Tag: प्रतियोगिता

  • दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर कार्यशाला तथा रंगोली प्रतियोगिता

    बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट में दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर कार्यशाला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने लव कुश प्रसंग “हम कथा सुनाते राम सकल गुण धाम की” मैं राम की भूमिका आरव दयाल, सीता की भूमिका श्रेया मिश्रा, लक्ष्मण की भूमिका अनिकेत, हनुमान की भूमिका रणवीर सिंह, ऋषि मुनि की भूमिका अंकुश राज एवं लव-कुश की भूमिका आर्यन पटेल एवं धनुष कुमार ने निभा कर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

    इस गीत पर छोटे बच्चों का प्रदर्शन मंत्रमुग्ध करने वाला था। कुछ बच्चों ने छठ पूजा का गीत गाकर सभा को और शुभ व पावन बना दिया। विद्यालय के चेयरमैन सर ने कैसे दिवाली मनाए, पटाखों का उपयोग ना करें, अपने आसपास गरीब लोगों की दिवाली मनाने में मदद करें, एक सुखमय वातावरण बनाए जैसी बातें बताई। इस कार्यक्रम में बच्चों ने डांस व गीत गाकर इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया।

    इस कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रांगण में वर्ग पंचम से लेकर वर्ग दशम तक रंगोली की प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता में चेयरमैन सर, प्राचार्य महोदया ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई रंगोली जिसका मूल विषय “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर चेयरमैन सर एवं प्राचार्य महोदया ने बताया कि वर्ग दशम के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से समाज में बेटियों की अस्तित्व को बनाए रखने का संदेश दिया है और इसलिए वर्ग दशम के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की।

    विद्यालय के इंचार्ज रंजय सिंह एवं अन्य शिक्षक विजय प्रसाद, गांगुली सर, पवन कुमार, किशोर कुमार पांडे एवं राजकुमार सिंह ने बच्चों को दीपावली एवं छठ के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई कला की सराहना करते हुए कहा कि सभी एक से बढ़कर एक हैं। सभी बच्चे विजेता हैं किंतु क्योंकि यह स्पर्धा है तो विजेता किसी एक को ही चुनना होगा।

  • रंगोली प्रतियोगिता में जल हाउस ने मारी बाजी

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से चौथी तथा रंगोली में पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने भाग लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस प्रथम, अग्नि हाउस द्वितीय, वायु हाउस तृतीय तथा पृथ्वी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।

    विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में चित्रकारी की भावना एवं कला के प्रति जागरूकता आती है। उन्‍होंने बच्चों की इस कलाकारी की सराहना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा हेतु पटाखे न जलाने की अपील की। खासकर खतरनाक पटाखों से परहेज करने की बात कही।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को दीपों के पर्व की महत्ता से अवगत कराते हुए कहा कि यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का संदेश देता है और ज्ञान रूपी प्रकाश से जीवन में कष्ट रूपी अंधेरे को समाप्त किया जा सकता है।

    इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

  • जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता नालंदा कॉलेज में संपन्न

    रेड रिबन क्लब, नालंदा कॉलेज के द्वारा जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज़ प्रतियोगिता पूरे देश में राष्ट्रीय एडस नियंत्रण समिति के दिशानिर्देश पर कराया जा रहा है जिसका बिहार में आयोजन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बिहार राज्य एडस नियंत्रण समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। क्विज का आयोजन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल के नेतृत्व में नालंदा कॉलेज में संपन्न हुआ।

    पाँच दौर तक चले क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किसान कॉलेज के प्रतीक राज एवं शिवम कुमार आकर प्रमंडल स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया तो वहीं टाईब्रेकर दौर के बाद नालंदा कॉलेज के जीवन कुमार तथा विवेक कुमार की टीम दूसरे स्थान जबकि नालंदा महिला कॉलेज की रुखसार प्रवीण एवं काजल कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रमंडल स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता पटना में 21 अक्टुबर को आयोजित होगी।

    प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए जिला नोडल पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की इसमें सभी छात्र कॉलेज में संपन्न हुए महाविद्यालय स्तर पर क्विज़ प्रतियोगिता के बाद चयनित होकर आये हैं। सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश की और प्रतियोगिता से काफी कुछ सीखकर गए। उन्होंने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ,एड्स से बचाव, रक्तदान प्रोत्साहन ,टीवी उन्मूलन के साथ साथ युवाओं को समसामयिक विषयों पर जागरूक कराने का था। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने क्विज़ से पहले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता सभी किशोरों के लिए मूल मंत्र होना चाहिए और यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से सभी को प्रेरित करेगी।

    क्विज़ को संचालित करने के लिए पटना से क्विज़ मास्टर के रूप में असीम कुमार एवं अरुण कुमार आये थे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। प्रतियोगिता में जज के रूप में किसान कॉलेज के नोडल पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह, राजगीर डिग्री कॉलेज की डॉ कामना, नालंदा कॉलेज के डॉ शाहिदुर् रहमान एवं नालंदा महिला कॉलेज से डॉ वर्षा रहीं। नालंदा कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन एवं राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ श्रवण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। क्विज़ में कुल 6 कॉलेज की टीमों ने हिस्सा लिया।

    प्रथम तीन के अलावे नालंदा उद्यान महाविद्यालय से निशु कुमारी एवं कुणाल गौतम, सरदार पटेल कॉलेज से ज्योतिष कुमार, स्वीटी कुमारी एवं राजगीर डिग्री कॉलेज से ऋत्विक आर्यन एवं सूरज कुमार ने हिस्सा लिया। नालंदा कॉलेज रेड रिबन क्लब के ब्रांड अंबासडर आदित्य रंजन को पूरे सत्र में सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया। विजेताओं एवं सभी प्रतोभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दर्शक के रूप में बैठे छात्रों से सवाल किये गए एवं पुरस्कार दिये गए।

  • कर्पूरी भवन का एग्रीमेंट रद्द,1 सप्ताह के टाउन हॉल खाली करने का निर्देश

    बिहार शरीफ के हृदय में बसा कर्पूरी भवन टाउन हॉल का एग्रीमेंट रद्द किया गया | नगर निगम के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने बताया कि एग्रीमेंट के शर्तों के विरुद्ध वे अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रहे थे इसी कारण उनका इकरारनामा रद्द कर दिया गया है |

    बताते चलें कि दिसंबर 2021 में अल्पकालीन निविदा के माध्यम से कर्पूरी भवन टाउन हॉल का इकरारनामा प्रकाश आर्ट एजेंसी के साथ किया गया था | परंतु प्रकाश आर्ट एजेंसी के संचालक के द्वारा टाउन हॉल मनमानी तरीके से चलाने की शिकायत बराबर आ रही थी |

    इस बाबत संचालक से स्पष्टीकरण मांगा गया परंतु संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण कर्पूरी भवन टाउन हॉल का एग्रीमेंट रद्द किया गया | नगर आयुक्त रणजीत सिंह ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर प्रकाश आर्ट एजेंसी के संचालक को टाउन हॉल पूर्णता खाली कर देने का निर्देश दिया गया है