Tag: बैठक

  • श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजन के संबंध में लॉटरी से करने का निर्णय

    दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर मेला का आयोजन करने वाले आयोजकों के द्वारा श्रम कल्याण केंद्र बिहार शरीफ के मैदान की बुकिंग के लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया गया था।

    पर्व त्योहार के समय लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है। जिस कारण से आयोजकों की लापरवाही के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। विधि व्यवस्था एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवेदकों का चयन उनके कार्य के अनुभव, स्थानीय स्तर पर उनकी कार्यकुशलता एवं गुण दोष के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया।
    आयोजन के लिए अनुमंडल कार्यालय में कुल 6 आवेदन प्राप्त हुआ था।

    इन 6 आवेदन की समीक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय कमिटी बनाई गई जिसमें अंचल अधिकारी बिहार शरीफ, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ सदस्य थे।
    निर्णय के आलोक में सर्वाधिक अनुभव वाले दो आयोजकों के बीच में आज अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ श्री कुमार अनुराग की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लॉटरी के द्वारा आयोजक का चयन किया गया।

  • बहुजन सेना के प्रदेश स्तरीय बैठक हुआ।

    पटना के दरोगा राय पथ स्थित बुद्धू नोनिया स्मारक ट्रस्ट भवन में बहुजन सेना का प्रदेश स्तरीय बैठक किया गया। आज के इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और यह संकल्प लिया कि हमलोग अपने हक अधिकार को लेने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए कमर कस लिया है।

    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी ही बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ है,

    खासतौर पर न्यायपालिका में कॉलरीजम सिस्टम बने रहने के कारण जजों की नियूक्ति में सिर्फ एक वर्ग का ही बोल वाला बना हुआ है जो कि सरासर गलत है। बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारी आबादी 85% होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि शोषक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। वर्तमान समय में देश के सत्ता पर आसीन सरकार तो और भी हम लोगों की जिंदगी में तबाही लाने के लिए अग्रसर है।जब हमलोग पढ़ने-लिखने लगे तो सरकारी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर दिया और जब हमें कुछ नौकरिया लगने लगी तो सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही है ताकि हमलोग नौकरी से वंचित रहें।

    इस बैठक में बहुजन सेना के नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, संजीत कुमार, अरूण कुमार बिंद,देशेज जलज, गणेश मंडल, सुनील कुमार, गौरी शंकर मंडल, मनीलाल चौहान वेद व्रत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

  • राजगीर में 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    -लोक जनशक्ति पार्टी(आर) पूरे बिहार में अपनी साख को मजबूत करने के उद्देश्य से और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आगामी 22 से 24 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा बिहार शरीफ से बाबा मणिराम अखाड़े के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष केंद्र मुकुट ने की।

    इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश से चलकर आए लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य समेत कई लोजपा नेता शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण शिविर को ऐतिहासिक बनाने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी लगातार बैठक कर मंथन कर रही है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में आए हुए सभी लोजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ कई राजनीतिक सामाजिक समेत कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।

    राजनीतिक शिविर में कई वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक भी शिरकत करेंगे। जिसकी नामों की चर्चा लोक जनशक्ति पार्टी आने वाले समय में बैठक के दौरान करेगी। सामाजिक आर्थिक कृषि नीति विदेश नीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी और जो आज का वर्तमान राजनीतिक परिवेश है उसके ऊपर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट पूर्व विधायक सतीश प्रसाद के अलावे लोजपा नेता रजनीश कुमार सिंह रवि अजगर पुरुषोत्तम कुमार श्रवण पासवान पूर्व प्रत्याशी अरुण बिंद समेत कई पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।