Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • बच्चों के बीच हुआ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

    शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी – डा. आशुतोष मानव

    स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावा के प्रांगण में शुक्रवार को मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा के साथ साथ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा सह संकल्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में नशाखोरी की लत तेज़ी से फैल रही है .

    उनके अंदर बड़ों के प्रति आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है ,

    नशीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग अपना भविष्य चौपट कर रहा है जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे . नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को नशामुक्ति समेत कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

  • हिलसा में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा शो रूम का डा. मानव ने किया उद्घाटन

    हिलसा ( नालंदा ) नगर के पटेल नगर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित राज ट्रेडर्स में सोमवार को प्रदूषण मुक्त ई- रिक्शा शो रूम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि स्वरोज़गार के क्षेत्र में कदम रखने वाले प्रखर युवा राकेश कुमार की इस पहल से नए नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी ई रिक्शा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद प्रभावी है . यही नहीं इसकी सवारी करना भी काफ़ी आरामदेह है . अधिकृत विक्रेता राज ट्रेडर्स के श्री राकेश ने कहा कि इस प्रतिष्ठान में कम काग़ज़ात पर लोन की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन के मौक़े पर संचालक राकेश कुमार के अलावे चंद्रभूषण प्रसाद , राजकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद, अमित कुमार, विकास कुमार, दीपक राज, राजू पटेल, शारदा देवी , मीना कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .

  • बहुजन सेना के नवगठित जिला कमेटी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं

    बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में दिन बुधवार तिथि 24/8/ 2022 को बहुजन सेना का जिला स्तरीय बैठक की गई। इस मौके पर नालंदा जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य 11 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया।
    जिला कमेटी में जिलाअध्यक्ष सुबोध पंडित को , जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, शाहनवाज को जिला उपाध्यक्ष, हरिहरनाथ, कल्याण कुमार, भगवान पासवान को जिला सचिव महिंद्र प्रसाद, रविशंकर दास, अनिल क्रांति को जिला प्रवक्ता अवधेश पंडित को एवं जिला कोषाध्यक्ष अमोद कुमार को बनाया गया।
    जिला कमेटी गठन होने पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्यों के कंधों पर जो पदभार मिला है उसे सही तरीके से निर्वाह करेंगे तथागत महात्मा बुद्ध डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शाहू जी महाराज सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले पेरीयार एवं अन्य महापुरुषों के संदेश एवं विचारधारा को नालंदा जिला के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसे बहुतजनों को जगाया जा सके गरीबों एवं दबे कुचले के लिए हक एवं समानता के अधिकार की लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ा जा सके जिसके लिए वो हकदार हैं
    डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जल कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी अखिल भारतीय पासी समाज के राजगीर प्रखंड के अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी उमराव प्रसाद निर्मल टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इन लोगों ने कहा कि बहुजनों के बेहतर के लिए यह कमेटी बनाई गई है जो उनके अधिकारों के लिए काम करेगी एवं लड़ाई लड़ेगी

  • सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया

    जनता दल (यू0) के राज्य महादलित प्रकोष्ठ के निर्णयनुसार प्रकोष्ठ को नालन्दा जिला ईकाई के तत्वावधन में पुरे जिले में जारी टोला यात्रा के संदर्भ में वेन प्रखंड के नोनीडिह, मांझी टोला में सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया कार्यक्रम के दौरान मांझी टोला में एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता सुमन कुमार मांझी ने की।
    सभा के प्रारंभ में पटना से आये प्रभारी नेता शिव कुमार मांझी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शिव कुमार मांझी ने एक गजल गीत गाकर स्वागत का उत्तर दिया।
    सभा को संबोधित करते हुए शिव कुमार मांझी ने कहा कि मैं जानकारी लेने आया हूँ कि महादलित टोलों पर नाली, गली, सड़क, बिजली की क्या स्थिति है, सरकार ने महादलितों के लिए जो योजनाऍ चलाई है। वे उन तक पहॅुची है कि नहीं। यह जानकर हम सरकार को फीड बैक देंगे।
    महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन मांझी ने महादलित की एकता का आह्वान किया। उन्होनें वादा किया कि महादलितों को उनके अधिकारों से बंचित करने वालों को नीतीश कुमार की सरकार बख्सेगी नहीं।
    जनता दल (यू0) के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष, अरविन्द पटेल ने महादलितों को उनका हक दिलाने के प्रयास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ उन्होनें उनसे जागरूकता और एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष जगलाल चौधरी तथा महादलित प्रकोष्ठ के वेन प्रखंड अध्यक्ष, जितु मांझी ने कहा कि आपको सरकार से काफी सुविधाऍ मिली हैं। नीतीश कुमार की सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार सचेत प्रयास की जा रही है।
    सभा को संबोधित तुलती मांझी, भगेड़न पाल, धुरी मांझी, दिपक दास, नागमणि जी, अशोक प्रसाद, ललन मांझी, सुनील मांझी आदि ने किया।
    सभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सड़क, बिजली, स्कूल, नाली, गली, नल-जल की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
    इस सभा में बाबुलाल मांझी, नागेश्वार मांझी, सुरेश मांझी, रामदहिन मांझी, अमिरक मांझी, शिव कुमार मांझी, बालेश्व र मांझी, राहुल मांझी, भरत मांझी, नत्थु मांझी रामाकान्त मांझी, दुर्गा मांझी, दिपक मांझी, चन्द्रदीप मांझी, गौरव मांझी, सुखदेव मांझी, दिनेश मांझी, सन्टु नट, सातो नट, मन्टु नट, हरिमुनी, दिनेश मांझी, मिथुन मांझी, बालमिकी मांझी, विदेशी मांझी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

  • भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की 22 वा सम्मेलन पावा में संपन्न हुआ

    कामरेड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी बिहारशरीफ के 22 वा सम्मेलन कामरेड श्री नारायण सिंह स्मारक भवन पावा मे राज नंदन शर्मा एवं दानी सिंह की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य एवं नालंदा जिला किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के सचिव एवं राज्य परिषद समिति सदस्य रामनेर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्ण ने बताया कि आज देश के अंदर किसान मजदूर विरोधी बेरोजगार नौजवान विरोधी सरकार है जिसने हिंदुस्तान की जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया है और ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी ताकत है जो अपने बाम सहयोगियों एवं जनवादी ताकतों को एकता कर मोदी की सरकार को उखाड़ने के इसलिए हम लोगों का सबसे पहला कर्तव्य है

    लाल झंडे की व्यापक फैलाव एवं एकता बनाकर देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मोदी सरकार ने सारी कीमती राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को इसने अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया इसने ₹1500000 तो सब के खाते में दिया नहीं दो करोड़ नौकरी तो दिया नहीं किसानों मजदूरों के लिए अच्छे दिन तो लाया नहीं महंगाई पर काबू नहीं पाया लेकिन इसने नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर के संविधान को बदलने की प्रयास करते हुए लोकतंत्र की हत्या करते हुए अघोषित आपातकाल लागू किए हुए hai जिसे लाल झंडा की एकता ही 2024 में इसे गद्दी से एक लोकतांत्रिक जनवादी सरकार बनाएगी जो किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों के लिए नीति लाकर उसके हित में काम करेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नरेश प्रसाद ने बताया कि बिहार के अंदर जो 7 दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी है

    इसकी लो पूरे देश के अंदर जलेगी और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना निश्चित है आज हमें संकल्प लेना है की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जन बादी ताकतों के साथ मिलकर इस सरकार के जड़ों को हिला कर रख दे सम्मेलन में अंचल मंत्री दिनेश सिंह ने सम्मेलन के समक्ष अंचल में किए गए 3 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट रखा जिस पर साथियों ने बहस करते हुए कीमती सुझाव देते हुए पारित किया 15 सदस्य लोकल कमेटी तथा 12 साथियों को जिला सम्मेलन जो 12:00 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि चुना सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया

    झंडोत्तोलन कृष्ण नंदन शर्मा शाखा सचिव ने किया तथा सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे गोपाल शरण श्री चंदन सिंह उपेंद्र दास चंदेश्वर प्रसाद शिवजी दास चंद्र दास जानकीदास अशोक रजक मनोज पासवान फुलवा देवी मराठी देवी आदि ने संबोधित किया तथा प्रखंड में चल रहे समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं इसके लिए आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए दिनेश सिंह को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय गान उठ जागो भूखे बंदी अब खींच लाल तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ सम्मेलन के कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष मंडल के साथियों ने किया

  • जन वितरण प्रणाली की कराई जाएगी मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन सर्वे

    अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा आज सभी आपूर्ति निरीक्षक के साथ आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग द्वारा पीडीएस दुकान की सत्यता की जांच हेतु जारी app की जानकारी दी गई। उस ऐप के माध्यम से अगले 45 दिनों के अंदर सभी पीडीएस दुकान की सर्वे कराए जाएगी ताकि पीडीएस विक्रेता की सत्यता की जांच की जाए एवं स्टॉक तथा संचालन का सत्यापन किया जा सके ।

    अनुश्रवण समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी, कि सभी दुकानों को एक बार सर्वे कराना जरूरी है । कई दुकानदारों के बारे में शिकायत प्राप्त हो रहा है की दुकान का संचालन किसी और व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य स्थानों पर किया जाता है । इस ऐप के माध्यम से वास्तविक स्थल का सत्यापन किया जा सकेगा। सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के सर्वे कराते हुए जीपीएस लोकेशन भी टैग किया जाएगा, जिससे कि दुकान की स्पष्ट लोकेशन पता चल सके। इससे वरीय पदाधिकारियों द्वारा दुकान के औचक निरीक्षण में भी आसानी होगी। लाभुकों के साथ इस जिओ लोकेशन को भी साझा किया जाएगा, जिससे लाभुकों को भी काफी आसानी होगी।

    जन वितरण प्रणाली के दुकानों की लोकेशन टैग होने से यह बात भी सामने आएगी कि किन-किन क्षेत्रों में किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा दुकान संचालित नहीं की जा रही है। राशन कार्ड बनाने के संबंध में भी सभी आपूर्ति निरिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पिछले 4 महीनों में कुल 18176 राशन कार्ड प्रपत्र- क एवं ख द्वारा बनाया गया है।

    राशन कार्ड के आवेदन को प्रोसेस करना प्राथमिकता बताया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आवेदक के आवेदन देने के कई दिनों के बाद उनके साथ यह बात सांझा की जाती थी कि उनके राशन कार्ड के आवेदन में कुछ त्रुटि है। इससे संबंधित यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि आरटीपीएस में राशन कार्ड के आवेदन के तुरंत बाद ही इसे ईपीडीएस पोर्टल पर जांच लिया जाएगा जिससे अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाने पर उन्हें अविलंब ही सूचित कर दिया जाएगा।

    साथ ही अपात्र लाभुकों को चिन्हित कर उनके राशन कार्ड को भी रद्द किया जा रहे कार्य में तीव्रता लाने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया गया है। इस बैठक में सभी आपूर्ति निरीक्षक बिहार शरीफ अनुमंडल के शामिल हुए।

  • वृद्ध महिला का शव का मिलने से इलाके में सनसनी फैला,

    नालंदा – हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के मुढारी गांव के बीच खंधे में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला का शव मृत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर हरनौत थाना व बेना थाना पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पहचान करने में जुटी गई। वही घंटों देर बाद शव की पहचान कर ली गई। घटना स्थल पर उपस्थित हरनौत थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने बताया कि मृतक महिला की पहचान कर ली गई है।

    महिला हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के छोटकी मुढारी गांव के रामप्रीत चौहान की 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घटना कैसे हुई है इसका पता अभी तक कुछ नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही पता हो पाएगा। मृतक महिला की परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला घर से दोपहर 12 बजे के बाद यहां तक कैसे पहुंचा जिसकी कोई जानकारी नहीं है।

    वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अलंग पर से उतरने के दौरान पैर उनका फिसल गया,प्रथम दृष्टि से देखने से लगता है कि साड़ी नरेटी में लदफादा गया और वह बेहोश होकर दम तोड़ दिया। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटनास्थल पर शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी।

  • युक्त किसान मोर्चा के दांगी छात्रावास होलीगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा बिहार दांगी छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की समस्या पर बिहार में घोर खाद की कालाबाजारी एनएससी को गारंटी कानून किसान आंदोलन बनाने पर चर्चा की गई

    जिले से आए हुए किसान नेताओं ने विचार रखें बिजली बिल में बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं किसानों को मुफ्त बिजली देने किसान मजदूर पर सरकारी कर्ज माफ करने आंदोलन के क्रम में किसानों पर चलाया गया केस वापस लेने सरकारी मंडी बिहार को पुनः चालू करने इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के किसान नेता जवाहर निराला चंद्रशेखर प्रसाद श्री कल्लू सिंह छोटू मियां रामचंद्र आजाद रामदेव चौधरी महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह गांधीजी त्रिवेणी यादव श्रीमती मीरा यादव मंजय कुमार शाहनवाज तपेश्वर सिंह यादव अहमद हुसैन अंसारी जनक देव सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे

  • प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

    बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित के. के .हितैषी पुस्तकालय के सभाकक्ष में आज रविवार को समाज के 10वीं व 12वीं परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेहनत से पढ़ाई कर अपना तथा अपने माता-पिता सहित समाज के लोगों का मान बढ़ाने का कार्य करने की अपील की।
    समारोह के दौरान अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार (कखङि़या) व मंच संचालन प्रमोद कुमार( अजनौरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार सुमन(वेना) मौजूद थे।
    इस अवसर पर अवधेश कुमार सिन्हा (सिंघुआरा), रामलोचन शरण(जनारो), कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (अजनौरा), कमलेश कुमार (ताजनी पुर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है

    आई.एम.ए. भवन बिहारशरीफ में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क (Aryans Entertainment & Television network) का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता आर्यन्स न्यूज के निदेशक बंटी राज आर्यन्स तथा संचालन आशुतोष कुमार एवं अविनाश गिरी ने किया। कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

    समारोह का विधिवत उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक जितेन्द्र कुमार, विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव, पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार जी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू नेता राजेन्द्र प्रसाद ने मंगल दीप प्रज्वलित कर किया।
    मौके पर जिले के शिक्षाविदों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं मंत्री को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

    समारोह में सम्मान पाने वाले लोगों में साहित्य के क्षेत्र में- साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा महासचिव- साहित्यिक मंडली शंखनाद एवं विनय कुमार कुशवाहा अध्यक्ष- नालन्दा जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में- श्रीमती अर्चना कुमारी- डायरेक्टर जान्हवी आई केयर एण्ड रिसर्च सेन्टर, श्रीमती खुश्बु सिंह, डायरेक्टर संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, श्रीमती मधुकुंचन- डायरेक्टर हनी हर्बल ब्यूटी पार्लर को सम्मानित किया गया।
    चिकित्सा के क्षेत्र में- डॉ० दीना नाथ वर्मा, दृष्टी क्लिनिक, डॉ० अजय कुमार, जान्हवी आई केअर एण्ड रिसर्च सेंटर, डॉ० कुमार अमरदीप नारायण, नालन्दा हड्डी एवं रीढ़ सेंटर प्रा० लि०, डॉ रश्मि नारायण, डॉ० अजीत कुमार- आयुष होमियो क्लिनिक, डॉ. संध्या सिन्हा- अर्पण क्लिनिक
    समाज सेवा सह कोरोना थोद्धा सम्मान- रोटरी क्लब तथागत, रोटरी क्लब बिहार शरीक, रोटरी क्लब नालन्दा, इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ, जीवन रक्षक टीम, आशुतोष कुमार मानव, अशोक कुमार- व्यवस्थापक, हड्डी अस्पताल, रंजीत प्रसाद सिंह सचिव- बिहार क्लब थे।

    पर्यावरण के क्षेत्र में- मिशन हरियाली, नूरसराय।

    शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए- आशुतोष कुमार- निदेशक आरिस्टोटल बॉयोलॉजी, पंकज कुमार सचिव – संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल, पी. सी. रमण – निदेशक- बाल कल्याण विद्या कुंज, भरत कश्यप- निदेशक – इंडेन गार्डन हाई स्कूल, अजय कुमार ज्ञान दीप चण्डी, ई० संदीप कुमार प्राचार्य कैरियर पब्लिक स्कूल, सुजीत कुमार निदेशक जी जोन, डॉ० जोसेफ टीटी-प्राचार्य-संत जोसेफ एकेडमी, डॉ. रत्नेश अमन विभागाध्यक्ष- इतिहास –नालन्दा कॉलेज, डॉ० शशिभूषण कुमार- चैयरमैन-व्रिलियंट ग्रुप, श्याम सुंदर प्रसाद प्राचार्य – बिहार सेन्ट्रल स्कूल, ई० विवेक कुमार प्राचार्य – रुकमिनी देवी प्रा. आईटीआई, देवी लाल-लाल क्लासेज निदेशक, डॉ. रविचन्द कुमार सचिव – डैफोडिल पब्लिक स्कूल, भेषनाथ प्रसाद निदेशक सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,केतन रमण प्राचार्य – हाई रैंक पब्लिक स्कूल, कुणाल हर्षवर्द्धन निदेशक गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, स्वर्ण किरण प्रसाद प्राचार्य- यूनीटी इंटरनेशनल स्कूल, मनोज कुमार निदेशक- अमेरिकन कॉन्वेंट को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

    आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है  आर्यन न्यूज टेलीविजन नेटवर्क बिहार में एक आंदोलन है

    मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपने सहयोगियों के साथ अपने आदर्श वाक्य तेज नजर, निर्भीक खबर को लेकर निर्भीकता से आगे चल रही है। उन्होंने कहा-बिहार का नालंदा जिला कई कारणों से भारतीय इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है।

    यहाँ विश्व को ज्ञान देनेवाला पहला नालंदा विश्वविद्यालय है, यहीं की धरती पर महात्मा गौतम बुद्ध ने लोगों को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यह महावीर और शारिपुत्र का जन्मस स्थाल है, यहीं से बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि यह जानकर हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त 2022 को अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है।

    न्यूज चैनल एवं पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। लोगों की भावनाओं एवं विचारों को टेलीविजन नेटवर्क न्यूज चैनलों के माध्यम से सरल, सहज, सुलभ और सुगम्य भाषा में व्यक्त करना एवं सभ्य समाज की स्थापना करना एक निष्पक्ष एवं ईमानदार न्यूज चैनल का सामाजिक दायित्व है। मुझे विश्वास है कि बंटी राज आर्यन्स जी अपने सामाजिक सरोकारों, प्रतिबद्धता, दायित्व एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल होंगे। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। बच्चे एवं अभिभावक पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण न करें। मैं आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क की मंगलकामना करता हूँ।

    पूर्व विधायक राजगीर रवि ज्योति कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि नालंदा में आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क अपना 11 वाँ स्थापना दिवस मना रहा है। आर्यन्स न्यूज ने अपने स्थापना काल से ही सामाजिक बदलाव एवं सकारात्मक पत्रकारिता के बल पर जनमानस में अपनी अलग पहचान बनायी है।

    उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व समाजसेवियों को बच्चों को सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में सही दिशा व मार्गदर्शन करने का काम करने को कहा। ये चैनल को मेरी शुभकामना है कि ये क्षेत्रीय नहीं राष्ट्रीय चैनल बने। आज लोग आर्यन्स न्यूज की खबरों को प्रमुखता से लेते हैं। बिना डर और भय के सच्चाई को सामने लाता है। यह न्यूज चैनल पिछले 11 साल से ही लगातार प्रगति की ओर जा रहा है और आने वाले दिनों में और आगे जाने से कोई रोक नहीं सकता है।

    विधान पार्षद सदस्या श्रीमती रीना यादव ने कहा कि आर्यन्स एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क आज 21 अगस्त को अपनी यात्रा के 11 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आशा है, यह टेलीविजन नेटवर्क निष्पक्ष एवं निर्भिकता के मानदंडों पर खरा उतरता हुआ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न प्रक्षेत्रों के सम्यक् विकास की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता रहेगा। सार्थक न्यूज का प्रसारण करें। युवा एवं बच्चे स्मार्टफोन का संचालन सही दिशा में करें। मैं इस एंटरटेनमेंट एंड टेलीविजन नेटवर्क के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ।