Tag: बैठक

  • आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूद खोर पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

    घटना में मृतक के बचे हुए परिजनों को पप्पू यादव ने लिया गोद, दी तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद और रोजगार के लिए 2 लाख रुपए

    पप्पू यादव के सिपाही राजू दानवीर ने कहा – घटना में अगर न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन

    नवादा, 16 नवंबर 2022 : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत अमवां गांव में केदार लाल के परिजनों से मिले, जिन्होंने बीते दिनों सूदखोरों के दवाब में अपने परिवार के 4 बच्चों समेत 6 सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सूदखोर पर 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदार लाल के परिजनों ने बताया कि वह मूल से 3 गुना अधिक दे चुका था, बावजूद इसके उस पर पैसे के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसमें वह असमर्थ था और मजबूरन उसने परिवार संग आत्महत्या को चुना।

    पप्पू यादव ने कहा कि यह अतिसंवेदनशील मामला है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उनको रोजगार के लिए दुकान खोलने के वक्त 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिला कर रहेंगे, इसके लिए हमारी पार्टी को जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

    पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये भी रही कि एक बच्ची जिसे बचाया जा सकता था, वह भी उचित इलाज के अभाव में मौत के गाल में 14 घंटे बाद समा गई। यह प्रदेश के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम था। अस्पताल मात्र 3 हजार रुपए के चक्कर में एक बच्ची इलाज नहीं किया और उस मरने के लिए छोड़ दिया।

    मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि बचे हुए परिवार को अगर इस घटना में इंसाफ नहीं मिला, तो नवादा में युवा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की खामोशी निंदनीय है।

  • लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार

    देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध देने के उद्देश्य से जमा हुए थे एवं किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे है। सूचना के संबंध में अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष लहेरी के पुलिसकर्मी जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई की गयी एवं पीर पहाडी क्षेत्र के सत्येन्द्र पंडित के मकान की घेराबंदी की गयी।

    जिसमें पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ तथा चोरी किये गये मोटर साईकिल अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किये गये औजार के साथ मौके वारदात से गिरफतार किया गया। यह अंतर जिला गिरोह के सकिय अपराधकर्मी है जिनका अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से पूर्व ही रोका गया है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस ने इस दौरान तीन पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,5 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल के अलावे 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

  • छठ घाटों पर आवश्यक तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

    लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आवश्यक तैयारी तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।सभी घाटों पर साफ सफाई का शेष काम त्वरित गति से पूरा करने को कहा गया। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जानी है। शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर निकाय के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

    महत्वपूर्ण घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था तथा उपयुक्त पार्किंग एवं ट्रैफिक प्लान का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।राजगीर अनुमंडल में 50 तथा हिलसा अनुमंडल में 107 महत्वपूर्ण घाट चिन्हित है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में 24 घाटों को नगर निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है। जहां साफ-सफाई की कार्रवाई की जा रही है। इन सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, रोशनी आदि की व्यवस्था समय से की जाएगी।

    सभी बड़े घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम तथा अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
    घाटों पर अनिवार्य रूप से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया गया। नियंत्रण कक्ष में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया ताकि किसी भी तरह की आम सूचना का त्वरित प्रसारण किया जा सके।
    बड़गांव, औंगारी धाम आदि जैसे जगहों पर उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था तथा स्पष्ट ट्रैफिक प्लान के अनुसार चीजों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया।

    सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रुप से सभी महत्वपूर्ण घाटों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर भी विधि व्यवस्था हेतु सभी पदाधिकारियों, विशेष रूप से पुलिस पदाधिकारीयो को सतत चौकस रहने को कहा गया।

    दिवाली के अवसर पर फायर ब्रिगेड को एकदम तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया। फायर ब्रिगेड के चालकों का नंबर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध रखने को कहा गया। सभी अस्पतालों को भी एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला आपदा शाखा प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी जुड़े थे।

  • जिलाधिकारी ने परबलपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने परबलपुर प्रखंड सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
    जिला परिषद सदस्य ने सामुदायिक हॉस्पिटल बनाने ,मुख्य सड़क के बगल से प्रखंड परिसर के समीप से एक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया.
    माननीय मुखिया के द्वारा राशन की समस्या बतायी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
    अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में हो रही देर पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.
    उपस्थित जन-प्रतिनिधियों तथा आमलोगों से प्राप्त शिकायत पत्रों के मद्दे नजर उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर समस्या सुलझाने का आदेश दिया.
    जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

  • मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के रोकथाम पर डी एम् ने किया बैठक

    मवेशियों के बीच लंपी त्वचा रोग का मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर में आज पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में बैठक की।
    लंपी त्वचा रोग एक विषाणुजनित रोग है, जो गो एवं भैंस जाति के पशुओं में होता है। इस रोग के विषाणु मच्छर, टिक्स, बाइटिंग फ्लाई इत्यादि द्वारा फैलते हैं।
    इस बीमारी के लक्षण 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार होना, छोटे-छोटे गोलाकार गांठ पूरे शरीर की चमड़ी पर होना, मुंह- श्वासनली एवं गले में घाव, लिंफ नोड का बढ़ा होना, पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी आदि है।
    इस बीमारी का उपचार पशु चिकित्सक की सलाह के अनुरूप ही किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सक की सलाह पर 5 से 7 दिन तक चिकित्सा किया जाना चाहिए। त्वचा पर एंटीसेप्टिक दवाओं, जिसमें मक्खी/मच्छर भगाने की क्षमता हो, का उपयोग तथा मल्टीविटामिन औषधि का उपयोग किया जाना चाहिए।
    यह यह संक्रामक रोग है जिसका संक्रमण सिर्फ एक मवेशी से दूसरे मवेशी के बीच ही हो सकता है।
    इस बीमारी के प्रसार के रोकथाम के लिए उपयुक्त जानकारी एवं सुरक्षा से संबंधित उपायों का अनुपालन ही सबसे सुरक्षित एवं कारगर तरीका है।
    संक्रमित एवं रोगग्रस्त पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए। पशु स्थल को नियमित रूप से विसंक्रमित करना चाहिए। प्रभावित पशुओं की देखभाल करने वाले को ग्लव्स एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए। पशुओं की मृत्यु की स्थिति में पशु शव को गहरे गड्ढे में स्वच्छता उपायों के साथ दफन करना चाहिए। प्रभावित संक्रमण क्षेत्रों में रोग की पुष्टि होने पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जीवित पशुओं के व्यापार, पशु मेला इत्यादि में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। प्रभावित क्षेत्रों गौशालाओं एवं आसपास के क्षेत्रों को मच्छर/टिक्स/ फ्लाई इत्यादि से मुक्त करने हेतु कीटनाशक का उपयोग किया जाना चाहिए। रोग ग्रसित पशुओं को रखने की जगह एवं उपयोग में लाए गए वाहन को डिसइनफेक्ट करने हेतु फिनोल, सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं क्वॉटरनरी अमोनियम कंपाउंड का निर्धारित अनुपात में उपयोग किया जाना चाहिए। लंपी त्वचा रोग से ग्रसित पशुओं का उपयोग प्रजनन कार्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
    प्रायःलक्षण के अनुसार चिकित्सा से पशु 2 से 3 सप्ताह में ठीक हो जाता है, परंतु दूध उत्पादन में कमी की समस्या कई सप्ताह तक बनी रह सकती है। इस रोग से पशुओं में मृत्यु दर काफी कम है।
    पशुपालन विभाग द्वारा बीमारी के प्रसार के रोकथाम को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी किया गया है।
    इससे संबंधित पोस्टर मुद्रित कराया गया है। इस पोस्टर का प्रदर्शन प्रत्येक पंचायत एवं गांव स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश द्वारा भी बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी पशुपालकों के बीच सुनिश्चित कराने को कहा गया। अन्य माध्यमों से भी पशुपालकों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।
    सभी टीवीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की जानकारी गांव/ पंचायतवार संकलित रखने को कहा गया।
    विभाग द्वारा निर्गत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। 3 दिनों के अंदर सभी टीवीओ को एसओपी का अनुपालन करा कर स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एसओपी के अनुपालन का स्थल जांच भी किया जाएगा। स्थल जांच के क्रम में अगर अनुपालन नहीं पाया जाएगा तो संबंधित टीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
    बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (टीवीओ) उपस्थित थे।

  • पूर्व विधायक पप्पू खान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

    इन दिनों में बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप और छींटाकशी का दौर जारी है। लोग एक दूसरे को ऊपर पार्टी समर्थित उम्मीदवार बताने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी अफवाहों से पर्दा उठाने को लेकर राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के पूर्व में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें बिहारशरीफ के सभी वार्डों से मतदाताओं ने शिरकत की। इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से छज्जू मोहल्ला के प्रत्याशी के द्वारा यह ऐलान किया गया

    बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व विधायक पप्पू खान महागठबंधन के बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव में चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है मैं उन्हें पूरी तरह से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल मुख्यालय के द्वारा एक चिट्ठी जारी की गई है जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया है कि बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है इसीलिए कोई भी प्रत्याशी अपने आप को इस चुनाव में महागठबंधन या किसी पार्टी नहीं बता सकता है। क्योंकि यह कोई पार्टी का चुनाव नहीं है।

    बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव निर्दलीय है । उन्होंने कहा कि जिसका कमर मजबूत है जिसने समाज के लिए कुछ अच्छा काम किया है उसी को जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताने का काम करेगी। जो पैराशूट से सीधे आसमान से उतरे हैं उसके लिए बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव समाज के बीच रहने वाले जो व्यक्ति हैं उसी को जनता सराहेगी अपना बहुमत देगी और चुनाव में जिताने का काम करेगी।

    इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुण यादव मनीष यादव सुरेश यादव टनटन खान नितेश यादव जोगेश्वर यादव श्रवण यादव ललित यादव समय सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • राजगीर में किसान महापंचायत का होगा आयोजन।

    राजगीर :-संयुक्त किसान मोर्चा के स्वागत मंडल की बैठक शारदा होटल राजगीर के सभागार में संपन्न हुई जिसमें राजगृह नगरी में किसान महापंचायत जनवरी 2023 में होनी है उस पर चर्चा किया गया।मौके पर स्वागत मंडल के सदस्य मरावबप्रसाद निर्मल ने बताया कि इस महापंचायत में माननीय राकेश सिंह टिकैत, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, चंद्रशेखर प्रसाद एवं राष्ट्रीय किसान नेता महापंचायत में भाग लेंगे एवं देश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और किसान समस्याओं का निदान हेतु संपूर्ण भारत में किसान आंदोलन का प्रारूप तैयार की जाएगी ।

    भारत सरकार अपने वादे से मुकर रही है भारत के किसानों को शोषण का मार्ग प्रशस्त की उपाय खोज रही है।
    इसके विरोध एवं किसानों की उचित मांग को लागू करने के लिए महापंचायत का कार्यक्रम राजगीर के ऐतिहासिक नगरी में किया जाएगा। महापंचायत की सफलता के लिए 24 एवं 25 सितंबर 2022 को पीटीजेएम महाविद्यालय राजगीर के सभागार में संयुक्त मोर्चा की बिहार इकाई की बैठक होगी जिसमें जिले से 5 -5 प्रतिनिधि सदस्यों की उपस्थिति होगी।

    जिसमें 250 से 300 किसान मोर्चा के क्रांतिकारी सदस्य भाग लेंगे।
    दिनांक -24 सितंबर 2022 को 11 बजे पूर्वाहन से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होंगे। द्वितीय सत्र 2:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी।

    तृतीय सत्र रात्रि के 7:00 से 9:00 बजे तक चलेगी ।

    दिनांक 25 सितंबर 2022 को चौथी सत्र सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होकर समाप्त होगी ।

    इस किसान सभा में बिहार राज्य के किसानों की समस्याओं के निदान हेतु कार्यक्रम तैयार की जाएगी तथा किसानों की ज्वलंत समस्याओं, किसानों के कृषि कार्य एवं सिंचाई हेतु सोन (कोल) नदी से फल्गु, फल्गु से पैमार, पैमार से पंचाने पंचाने नदी से सकरी , सकरी नदी से जमुई तक कोल परियोजना को पुनः प्रारंभ की जाए।

    भारत की सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ना जो अटल बिहारी जी के सपनों को भारत सरकार लागू करें ।
    प्रत्येक जिला एवं अनुमंडल में बाजार समिति का स्थापना की जाए।
    न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू हो। शीतगृह का निर्माण प्रखंड स्तर हो। कृषि शोध संस्थान का निर्माण पर भी तथा अन्य किसान समस्याओं पर चर्चा होगी ।

    24 -25 सितंबर 2022 को बैठक के स्वागत मंडल में चंद्रशेखर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद कैसर आलम, शैलेंद्र प्रसाद, कृष्णा यादव, मनोज कुमार पटेल, विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया बरैनी,, लक्ष्मी नारायण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अरुण कुमार पैक्स अध्यक्ष मेयर, मंटू चौरसिया, विजय यादव, श्याम किशोर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

  • बढ़ते जनाधार को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है सोमवार को नामांकन के दौरान बिहार शरीफ में काफी गहमागहमी देखी गई। वहीं इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से मेयर पद पर मनोज तांती की धर्मपत्नी अनिता देवी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रही है। आज अपने पैतृक आवास पर मनोज तांती ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान प्रत्याशी प्रतिनिधि मनोज तांती ने कहा कि हमारे बढ़ते जनाधार और जीत के संभावनाओं को देखते हुए विरोधी खेमे में हलचल मचा हुआ है।

    यही कारण है कि हमारे विरोधियों के द्वारा हमें इस चुनाव से बेदखल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे को आजमाना शुरू कर दिया है लेकिन जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हमारे पुत्र वधू का नाम वोटर लिस्ट में से गायब कर दिया जबकि ऑनलाइन में हमारे दोनों पुत्र वधू का नाम अंकित है इसीलिए हमने इस बार मेयर पद पर अपनी पुत्र वधू स्वाति राज की जगह धर्मपत्नी अनिता देवी को चुनावी मैदान में उतारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बारे में तरह-तरह के अफवाहों को फैलाया जा रहा है

    कुछ लोगों ने तो बाजार में यहां तक अफवाह फैला दिया कि मनोज तांती को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कहने पर हमने चुनाव चुनावी मैदान से अपना नाम वापस ले लिया है। यह सब बात बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है। यह कोई दलगत का चुनाव नहीं हो रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खासतौर पर यह निर्णय पूर्व में ही लिया था इस बार नगर निगम के चुनाव में स्वतंत्र रूप से मेयर पद को जनता चुनने का काम करेगी।

  • रिटायरमेंट के बाद सैनिक अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए लड़ रहे हैं लड़ाई

    हमारे देश के सैनिक जो देश की रक्षा में अपनी जान तक लगाने में अपनी शान समझते हैं | परंतु रिटायरमेंट के बाद वही सैनिक देश के लिए बोझ लगता है | रिटायरमेंट के बाद उन्हें मिल रहे बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है इसी परिपेक्ष में नालंदा जिले के भूतपूर्व सैनिक थल सेना, वायु सेना एवं जलसेना सभी से रिटायर सैनिक ने एक बैनर के नीचे आने का आवाहन किया है ताकि उन्हें जो बुनियादी सुविधाएं पहले मिलती थी वह आज भी मिल सके | इसी परिपेक्ष में बिहार शरीफ के निजी सभागार चाणक्य क्लासेज में एक बैठक का आयोजन किया गया |

    नालंदा पूर्व सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक गोपाल नाथ साहू के द्वारा किया गया! इस अवसर पर गोपाल नाथ साहू ने बताया कि नालंदा जिले के भूतपूर्व सैनिकों का आज मैच मासिक बैठक बुलाई गई है जिसमें सर्वसम्मति से भूतपूर्व सैनिकों ने सर्वप्रथम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया जिससे इस कार्यालय के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों के विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि नालंदा जिला प्रशासन एवं राजनीतिक दलों के द्वारा किसी भी प्रकार के सहयोग नहीं मिल पा रहा है

    आखिर थक हार कर सभी भूतपूर्व सैनिकों ने खुद संगठित होकर अपने हक एवं हुकूक की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है जिसमें सभी भूतपूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर अपनी विभिन्न मांगों को रखा जिसमें स्वास्थ्य लाभ के लिए ईसीएचएस पॉली क्लिनिक बिहारशरीफ में खोला जाए राजगीर आयुध निर्माणी फैक्ट्री कैंटीन में सभी सैनिकों को एक समान दर्जा दिया जाए सामान खरीदने में कोई भेदभाव ना हो भूतपूर्व सैनिकों की सहूलियत के लिए बर्थ, डेथ, सीईए, कैंटीन कार्ड एवं आईएनडीएल जैसी अन्य समस्याओं का निदान इसी कार्यालय में किया जाएगा ताकि हमारे भूतपूर्व सैनिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं से जूझना ना पड़े

  • मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

    बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल में आम आदमी पार्टी की सप्ताहिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामदेव चौधरी कांटेक्ट पॉइंट राजगीर के आम आदमी पार्टी नालंदा द्वारा किया गया जिसे प्रस्तावित मोहम्मद सादिक अजहर ने किया जो ध्वनिमत से पास हुआ आज के मीटिंग में कूल 11 एक्टिव कार्यकर्ता को चिन्हित किया गया

    जिसकी सूची श्रीमती उमा दक्तुआर जोनल प्रभारी को भेज दिया गया है इसकी सूचना बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी को भी सूचित कर दिया गया है अभी 11 एक्टिव मेम्बर को आज सूची दे दी गई है तथा अगले सप्ताहिक मीटिंग में 10 कार्यकर्ता को अपने साथ लाने का निर्देश दिया गया है जो अजेेश यादव जी द्वारा काम दिया गया है

    उसी को पालन करते हुए आज बैठक की गई इस बैठक को भी उन्हें सूचित कर दिया गया है।l इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला सचिव शाहनवाज आम आदमी पार्टी के सदस्य मोहन चौधरी महेंद्र प्रसाद कृष्ण मुरारी राजीव कुमार नेहाल अहमद मोहम्मद खालिद मोहम्मद जाफर शाहिद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे