Tag: पॉलिटिक्स

  • गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया

    गूंज के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू के तहत श्रमिकों को किया गया सम्मानित।। गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया गया।। बिहारशरीफ नालन्दा जिला अंतर्गत नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ी सामूदायिक भवन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के डिग्निटी फोर वर्क डीएसडब्ल्यू किट वितरण मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार वार्ड सदस्य महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सचिव दिनेश सिंह राजू कुमार के माधव मोहन गौतम कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण असंगठित कामगारो के बीच डीएफडब्ल्यू किट का वितरण किया गया जो श्रमिक को जरूरत पुरा करने में मदद के रूप में मलेरिया से बचाव के लिए मछरदानी के साथ आसान, तोषक ,टगना के लिए रस्सी कपड़े का किट वितरण किया गया।

    ज्ञात हो कि श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्य कई जगहों पर किया गया पगडंडी मरम्मत व साफ़ सफाई नाली गली साफ़ सफाई स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया था यह अनोखा कार्यक्रम आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से गांव में एकता पुराने परम्परा को पुनर्जीवित स्थापित करने के लिए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के नेतृत्व में निरन्तर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज एकता भाईचारा का प्रतीक माना जा रहा है। सुधीर सिंह, एवं रणजीत सिंह मुखिया जी ने बताया कि पहले हमारे पुर्वजों के द्वारा सभी जाति धर्म के लोग मिलकर गांव में ग्रामीण समस्या श्रमदान कर किया करते थे तीन दशक पूर्व तक किया गया था और आज आमजनों को एक दूसरे को साथ लेकर चलने के लिए गूंज संस्था पटना के पदाधिकारी और समाज हित में कार्य करने वाले मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार एवं संस्था के सहयोगियों ने जो काम किया है

    वो आम लोगों को जरूरत है काविलेतारिफ है अस्त व्यस्त जीवन में लगे हुए हैं लेकिन आज हम सब मिलकर समाजिक सरोकार के साथ समाज हित देश हित में स्वच्छता अभियान चलाया है मैं सभी साथियों ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि आप सभी नेक काम कर पुन्य का भागी बनें। ईस कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक लोगों को किट वितरण करते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु उचित प्रयास किया गया है यह कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गूंज सदैव सहयोग करने बात कही हैं। संचालित कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार राजू सिंह दिवेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।।

  • कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है।

    परिषद के द्वारा 15 वित्त आयोग की राशि से बेले पंचायत जैतीपुर में स्कूल की चहारदीवारी जिसकी लागत 7 लाख 40 हजार, 6 लाख 35 हजार ढेकवाहा पंचायत के बालमथ विगहा में 3 लाख 15 यात्री शेड, रानीपुर पंचायत के छोटी पैठना में यात्री सेड निर्माण जिसकी 3 लाख 21 हजार कराया गया है। कुल चार योजनाओ का उद्घाटन जिसकी कुल लागत लगभग 20 लाख है। जिसका उद्घाटन नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

    इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि लगातार नीतीश कुमार के कार्यकाल में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार बीजेपी पर हमलावर होते दिखे उन्होंने कहा कि अगर आज भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी दल गठबंधन के साथ काम कर रहा है तो उसके ऊपर किसी भी प्रकार का सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा लेकिन जैसे ही बीजेपी से अगर कोई पार्टी अलग होती है तो उसके ऊपर सीबीआई ईडी जैसे सरकारी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करके परेशान किया जाता है। इस तरह से जो बीजेपी के द्वारा सरकारी संस्थाओं का गलत काम किया जा रहा है इससे साफ जाहिर हो गया है

    देश की जो लोकतंत्र है इसे बीजेपी समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया इतना ही नहीं साइकिल योजना पोशाक योजना छात्रवृत्ति योजना समेत कई योजनाओं को चलाने का काम किया है। वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने कहा कि किसी यात्री सेठ एवं स्कूल के चहारदीवारी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार पूर्व में कहा गया था इसी के आलोक में ग्रामीणों के मांग को देखते हुए इसका आज उद्घाटन कराया गया है। इस कार्य के पूरा होने के बाद ग्रामीणों में इस बात को लेकर खुशी देखी जा रही है इस यात्री सेड से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

  • चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद जनसंपर्क अभियान में काफी तेजी लाई है।

    आगामी 10 अक्टूबर को नगर पंचायत चुनाव को लेकर हरनौत प्रखंड परिसर में सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने अपने इलाके में जनसंपर्क अभियान में काफी तेजी लाई है। इसी कड़ी में हरनौत नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद से कांति देवी इस बार चुनावी मैदान में है। निवेदक ललन कुमार के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र इलाके में सोमवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान ललन कुमार के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क साधते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। मुख्य पार्षद प्रत्याशी कांति देवी के निवेदक ललन कुमार ने कहा कि विकास के मुद्दे को लेकर ही लोगों के बीच जाने का काम कर रहे हैं क्योंकि हमने इससे पूर्व में भी मुखिया कार्यकाल में ही इलाके का चहुमुखी विकास करने का काम किया है। लेकिन हमारे बाद का जो भी मुखिया का कार्यकाल रहा उस कार्यकाल में विकास के नाम पर इस इलाके में जीरो बटा सन्नाटा रहा। अगर चुनाव में हमारी जीत होती है तो मैं हरनौत नगर पंचायत के चप्पे-चप्पे का विकास करगा। जनसंपर्क के दौरान हमें जनता का अपार जन समर्थन भी मिल रहा है क्योंकि इस बार नगर पंचायत की जनता कैरेक्टर के नाम पर वोट देने का काम करेंगे क्योंकि इस बार हरनौत नगर पंचायत का चुनाव कैरेक्टर बनाम विकास पर होगा। क्योंकि हरनौत नगर पंचायत की जनता शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में रहना पसंद करती है।

  • ग्रामीण महिलाओं की बाजार मुहैया करवा रही है महिला विकास मंच

    एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार व बिहार महिला उद्योग संघ के तत्वावधान में पटना के ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन मिया गया है। जिसमे लगभग 200 छोटे बड़े स्टाल उद्यमियों ने स्टाल लगाए हैं । बिहार की महिला विकास मंच रोजगार विंग ने भी अपना एक स्टॉल ( B100 ) लगाया है। जिसमे प्रदेश भर से महिला विकास मंच के रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा बनाये गए उत्पात उपलव्ध हैं। खास कर भागलपुरी सिल्क की हैंड मेड साड़ियां लोगो को खूब भा रही हैं। महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़े भागलपुर के कारीगरों, बुनकरों ने इसे अपने हाथों से बुना है, जिसपर कस्टमाइज डिजाइनिंग की भी व्यवस्था है। इसके साथ इस स्टाल पर हैंडलूम,डिजाइनर साड़ियां, फैब्रिक,कस्टमाइज लहंगा व छोटे बच्चों द्वारा बनाया गया हैंड क्राफ्ट उपलव्ध हैं। महिला विकास मंच के इन कार्यों को महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने खुले मंच से की सराहना।

    तममा चीज़े महिला विकास मंच रोजगार विंग से जुड़ी हुई महिलाओ द्वारा ही बनाया गया है। स्टाल का विधिवत उद्घाटन महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी द्वारा किया गया। मौके पर विना मानवी ने बताया कि इस स्टॉल लगाने का उद्देश्य सुदूर क्षेत्रो में बैठी कुशल कारीगरों को राष्ट्रीय बाजार मुहैया करवाना ही महिला विकास मंच रोजगार विंग का उद्देश्य है। रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति के अनुसार हमारे यूनिक प्रोडक्ट के वजह से विजिटर्स भारी मात्रा में हमारे यहां आ रहे हैं। खासकर भागलपुरी साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। उद्घाटन के मौके पर महिला विकास मंच की संरक्षक वीणा मानवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिधर मिश्रा,रोजगार विंग की अध्यक्ष प्रीति बिमल व सदस्य चंदा दास मौजूद रहें।

  • विधि प्रकोष्ठ बिहार, महासम्मेलन एवं स्मारिका प्रकाशन सम्मपन

    पटना के ज्ञान भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ बिहार का अब तक के सबसे बड़ा यादगार अधिवक्ता महा सम्मेलन एवं स्मारिका प्रकाशन संपन्न हुआ
    जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर एवं संचालन कार्यसमिति सदस्य सह मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडे ने किया इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सभी सिविल कोर्ट भ्रमण करने का निर्णय लिया वो अधिवक्ताओं के लिए फंड देने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अबकी बार 2024 में भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी एवं मुख्यमंत्री एक समर्पित कार्यकर्ता बनेगा कार्यक्रम को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी कहा की अबकी बार भाजपा की सरकार आप सभी कानूनविदो के सहयोग से बनेगी। विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिंह ने अपने बयान में कहा की राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं का योगदान बहुमूल्य रहा है।

    पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संबिधान की मूल प्रति को दिखाते हुए अधिवकतों को इसी के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।पूर्व मंत्री मंगल पांडे , रामकृपाल यादव भाजपा प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान मिथिलेश तिवारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मदन कुमार मिश्र राज बार काउंसिल डॉक्टर अध्यक्ष रमाकांत शर्मा पटना हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एचडी संजय अजय कुमार ठाकुर आदि ने संबोधित किया

    विधि प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य नीतीश नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राजीव कुमार सिंह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष शंभू प्रसाद ,अवधेश पांडे हरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश शुक्ल, विक्रमादित्य सिंह ,रविंद्र राय, रविंद्र कुमार चौबे, पूनम कुमारि सिंह ,डॉ अंजनी प्रसाद सिंह, रामानुज तिवारी,राजेश कुमार गुप्ता, वंदना सिंह, प्रियंका राजलक्ष्मी, शुभांगी पांडे, श्री कृष्ण मुरारी, भैया सम्पन एवं मदन को मनन कुमार मिश्र समेत राज्य भर से आए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,, पार्टी के 22 अधिवक्ता कार्यकर्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत इस आयोजन एवं स्मारिका प्रकाशन में बहुमूल्य योगदान के लिए मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य नीतीश कुमार सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया!!

  • गंदगी का हुआ भरमार, जीना हुआ बेकार।

    गंदगी का हुआ भरमार, जीना हुआ बेकार। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के पहल पर श्रमदान।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी गांव में श्रमदान कर बरसों से जमा गन्दगी गली नाली रास्ता साफ करने के लिए उत्साहित मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को किया। स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार और वार्ड सचिव दिनेश सिंह वार्ड सदस्य धनंजय सिंह मनीष कुमार ने बैठक कर जनहित में श्रमदान करने का निर्णय लिया और लोगों को जागरूक कर स्वच्छता अभियान में साफ़ सफाई में सहयोग करने का आवाहन किया जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने साथ दिया।

    पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि श्रमदान समाज हित के लिए रोजाना एक घंटा करें तो कसरत के साथ व्यायाम और योग कार्य हो सकता है साथ में अपने परिवार के साथ दूसरे को भी शुद्ध वायु स्वच्छ रास्ता पर चल सकते हैं। समाज को स्वच्छ शिक्षित व स्वस्थ्य बनाना है तो हम सब मिलकर इस काम को करे बहुत देर हो चुकी है।

    अब संभलने का नहीं कुछ करने का वक्त आ गया है सरकार और समाज पर अपने कार्य मत छेड़िए। अपने पुर्वजों को बताया गया रास्ते पर चलने का प्रयास करें और अपने गांव को सुन्दर परिवेश देकर गांव पंचायत प्रखंड राज्य में स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ कर कार्य करें। ईस कार्यक्रम में शामिल विक्की कुमार गौतम कुमार शत्रुध्न कुमार नरसिंह साव विरू शालिक विरेशी रामा शम्भु के साथ कई लोग शामिल हुए।

  • भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

    सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के द्वारा शहर के बबुरबन्ना मुहल्ला के पाठशाला ग्लोबल स्कूल के परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    इस अवसर पर जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, नगर महामंत्री रविशंकर कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाठक, जिला पर्यावरण संयोजक अनिल पटेल, संदीप कुशवाहा, विद्यालय संचालक मो. कजाफी, रोहित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अमरेश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी।

  • नालंदा के कलंक है आरसीपी सिंह :- बब्लू पटेल

    युवा पटेल विचार मंच के द्वारा आज नालंदा जिला के कतरीसराय प्रखंड के कतरीसराय चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पुतला फूंका गया इसका नेतृत्व अध्यक्ष बबलू पटेल ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार को पूरे बिहार में घूम घूम कर बीजेपी के एजेंट की तरह बदनाम करने का काम आरसीपी सिंह कर रहे हैं जिस नीतीश कुमार ने उन्हे राजनीतिक पहचान दी तथा उसी पहचान का दुरुपयोग कर बीजेपी के गोद में बैठ कर पार्टी को क्षति पहुंचाने का लगातार असफल प्रयास करते रहे तथा बीजेपी के इशारे पर जदयू पार्टी के विधायकों को तोड़ने का सफल प्रयास में भी उनका सहयोग रहा।यह पूरे बिहार की जनता जानती है वे नालंदा के कलंक है

    गद्दार हैं।पार्टी को कमजोर लगातार वे करते रहें है।जिस तरह घुम घुम कर पूरे बिहार में बी जे पी के इशारो पर नीतीश कुमार को बदनाम कर रहें है उनके बहकावे में कोई आने वाला नहीं है ।पूरा पटेल समाज एकजुट होकर समाज को पहचान दिलाने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार के साथ हैं तथा उनके खिलाफ अमर्यादित बयान जो वे लगातार दे रहे हैं उसका पटेल समाज पुरजोर विरोध करता है उनका अपमान किसी भी कीमत पर हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास उनका सफल होगा। नालंदा में गद्दारों का कोई स्थान नहीं है यहां के कण-कण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसते हैं तथा उनके द्वारा किए गए कामों का चर्चा तथा गुणगान पक्ष से लेकर विपक्ष करता है। उन्होंने बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है।

    पूरे देश में विपक्ष को एकजुट कर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम नीतीश कुमार जी करेंगे जिस तरह सरदार पटेल सबको जोड़ कर साथ लेकर चलने का काम करते थे उसी प्रकार नीतीश कुमार जी सब को जोड़ने का तथा सबको साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। पूरे देश में नीतीश कुमार को सरदार पटेल के बाद नेतृत्वकर्ता के रूप में हम सब देख रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से वे देश का नेतृत्व करेंगे। पूरा नालंदा उनके संघर्ष में मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। इस अवसर पर सचिन पटेल रजनीश कुमार नवीन कुमार राहुल कुमार मनोज कुमार संजीत पटेल नीरज कुमार राजीव कुमार गोल्डन कुमार हिमांशु कुमार कुमुद रंजन जितेंद्र कुमार पिंटू कुमार अनुग्रह कुमार प्रकाश कुमार कन्हैया कुमार राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

  • भारत के पहले अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री थे भोला पासवान शास्त्री

    बिहारशरीफ,-  साहित्यिक भूमि बबुरबन्ना मोहल्ला में साहित्यिक मंडली शंखनाद के तत्वावधान में शंखनाद के वरीय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह के आवास पर हिंदी-संस्कृत और उर्दू के प्रकांड विद्वान, भारत के पहले अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री व कर्मयोगी स्वतंत्रता सेनानी भोला पासवान शास्त्री की 108 वीं जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह तथा संचालन मीडिया प्रभारी नवनीत कृष्ण ने किया। समारोह में साहित्यिक और सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा का विषय था- “भोला पासवान के विचार और सामाजिक उपलब्धि”। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय शास्त्री जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

    जयंती समारोह में विषय प्रवेश कराते हुए साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी का जन्म पूर्णिया जिले के केनगर प्रखंड में पंचायत गणेशपुर के काझा कोठी स्थित बैरगाछी में 21 सितंबर 1914 को हुआ था। ये बचपन से हीं कुशाग्र बुध्धि के थे। भोला पासवान अपने गांव बैरगाछी में संस्कृत पाठशाला में पढ़े और आगे बढ़े थे। इनके पिता का नाम धुसर पासवान था ये दरभंगा महाराज के यहाँ सिपाही की नौकरी करते थे। उन्होंने कहा- शास्त्री जी अपने राजनैतिक जीवन में तीन बार मुख्यमंत्री रहे। ये भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो बिहार की राजनीतिक इतिहास में विदेह कहे जाने वाले एक मात्र नेता हैं। शास्त्री जी सादा जीवन और उच्च विचार के लिए बिहार की राजनीति में जाने जाते हैं। स्वतंत्रता संग्राम से आजादी के बाद कांग्रेस के साथ जुड़कर कई महत्वपूर्ण पदों सहित मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी भोला पासवान शास्त्री ने कोई भी निजी धन संपत्ति इकट्ठा नहीं की। यही कारण है कि उन्हें सादगी के लिए जाना जाता है। शास्त्री जी की ईमानदारी अतुलनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है। उन्होंने बतायाकि शास्त्री जी पहली बार 22 मार्च 1968 को बिहार के मुख्यमंत्री बने। अपने इस कार्यकाल में वह 100 दिनों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद उन्होंने 22 जून 1969 को दोबारा राज्य की सत्ता संभाली, लेकिन इस बार वह मात्र 13 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बन सके। 2 जून 1971 को उन्होंने तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसबार वह 9 जनवरी 1972 तक बिहार की गद्दी पर बने रहे।

    मौके पर अध्यक्षीय सम्बोधन में शंखनाद के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने स्व. भोला पासवान शास्त्री के जीवन वृतांत पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षा की ओर ले जायें तभी समाज से गरीबी मिटेगी। स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी सादगी के प्रतिमूर्ति थे और उनका सादगीपूर्ण जीवन आज भी प्रासंगिक हैं। दिवंगत शास्त्री जी एक कुशल राजनेता और स्वतंत्रता आंदोलन के साहसिक योद्धा थे। जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। उन्होंने कहा- वर्तमान समय में समाज को अपने महापुरुषों के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण नये दौर के बच्चे उनके त्याग व बलिदान से अवगत नहीं हैं, जो दु:ख की बात है। हमें अपने महापुरुषों के बारे में उनके त्याग और बलिदान की कहानी को समाज के पटल पर रखना होगा, ताकि हमारी नई पीढ़ी जान सके।

    कार्यक्रम संचालन करते हुए “शंखनाद” के मल्टीमीडिया प्रभारी राष्ट्रीय गजलकार नवनीत कृष्ण ने कहा- बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री जी ईमानदारी की मिसाल थे। शास्त्री जी बिहार ही नहीं, बल्कि देश के बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे। वे सभी वर्गों के रहनुमा थे। केवल दलितों के नहीं बल्कि वें अकलियतों और पिछड़ों सहित सभी वर्गों के नेता थे। उन्होंने सभी के लिए बगैर भेदभाव के काम किया।

    शंखनाद के वरीय सदस्य सरदार वीर सिंह ने कहा- भोला पासवान शास्त्री एक बेहद ईमानदार और देशभक्त स्वतंत्रता सेनानी थे। वह महात्मा गांधी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सक्रिय हुए थे। बहुत ही गरीब परिवार से आने के बावजूद वह बौद्धिक रूप से काफी सशक्त थे। भोला पासवान जी दलितों ही नहीं अपितु गरीब, गुरूबों, पिछड़ों अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के सर्वमान नेता थे।

    शिक्षाविद् साहित्यसेवी राजहंस कुमार ने कहा कि आज हमलोग महामानव भोला पासवान शास्त्री की जयंती मना रहे हैं, उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में शोषितों, पीड़ितों, पिछड़ों एवं दलितों के उत्थान के लिए उनके अधिकार और समता के अस्तित्व के लिए काम किए और गरीबों के बीच शिक्षा के लिए अलख जगाने का काम किए।

    साहित्यसेवी सुरेश प्रसाद ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री वास्तव में भोला थे। वे एक बेहद ईमानदार और देश भक्त थे। गरीबी की आग में तप कर शिक्षा अध्ययन करने वाले स्व० शास्त्री के जीवन से आज के पीढ़ियों के युवाओं को सिख लेने की जरूरत है। तभी इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

    साहित्यसेवी प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी का जीवन राजनीतिक स्वच्छता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में इतनी गंदगी आ गई है कि राजनेता के पावर में आने का निहितार्थ बेशुमार दौलत संग्रह हो गया है। शास्त्री जी त्याग की प्रतिमूर्ति थे।

    इस दौरान परिचर्चा में साहित्यसेवी डॉ. हजारी लाल, समाजसेवी विजय कुमार, समाजसेवी राजदेव पासवान, धीरज कुमार, ललितेश्वर चौधरी, विद्या भूषण सिंह, अर्जुन प्रसाद, राजीव कुमार, रविन्द्र पासवान, यशपाल सिंह, मुन्नीलाल यादव, सुनिता देवी, शोभा देवी, युवराज सिंह, गोलू कुमार, अंजीत पासवान, बैजू कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत की गई।

    नीमचक बथानी प्रखंड अंतर्गत चौसण्डी गांव में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है, खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरिजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए बहुजन सेना 5 सूत्री मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं, इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हम लोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से बहुजन आंदोलन का आगाज किए हैं।

    आज के इस बहुजन महापंचायत में धीरेन्द्र कुमार, नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, विनोद कुमार, योगेन्द्र मांझी, सोनु मांझी, यदु चौधरी, मुकेश मांझी, कामता दास, लखन मिस्त्री, शंकर चौधरी, नरेश रजक, संजय कुमार, रंजीत मांझी, कुलदीप पंडित इत्यादि लोगों ने भाग लिया।