Tag: नालंदा लाइव

  • बिहारशरीफ में कपड़ा व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा.. घर में मचा कोहराम

    इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा के बिहारशरीफ से आ रही है । जहां सड़क हादसे में एक कपड़ा कारोबारी की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला है । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है ।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के कटरा नदी मोड़ के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यवसायी सड़क किनारे बाइक लगाकर उसपर बैठा था । तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंदा दिया । आनन-फानन में घायल कपड़ा कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    इसे भी पढ़िए-लो जी…बिहार में फिर महंगा हो गया दूध.. जानिए किसका कितना बढ़ा दाम

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक कपड़ा व्यवसायी की पहचान 29 साल के पप्पू के रुप में हुई है । वो बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर के रहने वाले मोहम्मद क्यूम का बेटा था। वो किसी से मिलने के लिए उधर गया था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई ।

    इसे भी पढ़िए-नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी को लिखी चिट्ठी.. जानिए क्यों.. करनी पड़ी ये मांग.. ?

    आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
    हादसे के बाद नालंदा पुलिस की गश्ती टीम ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है । साथ ही जिस ट्रक से हादसा हुआ था । उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है ।

    घर में मचा कोहराम
    मोहम्मद क्यूम के 29 साल के बेटे पप्पू की 1 साल पहले ही शादी हुई थी। पप्पू की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है । घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों को सौंप दिया है

  • नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- हां, मैं चोरों का सरदार हूं.. विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

    बिहार में जब से आरजेडी के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है । तब से ही रोज नया नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है । पहले कार्तिकेय कुमार को कानून मंत्री बनाने पर.. फिर लेशी सिंह को मंत्री बनाने पर.. तो कभी मंत्रियों के बयान पर ।

    ‘हां, मैं चोरों का सरदार हूं’
    अब बिहार के कृषि मंत्री और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे बयान पर हंगामा पसरा हुआ है । बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हां वो चोरों के सरदार हैं । साथ ही कहा कि वो अपने बयान पर कायम हैं । उन्होंने जो कुछ भी कहा है सही कहा है।

    क्यों बताया चोरों का सरदार
    दरअसल. सुधाकर सिंह कैमूर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर लताड़ा । उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के कर्मचारी और अफसर चोर हैं। इसलिए वो खुद चोरों के सरदार हैं।उन्होंने अपने विभाग के अफसरों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुआ कहा कि कर्मचारी और अधिकारी नकली रिपोर्ट पेश करने का काम करते हैं ।

    विपक्ष ने साधा निशाना
    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के विवादित बयान के बाद विपक्ष हमलावर है । विपक्ष ने कृषि मंत्री और नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार सरकार भ्रष्ट हो चुकी है और ऐसे में कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए

  • गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम में हिडेन कैमरा.. वीडियो बनाकर छात्रा को भेजा.. जानिए पूरा मामला

    अब सोचिए गर्ल्स हॉस्टल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है । गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा लगाने का मामला सामने आया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है कि उसका वीडियो बनाकर टेलिग्राम नंबर पर भेजा गया है। कैमरा गीजर में फिट किया गया था।

    छात्राओं का हंगामा
    वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं ने कॉलेज के ही छात्रों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने लिखित शिकायत की है। हंगामे मचने के बाद सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है ।

    कहां का है मामला
    मामला सीवान जिला के महाराजगंज फार्मेसी सह पारा मेडिकल कॉलेज का है। जहां गर्ल्स हॉस्टल के बाथरुम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली है । सिविल सर्जन के आदेश पर सब डिविजनल हॉस्पिटल महाराजगंज के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. श्याम सुंदर कुमार ने मामले की जांच की है। उन्हें छात्राओं के बाथरूम के गीजर में हिडेन कैमरा लगाने की जगह मिली।

    छात्राओं का क्या है आरोप
    दरअसल, छात्रा का आरोप है कि कॉलेज के कुछ लड़के इसके पीछे हैं। साथ ही कुछ लड़कियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़ित छात्रा का कहना है कि छात्रा के साथ मिलीभगत से बाथरूम के गीजर के पीछे कैमरा लगाकर वीडियो बना लिया और मेरे टेलीग्राम नंबर पर वीडियो भेजा। इसके बाद गंदी-गंदी चैटिंग की गई। छात्रा ने 7 छात्र और एक छात्रा का नाम लिया है।

    अश्लील गाना बजाने का आरोप
    एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र फोटो चैटिंग और भोजपुरी गाना बजा कर उसे परेशान करते हैं। 26 अगस्त की रात मौनिया बाबा मेला जुलूस देखकर छात्र आए। वे भोजपुरी अश्लील गीत गाते हुए सीटी बजाने लगे। मुझे व्यक्तिगत रुप से परेशान और प्रताड़ित किया गया।

    Previous article बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण







  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

  • बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

    बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर एक युवक की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचल युवक को मार डाला ।

    क्या है पूरा मामला
    दरअसल, हिरण्य पर्वत की तलहटी में पुलिस को घायल अवस्था में एक युवक मिला। पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पावापुरी विम्स रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

    युवक की पहचान हुई
    युवक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूर नगर के रहने वाले करण कुमार के रूप की गई है । युवक की हत्या की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

    इसे पढ़िए-कार ने दो मोटरसाइकिल में मारी टक्कर.. 3 की मौत, 2 घायल.. जानिए पूरा मामला

    हॉस्पीटल मोड़ जाम किया
    नाराज परिवार और मोहल्ले के लोगों ने शव को अस्पताल चौक पर रख जाम लगाया। हालांकि बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

    परिजन का क्या है कहना
    मृतक के चाचा छोटू पासवान का कहना है कि 17 साल का करण कल ताजिया देखने घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बाद में पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए बुलाया गया। उनका कहना है कि युवक का सिर बुरी तरह से कुचल कर बदमाशों ने हत्या कर दी है।

    पुलिस का क्या है कहना
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर घायल अवस्था में युवक को बरामद किया गया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड इंजरी की वजह से युवक की मौत हो गई।

    पहले भी आ चुका है मामला
    हिरण्य पर्वत का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले पूर्णिया के एक परीक्षार्थी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पहाड़ से नीचे फेंक हत्या कर दिया गया था। तो वहीं हिरण्य पर्वत कि सैर करने जाने वाले कई लोग भी छीनतईं की घटना का शिकार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी।

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • नालंदा में जेडीयू का सम्मान समारोह में मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान.. जानिए क्या कहा

    बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू ने नालंदा में सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसका आयोजन रहुई प्रखंड के एक निजी विद्यालय में किया गया था। जिसके आयोजक जेडीयू के रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया थे ।

    कौन कौन हुए शामिल
    सम्मान समारोह कीअध्यक्षता हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर और नव नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव ई.सुनील ने किया। जबकि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन में शामिल हुए। इसके अलावा नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार और हरनौत के जेडीयू विधायक हरिनारायण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    हर प्रखंड में ऐसा समारोह हो
    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साथ ही अपील की हर प्रखंड अध्यक्ष को ये पहल करनी चाहिए ताकि पार्टी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है और जो काम कर रहे हैं उसे जन-जन तक पहुंचाएं।

    मंत्री का बड़ा निर्देश
    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज जिले में सुखाड़ की स्थिति बन रही है। उसे लेकर जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने का, बंद नलकूप को चालू करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है एवं इस स्थिति में किसान भाई कैसे वैकल्पिक खेती करें उसके लिए भी इंतजाम किया जा रहा है।

    ईं सुनील ने क्या कहा
    जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील कुमार ने कहा कि वे अब भी खुद को आम कार्यकर्ता ही मान रहे हैं। जो विश्वास हम पर पार्टी ने जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे ताकि जदयू बिहार में और मजबूत हो।

    और कौन कौन शामिल हुए
    इस मौके पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, राजगीर विधायक कौशल किशोर, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी असगर शमीम भी मौजूद रहें।

  • 25 साल के युवक की सिर में गोली मारकर हत्या.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में 25 साल के एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। युवक के मर्डर के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    कहां का है मामला
    मामला नालंदा जिला के करायपरसुराय थाना क्षेत्र की है। जहां पकड़ी बिगहा पुल के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक की पहचान जोगन बिगहा के रंजीत कुमार के तौर पर हुई । रंजीत के पिता का नाम सरयुग यादव है ।

    खेत जोतने को लेकर विवाद
    बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर रंजीत कुमार का पड़ोसी गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उसी विवाद में बदमाशों ने रंजीत कुमार को सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने रंजीत इलाज के लिए पीएमसीएच ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

    किस पर हत्या का आरोप
    हत्या का आरोप नेसरा गांव के रहने वाले कुंदन उर्फ मुन्ना पर लग रहा है। कुंदन उर्फ मुन्ना आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि रंजीत ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है।

    पुलिस का क्या है कहना
    करायपरसुराय के थानाध्यक्ष ने नालंदा लाइव को बताया कि.. खेत जोतने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। परिजनों की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

  • नालंदा में गोलियों से किया युवक को छलनी.. बोलेरो भी छीना.. जानिए पूरा मामला

    नालंदा जिला में हत्या के बाद लूट की बड़ी वारदात सामने आई है । जब लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। साथ ही युवक का बोलेरो कार भी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है।

    कहां हुई वारदात
    हत्या के बाद लूट की वारदात हिलसा थाना क्षेत्र के कृष्णा बिगहा गांव के पास हुई है । जहां लुटेरों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया और बोलेरो छीनकर फरार हो गए।

    गोलियों से छलनी किया
    स्थानीय लोगों की मानें तो उनलोगों को 9 गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। हालांकि मृतक युवक को चार गोली लगी थी। जिसमें तीन गोली युवक के सिर में मारी गई थी और एक गोली पेट में मारी गई है। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने काफी करीब से युवक को गोली मारी है ।

    इसे पढ़िए-बिहारशरीफ में NIA की बड़ी रेड.. जानिए कहां और किसे तलाश रही है?

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान 28 साल के मनीष कुमार के तौर पर हुई है । जो परवलपुर थाना के जोगिया गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम राजेश प्रसाद है ।

    इसे पढ़िए-रेलवे ट्रैक पर मिली बिहारशरीफ के युवक की लाश.. हत्या, हादसा या खुदकुशी ?

    परिजनों का आरोप
    मृतक की दादी सुखिया देवी का कहना है कि बुधवार की शाम किसी ने उनके पोते को फोन कर बुलाया था। इसके बाद से वो घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि बदमाशों ने पोते का बोलेरो भी लेकर फरार हो गया है।

    इसे पढ़िए-नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार…. 2 और की तलाश

    पुलिस का क्या है कहना
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने नालंदा लाइव को बताया कि कृष्णा बिगहा गांव में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी । मृतक की पहचान परबलपुर थाना इलाके के जोगिया गांव निवासी के रूप की गई है । युवक को चार गोली मार कर हत्या की है । हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। युवक प्राइवेट वाहन चलाता था। परिजन हत्या के बाद बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार होने का आरोप लगा रहे हैं । पुलिस जांच कर रही है जल्दी खुलासा होगा।