Tag: बिहारशरीफ समाचार

  • बिहारशरीफ में चलेगा बुलडोजर.. जानिए कहां से कहां तक होगा सड़क का चौड़ीकरण

    बिहारशरीफ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़े एक्शन प्लान की तैयारी है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए तैयारी कर ली है । बिहारशरीफ नगर निगम ने इसके लिए अवैध निर्माण करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है । अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी माना जा रहा है कि अगले एक-दो महीने में बुलडोजर दहाड़ने लगेगा ।

    क्यों चलेगा बुलडोजर
    दरअसल, बिहारशरीफ के अतिव्यस्तम माने जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण होना है । इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । बिहारशरफी नगर निगम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस मुद्दे चर्चा कर चुकी है । जिसमें लोगों की सलाह के बाद नया रोड मैप तैयार कर लिया गया है । चौड़ीकरण में बाधा बनने वाली अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया है।

    कहां से कहां तक चौड़ीकरण होगा
    बिहारशरीफ के पुलपर चौराह से लहेरी चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है । हालांकि रोड निर्माण का काम सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद होगा।

    सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू
    लहेरी मोड़ से पुलपर चौराहा की ओर सीवरेज नेटवर्क का काम शुरू कर दिया गया है ।बताया जा रहा है कि सीवरेज नेटवर्क और नाला निर्माण के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा।

    नगर आयुक्त का क्या है कहना
    बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरनजोत सिंह का कहना है कि स्मार्ट सिटी द्वारा सीवरेज नेटवर्क पर काम किया जा रहा है । पाइप बिछाया जा चुका है। नालंदा लाइव को उन्होंने बताया कि सीवरेज का काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को नाला के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जाएगा। खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाकर नाला का निर्माण किया जाएगा और उसके बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी ।

  • लाइन होटल में घुसा ट्रक.. 8 लोगों की दर्दनाक मौत.. कई की हालत गंभीर

    एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं। जिसमें कई की हालत गंभीर है । बताया जा रहा है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

    खाना खा रहे थे लोग
    बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त लाइन होटल में काफी भीड़ थी। काफी संख्या में लोग यहां खाना खा रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. हादसे के बाद होटल के आसपास चीख पुकार मच गई। तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

    इसे पढ़िए-सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कहां हुआ हादसा
    हादसा हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ जमकर पिटाई की। जिससे ट्रक ड्राइवर भी अधमरा हो गया। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।

    विधायक का दावा
    पातेपुर के विधायक लखींद्र कुमार रोशन ने दावा किया है कि मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । मृतकों के आश्रितों को 5 – 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है.

    लोगों ने हंगामा किया
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी देखने को मिला । हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया.

  • सेल्फी के चक्कर में एक युवक की मौत.. दूसरा गंभीर रुप से घायल.. जानिए पूरा मामला

    कभी कभी सेल्फी लेना जानलेवा भी हो सकता है । ऐसा ही एक मामला नालंदा जिला में सामने आया है । जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी है ।घायल युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    क्या है मामला
    दरअसल, फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर एकंगरसराय के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इक्ट्ठा हो गए। इस दौरान दो युवकों ने सेल्फी लेनी चाही । इस दौरान ही एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है ।

    सेल्फी के चक्कर में मौत
    ट्रेन हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों घटनास्थल पर जुट गए। तभी एक युवक बेपटरी हुई बोगी पर सेल्फी लेने चढ़ा। उसी दौरान मोबाइल निकालते ही वो ट्रेन के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    इसे पढ़िए- नालंदा में ट्रेन हादसा.. 13 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

    मृतक की पहचान हुई
    बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ कर कोशियावा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और गड़ेरिया बिगहा गांव के रहने वाले मनोज प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार मोबाइल से फोटो खींच रहे थे और वीडियो बना रहे थे. तभी रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से स्पर्श हो गया इसी कारण से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए जिसमें सूरज कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और छोटू कुमार हालत चिंताजनक बनी हुई है ।

    कैसे हुआ हादसा
    दरअसल, झारखंड से कोयला लेकर मालगाड़ी दनियावां जा रही थी । तभी 9 बोगियां बेपटरी होकर पलट गई। बोगियों के बेपटरी होने पर तेज आवाज हुई। इससे आसपास के ग्रामीण डर गए। ड्राइवर को घटना का पता नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद भनक लगी, तब इंजन में ब्रेक लगाया गया।

  • बिहारशरीफ में सड़क हादसे में युवक की मौत… पहनने की जगह बाइक में लटका था हेलमेट

    बिहारशरीफ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से जा रहा था और हेलमेट पहनने की जगह बाइक में लटका हुआ था। माना जा रहा है कि अगर वो हेलमेट पहने रहता तो शायद जान बच जाती।

    कहां हुआ हादसा
    हादसा बिहारशरीफ के मामू भगिना के पास NH 20 पर हुआ है। परिजनों के मुताबिक युवक अपनी बाइक से बाईपास होते हुए बिहार शरीफ बाजार जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन से उसके बाइक की टक्कर हो गई । जिसमें उसकी मौत हो गई।

    मृतक की पहचान हुई
    मृतक की पहचान सोहडीह गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के रूप में हुई है। 30 साल का दिनेश बिहार शरीफ के सलेमपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था।

    जांच में जुटी पुलिस
    हादसे के बाद कुछ देर के लिए बाईपास पर जाम लग गया । हालांकि पुलिस ने जाम को हटवाया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई और उस वाहन की तलाश करने की कोशिश कर रही है । जिससे दिनेश की बाइक को टक्कर लगी थी।

  • नालंदा में खुदाई मिले दो हजार साल पुराने दुर्लभ अवशेष.. मिलेगी नई जानकारी

    शिक्षा नगरी नालंदा में दो हजार साल से ज्यादा पुराने अवशेष मिले हैं । इन अवशेषों को दुर्लभ माना जा रहा है। जिसमें शिवलिंग भी शामिल हैं । खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और शिवमंदिर में स्थापित कर दिया।

    कहां हुई खुदाई
    विश्व धरोहर की सूची में शामिल नालंदा खंडहर के पास तालाब की खुदाई की गई । जिसमें कई संरचनाएं मिली हैं। ये संरचना पालकालीन हो सकती है। चर्चा है कि नालंदा विश्वविद्यालय के समय यहां तालाब और सीढ़ियां थी। शिक्षक और छात्र यहां स्नान करते थे। तालाब की खुदाई गलत तरीके से की जा रही थी।

    ASI ने रुकवा दी थी खुदाई
    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनवाने का आदेश दिया है।एएसआई के मुताबिक ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का बफर जोन है। जिसमें खुदाई के लिए राज्य कला और संस्कृति विभाग से एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना पड़ता है। लेकिन, तालाब की खुदाई करवा रही कार्य एजेंसी ने ऐसा नहीं किया। बल्कि चोरी चुपके रात में खुदाई होती रही

    खुदाई में क्या-क्या मिले
    खुदाई में शिवलिंग समेत कई प्राचीन और दुर्लभ अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात को छिपकर खुदाई की जाती थी। यहां मिले कई प्राचीन अवशेषों को लोग ट्रैक्टर पर लादकर ले गये हैं। खुदाई में मिले शिवलिंग को ग्रामीण अपने साथ ले गये और मोहनपुर गांव के शिवमंदिर में स्थापित कर दिया। इसी प्रकार अन्य अवशेष भी इधर-उधर कर दिया गया।

    विश्व धरोहर है नालंदा खंडहर
    नालंदा खंडहर को 15 जुलाई 2016 को यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना 450 ई. में कुमारगुप्त ने की थी। 780 सालों तक यह बौद्ध धर्म, चिकित्सा, गणित, वास्तु आदि विषयों की पढ़ाई का केन्द्र बना रहा। भारत के अलावा दूसरे देशों से भी छात्र यहां पढ़ाई करने आते थे। यहां 10 हजार छात्र थे। उन्हें पढ़ाने के लिए दो हजार शिक्षक थे।

    खिलजी ने लगा दी थी आग
    1199 ई. में तुर्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इसे नष्ट कर दिया। कहते हैं कि यहां इतनी किताबें थी कि तीन महीने तक आग धधकती रही।

  • नालंदा में चार अंतरजिला अपराधी गिरफ्तार, जानिए, निशाने पर कौन थे ?

    नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुजुर्ग और गांव के सीधे सादे लोगों को निशाना बनाने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । ये चारों अंतरजिला अपराधी हैं। पूछताछ में चारों अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

    कहां से हुई गिरफ्तारी
    चारों बदमाशों को सरमेरा से गिरफ्तार किया गया है। बिहारशरीफ सदर के डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि सरमेरा थाना पुलिस क्षेत्र में गस्ती कर रही थी। तभी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे हैं। जो बैंक से पैसा निकालने वालों से ठगी का काम करते हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

    इसे भी पढ़िए-कानपुर में नालंदा और नवादा के 6 छात्र गिरफ्तार.. जानिए क्यों और कौन कौन?

    पूछताछ में कई खुलासे
    पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जो ग्राहक बाहर निकलते थे उन्हें ज्यादा पैसा देने के नाम पर या अन्य प्रलोभन झांसा देकर उसके रुपए ले लेते थे तथा अपना बनाया हुआ रुपया और कागज का बंडल दे देते थे।

    इसे भी पढ़िए-ट्रांसफर्मर ठीक करते वक्त अचानक आ गई बिजली.. मौत का जिम्मेदार कौन ?

    कैसे बनाते थे निशाना
    ये गिरोह वैसे लोगों को अपना शिकार बनाता है जो इनके लालच में फंस जाए। खास कर पेंशनधारी या लाचार बुजुर्ग को। बेहद ही ग्रामीण वेशभूषा में बदमाश पहले से बैंको के पास खड़ी रहते हैं और यह कहकर भोले भाले और बुजुर्ग लोगों को ठगने का काम करते हैं कि वो अपने मालिक के यहां से पैसे चोरी कर लाया है। वह जो रुपए बैंक से निकाल कर लाए हैं। वो उसे दे दें और रुपये के बंडल को तत्काल ले जाकर अपने अकाउंट में जमा कर लें। उसके बाद मौके से बदमाश फरार हो जाते थे। जब रुपये से भरा बंडल खोला जाता था तो ठगी का एहसास होता था।

    अपराधियों के पास बंडल बरामद
    अपराधियों के पास से रुमाल में लपेटा हुआ कागज के दो बंडल मिले हैं। जिसके सबसे ऊपर 500 रुपए का सही नोट रखा हुआ. इसी बंडल को दिखाकर बैंक के ग्राहकों को अत्याधिक रुपया देने का लालच देकर इस गिरोह के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। इनके पास से एक इंडिगो कार,मोबाइल फोन और बैंक में रुपया जमा निकासी की पर्ची भी बरामद की गई है ।

    कौन कौन गिरफ्तार
    पकड़े गए सभी आरोपी पटना जिला के रहने वाले हैं । जिसमें कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा निवासी प्रमोद सहनी, फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आलमपुर गोनपुरा निवासी प्रमोद राम, हिंदूनी निवासी दिनेश राय, आलमपुर गोंनपुरा निवासी विशाल कुमार शामिल है।

    छापेमारी टीम में कौन कौन
    छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावा सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज और दारोगा राकेश कुमार शामिल थे।डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लालच या प्रलोभन में फंसकर अपना समय और धन ना गवाएं। साथ ही साथ बैंकों में अनजान लोगों से किसी भी प्रकार की मदद ना लें