Tag: बिजली विभाग

  • करंट की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हुआ मौत,

    बीच में बचाने आए एक व्यक्ति भी झुलसे।

    जर्जर बिजली के 440 वोल्ट तार रास्ता पर गिरने से हुआ हादसा

    मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।

    गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के भाथा गांव की घटना।

    नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

    हरनौत – गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव में रविवार सुबह को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के ऊपर बिजली के तार गिर जाने से उनकी मौत हो गई है। वही बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति भी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान गोकुलपुर थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव के निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र अमर राम रूप में की गई है।

    मृतक के परिजन तरुण यादव ने बताया कि सुबह-सुबह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे उसी दौरान रास्ते के ऊपर से गुजर रहे 440 वोल्ट बिजली के जर्जर तार उनके शरीर पर गिर गया। परिवार वालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति किसान का काम करते थे। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। गोकुलपुर ओपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया है।

  • संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहारशरीफ के रॉयल पैलेस वादरी में होगी।

    बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित रॉयल पैलेस वादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 20/10/ 2022 को होगी ।चंद्रशेखर प्रसाद,शाहनवाज,जैनेंद्र कुमार, कल्लू सिंह बी पी सिंह सुरेंद्र यादव उमराव प्रसाद निर्मल रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि राजगीर के मेला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 नवंबर को किसान महापंचायत होगी यह बैठक किसानों की राज्य स्तरीय होगी बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप दिया जाएगा और तैयारी समिति का गठन किया जाएगा

    किसान महापंचायत में एमएसपी पर कानून बनाने आंदोलन के समय में किसानों पर से किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के कर्ज माफ किए जाएं कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए बिहार को सुखाड़ दहाड़( उत्तरी क्षेत्र को) घोषित किया जाए बिहार में पुन: मंडी को चालू करने जमीन का सर्वे,दाखिल खारिज, परिवारजन एवं शुद्धिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसे मुख्य मुद्दा पर किसान महापंचायत में चर्चा होगी। किसान महापंचायत में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं एवं किसानों का मेला मैदान में जमावड़ा होगा।

  • देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

    देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।