Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • सरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के सरदार पटेल कॉलेज में पिछले 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें कुल 500 तक बच्चों के द्वारा ट्रेनिंग लिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेटों को परेड नक्शा प्रशिक्षण फायरिंग सामाजिक सुरक्षा हथियारों की जानकारी समेत कई अहम जानकारियां भी दी जा रही है। सोमवार को इसी ट्रेनिंग के दौरान अचानक 4 बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

    जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसमें शिवम संटू कुमार अंशु कुमार और चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि यह पिछले 23 नवंबर से लगातार इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होकर फिज़िकल प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप के अंदर बच्चों को फिजिकल की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जब यह बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान 3 बच्चों की तबीयत फिजिकल समस्या आने के कारण अचानक बिगड़ गई जबकि चौथा बच्चा बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार एनसीसी कैडेट का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित भी हैं।

  • झाड़ू लगाकर कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश।

    नालन्दा मोहनपुर के रविदास टोला में सृजन के कार्यकर्ता व कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रविदास टोला के प्रत्येक गली व सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचड़ों का सही जगह निष्पादन कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा ग्रामवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । मौके पर उपस्थित सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि कला के माध्यम से राजगीर, सिलाव तथा नालन्दा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम हम सृजन के कलाकारो ने किया परन्तु हम जहाँ रहते है उस मुहल्ले में काफी गंदगी रहती है इस लिए हम लोगो ने निर्णय लिया कि सबसे पहले अपने मुहल्ले के सफाई होनी चाहिए।

    इस साफ सफाई अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीरके ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया।मुहल्ला वासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि एक दिन झाड़ू लगाने से गली मोहल्ले की सफाई या बीमारियों को नही भगाया जा सकता है बल्कि हम मुहल्ला वासियो को आपने अपने घर के साथ गली की सफाई पर भी ध्यान देना होगा तथा कूड़ा कचड़ा को सही जगह निष्पादन करना होगा ।

    जिस तरह सृजन के कलाकारों व कार्यकर्ताओं ने सफाई कर जगह जगह विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है ठीक उसी प्रकार गन्दे जगहों को सफ़ाई कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा तथा जल जमाव को हटाकर डेंगू जैसे बीमारियों से निजात पा सकते है भैया अजीत ने सृजन के कलाकारों, कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवी,समाजसेवी तथा मुहल्ला वासियो को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाने की आवश्यकता है मुहल्ला वासियों के जो मांग है बड़ा कूड़ेदान की।

    मैं जरूर नगर पंचायत नालन्दा में जाकर निवेदन करुगा ताकि लोग कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र न फेके कूड़ा कचड़ा का सही जगह निष्पादन हो सके ।मौके पर उपस्थित समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार, नलिन कुमार, शिक्षक नवीन कुमार ने अपना अपना विचार दिया। इस अभियान मे राधा कुमारी,ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी,कृपा कुमारी,सुजाता कुमारी दिनेश कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार,विजय रविदास,सुकर,रविदास,सरन रविदास,अजय रविदास तथा सभी मुहल्लावासी शामिल थे।

  • नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण लहेरी थाना क्षेत्र इलाके का रामचंद्रपुर बस स्टैंड है। जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक पूरा रामचंद्रपुर का इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    हर तरफ से ईट पत्थर चली।इस दौरान शरारती तत्वों ने दो बसों को भी अपना निशाना बनाते हुए छतिग्रस्त कर दिया। वही इस संबंध में मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार के दिन रोड पर चलने वाली बस की टाइमिंग के विवाद को लेकर दो गुट में देवीसराय चौक के पास मारपीट की घटना घटी और इसके डेढ़ घण्टे के बाद ही शरारती तत्वों का झुंड रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास जमकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड गोलियां चली।

    सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह में घटना घटने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी लेकिन फिर भी इस घटना को रोक नहीं पाई। पुलिस के सामने ही मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं और बसों को भी निशाना बनाया गया। वही इस संबंध में लहेरी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह से यह शरारती तत्व दो बार आपस में भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

  • स्कूली बच्चों के बीच चला नशामुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ व्यापक जन जागरुकता को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में नशामुक्ति संकल्प सभा का आयोजन गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया . इस अवसर पर ख़ासकर बच्चों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि धीरे धीरे नशा बच्चों और युवाओं को तेज़ी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के किशोर भी अब घातक नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . ख़ासकर बच्चों के अभिभावक अगर समय रहते जागरुक नहीं हुए तो उनका परिवार बर्बाद हो सकता है . उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी .

    डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस अवसर पर मो. बली अहमद, सुशीला सिन्हा, दीपक कुमार, मो. इमरान अहमद, प्रीति कुमारी, मो. इरफ़ान आलम, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, रिंकी सिन्हा, अरविंद चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे

  • पुण्यतिथि के मौके पर नर्तकी का हुआ नाच

    पिता के मरने के बाद उनके पुत्र के द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं लेकिन नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने मृतक पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा जाता है।

    इस मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील अस्थावां विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज भारतीय जनता पार्टी के नेता व कथाराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद मौजूद रहते है। कहने को तो

  • बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था।

    गूंज पदाधिकारियों ने किया विद्यालय का निरीक्षण। बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था। नालन्दा जिले अंतर्गत राजगीर प्रखंड स्थित नाहू मध्य विद्यालय हसनपुर मध्य विद्यालय नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी कैड़ी ककड़ियां मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी ने सभी चयनित शिक्षण संस्थान में जाकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बच्चे को बैठने किआसन बच्चों को विद्यालय ड्रेस बैग पठन पाठन सामग्री के साथ स्वच्छता स्कूल में उपस्थिती बढ़ाने के लिए गूंज का कार्य क्रम है।

    अरूण उपधया ने बताया कि जिले में सही से काम हो जिसके लिए गूंज संस्था नालन्दा जिले अंतर्गत ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत के सचिव विनोद कुमार पांडेय और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार दीपज्योती कल्याण संस्थान नान्द पावापुरी के सचिव सुबोध कुमार रविदास के द्वारा गांव एवं विद्यालय में समाजिक सरोकार रखने हेतु उचित कार्य क्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने कि जिम्मेदारी दी गई है। साथ में स्वच्छता श्रमदान का महत्व आपसी सहयोग भाईचारा कायम कर बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षा के अधिकार दहेज़ मुक्त बिहार कि परिकल्पना है

    मानव जीवन में एक यह भी महत्वपूर्ण कार्य में शामिल करने पर जोर दिया। ईस पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से श्रमदान प्रेमियों को सम्मानित किया जाता है विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए आसन स्कूल टू स्कूल किट वितरण किया जा रहा है और चयनित सभी विद्यालयों में उपस्थिती बढ़ाने में सहायक होता नजर आ रहे हैं। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा अनूज कुमार प्रधानाध्यापक शिक्षक कुमारी अध्यापिका कंचन सुजाता कुमारी रजनीश कुमार हीरालाल प्रधानाध्यापक के साथ सेव द चिल्ड्रन के विक्की कुमार शामिल थे ।

  • महापंचायत को सफल बनानेकेलिए राजगीर के होटल हिल क्वीन में समीक्षा बैठक

    राजगीर के होटल हिल क्वीन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में किसानों को उपस्थित कर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आह्वान किए। नालंदा जिला के अलावे बिहार के दूसरे जिलों में भी बैनर पोस्टर स्टीकर लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कल से गाड़ी बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार करेंगे

    किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो। किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

    मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद उमराव प्रसाद निर्मल शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी जवाहर निराला उमेश शर्मा महेंद्र प्रसाद मंजय कुमार कल्लू सिंह रामावतार सिंह चंद्रशेखर प्रसाद यादव वीरेंद्र कुमार कुशवाहा जयराम सिंह अशोक कुमार हिमांशु मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां परमेश्वर प्रसाद राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर शिव कुमार सिद्धनाथ कुमार अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे

  • लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि

    बिहारशरीफ – जिला पत्रकार संघ नालन्दा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को वेणुवन परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के अलावे सुरक्षा व कल्याण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए घातक होगा। सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्रकारों के दुर्घटना एवं उनके परिवार के इलाज के लिए बीमा की व्यवस्था किया गया है। लेकिन दिन प्रतिदिन बीमा की राशि बढ़ाई जा रही है। जिससे मुफस्सिल स्तर के पत्रकार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को पत्रकार के लिए निशुल्क बीमा योजना लागू करना चाहिए। ताकि मध्यम वर्गीय व मुफस्सिल पत्रकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

    लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि
    वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य का होने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उन्होंने संघ की ओर से वर्ष में एक बार सेमिनार कराने पर बल दिया। संरक्षक रामाशंकर प्रसाद उर्फ चीकू ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए प्रखंड स्तर के पत्रकार भाई है। वे अपने सीमावर्ती पत्रकार भाईयों को संघ से जोड़ने का काम करें। अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि सामुहिक पत्रकार बीमा व पत्रकार के बीच कल्याणकारी योजना जैसे दुर्घटना, बच्ची की शादी आदि में जिला कमिटी द्वारा लागू किया जाएगा। जिससे संघ के पत्रकार साथियों को बुरे वक्त में सहयोग मिल सके। सचिव राजीव सिंह ने कहा कि पत्रकार को दुर्घटना के दौरान सहयोग तथा सामुहिक पत्रकार बीमा कराने व संगठन के मजबूती पर बल दिए। अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने कहा कि बैठक नियमित हो। ताकि संगठन की मजबूती अखंड रहे। सचिव अनूप कुमार दांगी ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए लोगों आपसी द्वेष भुलाना होगा। तभी हम एक मंच पर आ सकेंगे। उन्होंने समय समय पर संघ की ओर से सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को कराने पर जोर दिया।
    बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति में दो या तीन अनुमंडल से सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद निर्वाचित किया गया। साथ ही अगले माह के अंत तक अनुमंडल स्तर की कमिटी का चुनाव करा लेने तथा वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन कराने का भी निर्णय लिया गया।
    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव लोचन, मो महफूज आलम, राजीव रंजन, पिंकी कुमारी, अनिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजीत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, मो निसार अंसारी, मो. फिरदौसी तालिब, मो आफताब, रवि रंजन, सुमन कुमार, विमल प्रकाश आर्य, मो महमूद आलम, मो फैजल, मुरलीधर केसरी, विनोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, जगतनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, राम उदय प्रसाद, अजीत केसरी, अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मानव प्रकाश सुरसेन, गोपाल कुमार, अनूूूज कुमार सहित संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

  • नशे की लत से बर्बाद हो रहा युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    हिलसा में किशोर- किशोरियों को दिया गया जागरुकता का संदेश !

    हिलसा ( नालंदा ) नशे की लत का शिकार होकर आज का युवा वर्ग तबाही के कगार पर है . समय रहते अगर किशोर एवं युवाओं को नशीले पदार्थों के चंगुल से नहीं छुड़ाया गया तो आने वाले समय में देश को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा . उक्त बातें समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने लालसे विगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने कहा कि ख़ासकर अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें . अधिकांश किशोर किशोरियाँ ग़लत संगत के कारण पहले तो फ़ैशन के तौर पर नशा का सेवन शुरू करते हैं लेकिन धीरे धीरे यह उनकी बुरी आदत बन जाती है . शराब , खैनी, गुटखा, तम्बाकू जैसे ज़हरीले पदार्थ हमारे शरीर के सबसे बड़े दुश्मन हैं . इनका सफ़ाया जरुरी है . कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किशोर एवं किशोरियों ने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने तथा अपने परिवार को प्रेरित करने का संकल्प लिया . इस अवसर पर एचएम कमलेश कुमार , कामिनी कला, रविरंजन कुमार, मधुसूदन कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, अलका रानी, रेखा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • ब्रिलियंट कान्वेंट के खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण

    हारशरीफ (एसएनबी )। मानसिक एव॔ शारीरिक विकास के लिए खेलकुद जरूरी है उक्त बाते स्थानीय सुंदरगढ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट के सभागार में खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा शशिभूषण कुमार ने कहा । उन्होने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से शिक्षा के लिए पढाई जरूरी है उसी तरह स्वस्थ शरीर के लिए खेलकुद एवं व्यायाम जरूरी है। श्री कुमार ने कहा आज खेल एवं अन्य श्रेत्रों मे भी अशिम संभावनाएँ है जिसमे अच्छी आमदनी के साथ मनुष्य की अलग पहचान बनती है ।

    बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक डा धनंजय कुमार ने कहा की खेल के साथ पढाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि उनका जीबन सफल हो सके तथा अपने परिवार के साथ गांव जिला का नाम उचा कर सके । उन्होने कहा कि जिस तरह से जीने के लिए हवा, पानी व भोजन जरूरी है उसी प्रकार से जीवन को सही तरीके से जीने के लिए पढाई के साथ खेलकुद व व्यायाम जरूरी है । इस मौके पर प्रचार्या डा पुष्पलता विद्यार्थी ने कहा की पिछले दिनो आयोजित कबड्डी, बैडमिंटन, चमच रेश, दौङ, पैर बंधक रेश रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, रैम्प वाक, धीमा गीत, धीमा नृत्य ग्रुप नृत्य समेत अन्य प्रकार के प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला व कौशल दिखाते हुए जीत दर्ज करने में सफलता पाया था उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम करते आ रहा है इस मौके पर विभिन्न प्रथियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढकर एक गीत व नृत्य प्रतुत कर मनमोह लिया। इस मौके पर रंजय कुमार सिंह , किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार ,आनंद, पवन कुमार, एस के गांगुली सुरज कुमार, वर्मा, राजकिशोर,शशि स्मिता श्रृष्टी, नाजिया, अंकिता मिलन ,सवा खान , रीता, स्नेहा, रिंकू समेत अन्य लोग मौजूद थे।