुड़े हैं । इन तीनों पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है । दरअसल, इनका नाम पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल में भी आया था। जिसकी जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में टीचर निकला दरिंदा.. लड़कियों को जाल में फंसाता था .. लोगों ने जमकर धोया

    छापेमारी में क्या मिला
    NIA के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में तीनों ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA को कई दस्तावेज मिले हैं। लेकिन तीनों में से किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    नालंदा का नाम बदनाम
    आतंकी गतिवधियों में नालंदा का नाम पहली बार आया है । इससे पहले सीमांचल, दरभंगा और पटना जिले के मुस्लिम इलाकों का नाम आता रहा है। लेकिन नालंदा जिला का नाम अछूता रहा था। लेकिन पहली बार नालंदा में NIA की रेड पड़ी है।

  • बहुत बड़ी मुश्किल में लालू परिवार.. लालू के सबसे करीबी को CBI ने किया गिरफ्तार

    आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। क्योंकि, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है । सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है । ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है ।

    भोला यादव गिरफ्तार
    लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि सीबीआई ने उन्हें आज सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया है । भोला यादव की गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले में हुई है । उनपर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है ।

    चार ठिकानों पर छापेमारी
    सीबीआई की टीम बिहार में चार जगहों पर एक साथ छापेमारी भी कर रही है । जिसमें पटना, दरभंगा, गोपालगंज शामिल है । बताया जा रहा है कि दरभंगा में भोला यादव के आवास पर छापेमारी की जा रही है ।

    कौन है भोला यादव
    भोला यादव लालू परिवार के सबसे करीबी हैं। ये लालू यादव के साथ साये की तरह रहते हैं । लालू यादव जब रेलमंत्री थे तब भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि नौकरी के बदले घोटाले का कथित मास्टरमाइंड भोला यादव ही है ।

    क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला
    दरअसल, ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे । आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है । जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव पर केस दर्ज किया गया है । अब इस मामले में सीबीआई द्वारा ये पहली गिरफ्तारी है.

  • बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत… पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    बिहारशरीफ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जा रहा था और हेलमेट पहनने की जगह बाइक में लटका हुआ था। माना जा रहा है कि अगर वो हेलमेट पहने रहता तो शायद जान बच जाती।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के मामू भगिना के पास NH 20 पर हुआ है। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी बाइक से बाईपास होते हुए बिहार शरीफ बाजार जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान सोहडीह गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। 30 साल का दिनेश बिहार शरीफ के सलेमपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था।

    जांच में जुटी पुलिस
    हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास पर जाम लग गया । हालांकि पुलिस ने जाम को हटवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और उस वाहन की तलाश करने की कोशिश कर रही है । जिससे दिनेश की बाइक को टक्कर लगी थी।

  • दो बसों में भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत, 18 घायल.. पीएम मोदी ने जताया दुख

    सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.. जी हां ऐसा ही मामला सामने आया है । जब बस ड्राइवर से चूक हुई और दो बसों में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस को किनारे से चीरती हुई दूसरी बस निकल गई। दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थी और मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थी। एक बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कैंटीन के सामने खड़ी थी। सभी यात्री बस से उतरकर कैंटीन में खाना खाने जा चुके थे। तभी दूसरी बस पीछे से आई और एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे वाली बस पहली बस को चीरते हुए आगे निकल गई।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुआ है। जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़ी डबल डेकर बस को पीछे से दूसरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हैं। मृतकों में 2 महिलाएं, एक बच्ची भी शामिल है। सभी मृतक और घायल टक्कर मारने वाली बस में थे।

    पीएम मोदी ने जताया दुख
    हादसे पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया है कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन हरसंभव मदद में जुटा है

    मृतकों की पहचान हुई
    1. ओम प्रकाश राय,ग्राम- लदोरा कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर ।
    2. शिव धारी, ग्राम दोलक, जिला मधुबनी ।
    3. चित्त नारायण, ग्राम- कालापट्टी, थाना- फुल परास, जिला मधुबनी ।
    4. कमलेश कुमार,ग्राम- भीमा मकलेश्वर, थाना- पिपुरी, जिला सीतामढ़ी।
    5. सम्सुद्दीन, ग्राम- खुटौना, जिला- मधुबनी ।
    6. सुबोध,ग्राम- रजघट्टा,थाना- बेनीपट्टी, मधुबनी।
    7. सपना देवी,ग्राम- पुपरी, जिला-सीतामढ़ी।
    8. आदित्य कुमार,ग्राम- पुपरी, जिला-सीतामढ़ी

    सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
    दरअसल, सीतामढ़ी के पुपरी से रविवार को डबल डेकर बस (UP 17 AT 1353) दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। सोमवार की सुबह 4 बजे ये बस बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी थी। बस में सवार यात्री कैंटीन में चाय-नाश्ता कर रहे थे। आधे घंटे बाद 4:50 बजे अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने इस बस को पीछे से टक्कर मार दी।

  • पटना में शराब पार्टी करते नालंदा के प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला

    राजधानी पटना में पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी देर रात बीच सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे। इनके के पास से शराब की बोतल,ग्लास,चखना और सिगरेट जब्त किया है । तीनों शराब के नशे में धुत्त थे।

    क्या है मामला
    मामला राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना की है। तीनों आरोपी कांटी फैक्ट्री रोड पर एक कैंटीन के सामने सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।

    इसे भी पढ़िए- हनी ट्रैप गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, लड़कियों के जरिए लड़कों को फंसाता था

    बोतल फेंककर भागने लगे आरोपी
    पत्रकारनगर के थानाप्रभारी मनोरंजन भारती के मुताबिक, पुलिस की टीम जैसे ही आरोपियों के पास पहुंची। वैसे ही तीनों आरोपी बोतल फेंककर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को धर-दबोचा। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने रिश्वत की पेशकश भी की। लेकिन पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

    इसे भी पढ़िए-बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    कौन कौन गिरफ्तार
    पटना पुलिस के मुताबिक जिन तीन आरोपियों को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया गया है । उसमें एक नालंदा का प्रॉपर्टी डीलर है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर रौशन कुमार है और वो कतरीसराय थाना के पलटपुरा का रहने वाला है । जबकि अन्य दो आरोपियों में आलोक कुमार मालसलामी थाना के सिमलीचक नूरी का रहने वाला है। जबकि तीसरे का नाम नंदा कुमार है जो अगमकुआं का रहने वाला है । पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है ।

  • बिहार में बड़ा विस्फोट.. 3 मंजिला घर ध्वस्त, 6 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

    इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है । बिहार में एक बार फिर भीषण धमाका हुआ है । जिसमें तीन मंजिला इमारत धाराशायी हो गया है। विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है । जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुट गई है ।

    क्या है मामला
    मामला बिहार के छपरा जिले के खोदाईबाग गांव की है । जहां एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त है कि तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई है ।

    6 लोगों की मौत
    विस्फोट में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है । उनके शव को बाहर निकाल गया है । जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वहीं कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है।

    मृतकों में कौन कौन
    छह मृतकों में से 5 लोगों के शव की पहचान कर ली गई है । मृतकों में अमीना खातून (55 साल), अमीना खातून के दो बेटे- मुलाजिम (35 साल) और साबिर अली (22 साल),मुलाजिम का बेटा शहजाद (5 साल) और बेटी यास्मीन (8 साल) शामिल हैं । एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

    राहत और बचाव जारी
    धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनाई पड़ी। छपरा सदर के DSP मुनेश्वर सिंह के मुताबिक JCB से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

    अवैध रूप से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
    गांव वालों का आरोप है कि इस घर में अवैध तौर पर पटाखा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। लोगों का कहना है कि यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।

    जांच के आदेश
    वहीं, सारण के SP संतोष कुमार का कहना है कि विस्फोट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाया गया है। साथ ही बम स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी। मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।

    ब्लास्ट का वीडियो आया सामने
    धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पटाखों और वहां रखे बारूद में ब्लास्ट के बाद पूरा मकान ढह गया। पुलिस यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

  • बर्थडे के दिन ट्रेन से कटकर दो छात्रों की मौत, बिहारशरीफ में रहकर करते थे पढ़ाई

    बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई करने वाले दो छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । जिसमें एक छात्र का बर्थडे था । उसने फेसबुक पर जन्मदिन को लेकर पोस्ट भी किया था। जिसपर लोगों ने खूब बधाई भी दी । लेकिन क्या पता था कि बर्थडे के दिन ही उसके मौत की खबर आएगी।

    दो दोस्तों की मौत एक साथ आई
    जिन दोनों छात्र की मौत हुई है वे दोनों आपस में दोस्त थे। उसमें एक नाम अजीत है तो दूसरे का नाम सुमन कुमार है। दोनों अच्छे दोस्त थे । अजीत बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज का था। जबकि सुमन कुमार भी बिहारशरीफ से ही बीए की पढ़ाई कर रहा था। दोनों अलग-अलग किराए के कमरे में रहते थे।

    मौत खिंचकर लाया पटना
    अजीत और सुमन को मौत खिंचकर पटना लाया था । अजीत एमटीएस की परीक्षा देने पटना गया था । वो जिद करके अपने दोस्त सुमन को भी लेकर पटना गया था। परीक्षा देने के बाद दोनों दोस्त संदलपुर में रह रहे अपने एक साथी के कमरे पर रुक गए। अगले दिन दोनों ट्रेन पकड़ने की बात कहकर संदलपुर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

    ट्रेन से कटकर मौत
    हादसा कैसे हुआ अब तक ये साफ नहीं हो पाया है । लेकिन दोनों की लाश राजेंद्रनगर स्टेशन के पास मौजूद पोल संख्या 539/17 के निकट पड़ा था। माना जा रहा है कि दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से अजीत का दायां और सुमन का बायां पैर कट गया था। सिर और शरीर में भी गहरे जख्म थे। दोनों के शव डाउन लाइन पर पड़े थे।

    ईयरफोन ने ली जान
    जीआरपी ने दोनों के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। ईयरफोन भी दोनों शवों पास पड़ा था। जेब से मिले परीक्षा के एडमिड कार्ड से दोनों की पहचान हुई। ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करते या असावधानी के चलते चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई गई है।

    एडमिड कार्ड से मृतकों की पहचान
    मृतक दोनों छात्रों की पहचान एडमिड कार्ड के जरिए हुए। जिसमें अजीत कुमार जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के मैनाचाटर गांव के रहने वाले मनोज यादव के पुत्र के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे का नाम सुमन कुमार है। सुमन कुमार शेखपुरा जिला के हरिहरी थाने के भलुआ गांव का रहने वाला है । उसके पिता का नाम संजय यादव है ।

    इकलौता था सुमन
    बताया गया है कि सुमन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके पिता किसान हैं। ट्रेन से कटने पर मौत होने से पल भर में उसके घर का चिराग बुझ गया। वहीं, अजीत कुमार दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसे दो बहनें भी हैं। उसके पिता भी खेती-किसानी करते हैं। हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।