Tag: बिहार

  • BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है. औरंगाबाद की रहनेवाली मोनिका चेन्नई में 35 लाख के पैकेज पर जॉब करती हैं. 8 घंटे जॉब करते हुए उन्होंने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है.

    महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी पास किया है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है. मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती है. मोनिका बताती हैं कि मेरे पिता बीके श्रीवास्तव ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं और मां भारती कुमारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. वे औरंगाबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पांच भाई बहन हैं. दो बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. बीपीएससी की परीक्षा में क्या खास लगा. इस सवाल पर मोनिका ने कहा कि बिहार से जुड़े कई सवाल होते हैं. ये सवाल मेरे लिए ज्यादा कठिन थे. बिहार के करेंट अफेयर्स से मैं ज्यादा अपडेट नहीं थी.

    मोनिका श्रीवास्तव बताती हैं कि साल 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चेन्नई में एक कंपनी में जॉब कर रही हूं. उन्होंने बताया कि मम्मी से टाइम मैनेजमेंट की सीख मिली. वे स्कूल जाती हैं और घर का पूरा कामकाज भी संभालती हैं. मोनिका ने बताया कि मैं जॉब करने के साथ-साथ आठ-दस घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेती थी. वर्किंग होना मेरे लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार यूपीएससी दिया. उसके पीटी में मेरा नहीं हुआ. मोनिका ने बताया कि मैंने असिस्टेंट टैक्स कमिश्नर पद चुना है. बिहार वित्त सेवा में यह है.

    बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
    रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
    रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
    रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
    रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
    रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
    रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
    रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
    रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
    रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
    रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. बीपीएससी 66वीं में टॉप 10 में बीटेक वालों का दबदबा रहा. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की.

    The post BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें


    लाइव सिटीज पटना: बिहार के दरभंगा से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया था. इस मामले में अब यूनिवर्सिटी की और से आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की गई है. एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. समस्तीपुर के एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में प्रोफेसर का तबादला किया गया है. अश्लील मैसेज और फोटो मामले में यूनिवर्सिटी ने यह कार्रवाई की है.


    दरअसल बीते दिनों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया है. प्रोफेसर छात्राओं को अपनी नंगी तस्वीरें भेजा करता था. साथ ही देर रात फोन कर छात्राओं से अश्लील बातें किया करता था. छात्राओं का कहना है कि एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार नंबर लेकर रात में फोन कर अश्लील बातें करते हैं. उन्हें मना करने पर वो करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. इस मामले में मिथिला विवि की PG की कई छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया गया था.

    ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आरोप है कि सर (प्रो. अखिलेश) द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है. वो कहते हैं कि मेरी बातों को मानो. मैं जो कहता हूं वह करो, नहीं तो पास नहीं कर पाओगी. तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. इस मामले में छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद विवि ने जांच कमेटी गठित कर दी थी. छात्राओं का आरोप है कि प्रो. अखिलेश छात्राओं को अकेले घर पर बुलाते हैं. छात्राओं को अर्धनग्न अवस्था में वीडियो कॉल करते हैं. इससे छात्राएं काफी डरी हुई महसूस कर रही है. छात्राओं का कहना था कि जल्द से जल्द उनको यहां से हटाया जाए नहीं तो कुछ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं इस मामले में प्रो. अखिलेश कुमार का कहना था कि मुझे फंसाया जा रहा है. एचओडी के खिलाफ मार्च में मैंने कुलपति को आवेदन दिया था. वे खुन्नस निकाल रहे हैं. छात्रों को प्रेरित कर षडयंत्र रचा जा रहा है.


  • बिहार: पहली बार में बन गए BPSC टॉपर, लेकिन नहीं बन पाएंगे DSP, सुधीर कुमार का सपना रह गया अधूरा


    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. वैशाली के सुधीर कुमार पहली बार में ही BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉपर बने हैं. सुधीर कुमार की इच्छा थी कि वे डीएसपी बने, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया. दरअसल चेस्ट कम होने की वजह से BPSC टॉपर सुधीर कुमार का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में सलेक्शन हुआ है. उन्होंने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है.


    BPSC टॉपर सुधीर कुमार ने बताया कि मेरे पिता वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं. मां प्रमिला कुमारी राजापाकड़ में एनएनएम हैं. उन्होंने बताया कि मैंने 2019 में ग्रेजुएशन आईआईटी कानपुर से की है. मेरा मन प्राइवेट जॉब में जाने का नहीं था. महुआ में वेब क्लासेज नाम से मैंने अपना कोचिंग शुरू किया था. लेकिन जब कोविड में दिक्कत शुरू होने लगी तो दिल्ली चले गए. दिल्ली में हम चार साथी एकसाथ रहकर तैयारी कर रहे थे. सुधीर ने बताया कि मेरी इच्छा डीएसपी बनने की थी. लेकिन मेरा चेस्ट कम है इसलिए कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के लिए मेरा चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो पाएगा, लेकिन मेरे दोस्तों का कहना था कि तुम टॉप करोगे.

    BPSC टॉपर सुधीर कुमार बताते हैं कि मुझे फैमिली का काफी सपोर्ट मिला. मेरे मां- पिता सहित दोनों बड़ी बहनों प्रीति और प्रतिभा ने हमेशा मोटिवेट किया. उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. उनसे मैं काफी प्रभावित हूं. उनका डिटर्मिनेशन काफी मजबूत था और अपने विचारों पर वे हमेशा अडिग रहे. बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है.