Tag: जयंती

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई गुरुनानक जयंती

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि गुरु नानक जयंती भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख पर्वों में से एक हैं। सिखों के गुरू गुरुनानक देव समाज में क्रांति, प्रेरणा और आध्यात्म की लहर लाने वाले महात्मा थे।

    वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों से गुरु नानक देव के भाईचारा, एकता और जातिवाद को मिटाने के उपदेशों का अनुसरण करने की सीख दी। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई 3500+ किमी की पदयात्रा

    बिहार के अबतक के सबसे लंबे पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर, पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई 3500+ किमी की पदयात्रा

    प्रशांत किशोर ने 5 मई को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि 2 अक्तूबर से वो पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकलेंगे। आज 2 अक्तूबर के दिन उन्होंने बिहार के पश्चिम चंपारण जिले स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम से इस पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा के पहले दिन प्रशांत किशोर ने 10 किमी का सफर पैदल तय किया। भितिहरवा गांधी आश्रम से पैदल चलते हुए प्रशांत किशोर और उनके साथ सैकड़ों पदयात्री रात्रि विश्राम के लिए गौनहा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। 3 अक्तूबर को पदयात्रा की शुरुआत यहीं से होगी।

    2 अक्तूबर की सुबह पटना से सकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा के लिए रवाना हुए। रास्ते में बिहार के 38 जिलों से आए हजारों की संख्या में लोगों ने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बेतिया में उनके साथ जुड़ते चले गए। सभी लोग के साथ प्रशांत किशोर भितिहरवा पहुंचे और सबसे पहले गांधी आश्रम पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    पदयात्रा के शुभारंभ पर आयोजित जनसभा में प्रशांत किशोर ने कहा, “इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य है समान विचार वाले सभी लोगों को एक साथ जोड़ना और सबके सामूहिक प्रयास से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन करना और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करना। पदयात्रा के माध्यम से बिहार के विकास के लिए अगले 15 सालों का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यह विजन डॉक्यूमेंट विकास के 10 बड़े मानकों जैसे की शिक्षा, स्वास्थ, बेरोजगारी, कृषि आदि मुद्दों पर तैयार होगा।” प्रशांत किशोर ने जोर देते हुए कहा कि अगर मैंने यह करने का फैसला किया है तो सोच समझकर किया है।

    सुनिश्चित की जाएगी कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल के बच्चियों की पढ़ाई लिखाई की सुविधा

    प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भितिहरवा गांधी आश्रम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी मिडिल स्कूल जब तक सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं हो जाता, तब तक हम लोग वहां पढ़ाई कर रही बच्चियों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे।

  • रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है। नालंदा जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वे जन्मदिन के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 105 लोगों ने इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से अपने अपने रक्तदान किया।

    इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक पखवारा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम कार्यक्रम रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

    इस रक्तदान शिविर में सभी कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हुए हैं। वही इस मौके पर बीजेपी विधायक डॉ सुनील भी इस रक्तदान शिविर में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं एक दूसरे को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई भी दी।