Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया

    रोटेरियन शशि भूषण कुमार के ग्राम डील्लू बीघा में पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीजी राजन गंडोत्रा थे
    इन्होंने अपने शुभ हाथों से ग्रामवासियों के बीच पौधारोपण
    और पौधा वितरण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण करने से ही मानव जाति का अस्तित्व का बचाव लंबे समय तक होगा वरना मानव जाति का जीवन बहुत ही आपदाओं से भरा पड़ा है और यहां आकर हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है की मैं प्रकृति के ही गोद में आ गया हूं। आज भाग दौड़ के जीवनचर्या में ऐसा अहसास के लिए लाखों खर्च करके हमें रस्सोर्ट में जाना होता है इस गांव में आते ही मुझे रिजॉर्ट का आनंद आने लगा है।

    इसी अवसर पर रो अजय (आई) , बिहारशरीफ ने भी इस मौके पर पौधा वितरण और वृक्षारोपण किए तथा इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के समय में शुद्ध वायु मिलना बहुत ही दुर्लभ हो गया है अतः हमें हर शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण करना होगा तभी हमारा स्वस्थ भविष्य होगा।

    इसी शुभ मुहूर्त पर रो शशि भूषण कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम अपने पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मंगल कामना करता हूं की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और इसी तरह से हम पर अपना आशीर्वाद देते रहें ताकि भविष्य में मैं समाज में निरंतर कुछ अच्छा करता रहूं।
    इस अवसर पर रोटेरियन प्रमोद जी , रोटेरियन अमित जी, राजकुमार जी,दिनेश केसरिया जी, रजत रस्तोगी, भरत भूषण जी, रो रवि चंद , रो अजय जी, डॉ आशुतोष जी, रो. रंजीत जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं

    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं:- जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नालंदा के द्वारा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादर पोशी कर उनके लंबी उम्र एवं दीर्घायु होने की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष इमरान रिजवी उर्फ लालबाबू महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष पप्पू खान रोहिल्ला ने की।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार कार्यकर्ताओं के दुख सुख में हमेशा शरीक होने का काम करते हैं उनके हालचाल जाने का काम करते हैं ऐसे जमीनी स्तर के नेताओं के प्रति कार्यकर्ता में उत्साह का माहौल है।

    मंत्री श्रवण कुमार के जन्मदिन पर दीर्घायु होने के लिए मांगी दुआएं

    वे कार्यकर्ताओं से नेता बने हैं अल्लाह उन्हें इतनी शक्ति प्रदान करें कि वह नेता नीतीश कुमार जी के कारवां को उनके झंडे को हमेशा बुलंद रखें उनके नीतियों को उनके सिद्धांतों को सरकार के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता उनके जन्मदिन के अवसर पर यही कामना करते हैं।

    पूरे सूबे एवं मुल्क के अमन शांति एवं भाईचारे की के लिए प्रार्थना भी की केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मोहम्मद ताबिश नेहाल मोहम्मद अशरफ मोहम्मद नियाज अहमद मुमताज फारूकी मोहम्मद शहजाद मोहम्मद इफ्तहार मोहम्मद जैनुल हक मोहम्मद अब्दुल्ला आदि लोग उपस्थित रहे

  • डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा लीग मैच का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

    डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा लीग मैच का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू जिला फुटबॉल सचिव सर्वर अरमान ने बताया के 2022 23 का लीग मैच सितम्बर माह से शुरू होने जा रहा है क्लब का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है जिला के सभी फुटबॉल क्लब लीग मैच में भाग ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि 5 सितम्बर तक है उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी क्लब को सूचित किया जाता है ताकि कोई भी क्लब खेल से वंचित न रह जाए मोबाईल नम्बर 7903790971

  • जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहारशरीफ कृषि कार्यालय के पास जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र में फ्रिज की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादों की बिक्री में कठिनाई हो रही है।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को पूर्व में ही फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया था। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए फ्रिज की व्यवस्था हेतु विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया।

    इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में संचालित उर्वरक नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया।नियंत्रण कक्ष में संधारित शिकायत पंजी का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया।पंजी में दर्ज 15 शिकायतों के अनुपालन की प्रविष्टि से संबंधित जाँच रिपोर्ट का उन्होंने रैंडम अवलोकन किया।

    जाँच रिपोर्ट की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया क्योंकि इसमें शिकायतकर्ता का पक्ष दर्ज नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने इन सभी शिकायतों की जाँच गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सुनिश्चित कराने को कहा।इसमेंशिकायतकर्त्ता के पक्ष के साथ ही संबंधित उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठान की जांच की जाएगी।

    जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण  जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिले में उर्वरक की उपलब्धता/आपूर्ति से सम्बन्धित संचिका का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।प्रखंडवार उर्वरक के आवंटन/वितरण की पद्धति के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान खरीफ मौसम में उर्वरकों के प्रखंडवार आवंटन का समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

    निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आत्मा सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिला में धान का आच्छादन लगभग 84 प्रतिशत बताया गया।धान,मक्का एवं अन्य सभी फसलों के आच्छादन का वास्तविक आंकड़े में भिन्नता नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने धान के आच्छादन का किसानवार सूची तैयार करने को कहा।

    धान/मक्का के आच्छादन का स्थल जाँच प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कराने का निदेश दिया गया।विशेष रूप से वेन,बिंद, हिलसा,इसलामपुर,परवलपुर, सरमेरा आदि प्रखंडों में फसल आच्छादन का जाँच कराने को कहा गया।

    डीजल अनुदान योजना के तहत हर पात्र किसान से आवेदन सृजित कराकर लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।
    उर्वरक की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित रखने का स्पष्ट रूप से निदेश कृषि विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
    आकस्मिक फसल योजना से प्रत्येक पात्र किसान को आवश्यकतानुसार आच्छादित करने की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

  • शहीद स्मारक में श्रवण कुमार, रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किया

    बिहार शरीफ के कारगिल चौक मैं शहीद स्मारक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रवण कुमार विधान पार्षद रीना यादव के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वीर शहीदों तथा वीर सैनिकों की ही देन है कि आज पूरा देश सुरक्षित है भारत के लोग सुरक्षित हैं

    आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन करते हैं तथा उनके परिजनों के प्रति आभार प्रकट करते हैं आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव हम लोग बनाकर रखें यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी

    इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के आप सैनिक हैं देश के भविष्य हैं देश के हर क्षेत्रों में आपका योगदान सराहनीय रहा है सामाजिक कार्यों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी के कैडेट लोगों की सेवा करते रहे हैं  इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी सूबेदार मेजर सीखु सुरैया सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज शहीदों को नमन किया

  • भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय झंडा फहराया।

    बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोड़ा पचासा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए झंडा तोलन किया गया इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान के हाथों द्वारा झंडा तोलन किया गया

    इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी के अलावे अन्य जाने-माने लोग उपस्थित थे इस शुभ अवसर पर वीर शहीदों के कुर्बानियों को याद किए एवं शहीद वीर सपूतों की जीवनी पर चर्चा की गई अतः तमाम देश वासियों को 76वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां।

  • डी ए वी पावर ग्रिड केंपस में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

    जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं । वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।।
    स्वदेश और स्वतंत्रता दोनों ही किसे प्यारी नहीं होती। इस स्वतंत्रता का मूल्य तो प्रत्येक भारत वासी भली भांति जानते हैं तभी तो हम और हमारा मन स्वतंत्रता दिवस की आहट मात्र से पुलकित हो उठता है ।डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    अतः इस पावन अवसर पर डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। एक लंबे अरसे के बाद बच्चों के मन मस्तिष्क पर अपार हर्ष देखा गया क्योंकि उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया ।

    डी ए वी पावर ग्रिड केंपस  में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
    इस गौरवपूर्ण अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार, सी० जे० एम० , नालन्दा ने कहा कि इतने समय तक बच्चों के बीच रहना मुझे बहुत ही अच्छा लगा, बचपन की यादें ताजा हो गयी । आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र देश के भावी कर्णधार होते हैं । भविष्य में ये भारत के सशक्त नागरिक बने ये केवल हम ही नहीं पूरा भारतवर्ष चाहता है ,और इसके लिए डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ अपने कर्तव्य का भलीभांति निर्वाह कर रहे हैं । उन्होंने ‘ सूरज न बन पाए दीपक बन रौशन कर देना ‘ इस गीत के माध्यम से छात्रों को संदेश भी प्रदान किया।
    पूरे समारोह के दौरान सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अदम्य उत्साह के साथ सेवा भाव अभिभावकों के मध्य अमिट छाप छोड़ा है । स्वामी दयानंद जी के सपनों को साकार डी ए वी परिवार सेवा, समर्पण एवं संस्कार के माध्यम से करते हैं ।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने परेश चंद्र दास कहा कि निश्चित रूप से हमें स्वाधीनता अपार कष्ट एवं असंख्य बलिदानों के बावजूद मिली है । हमें उनकी कुर्बानियों को सदैव याद रखना होगा । किन्तु हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम इन स्वाधीनता को बचाए रखने के लिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें । अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए छात्रों को हम सदैव प्रेरित करते रहें ।
    विद्यालय के प्राचार्य यह भी कहा कि छात्रों की इच्छा डॉक्टर या इंजिनियर बनने की होती है जबकि इनके अलावा न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में भी उनके लिए अनेक अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनकी ओर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत भी परम्परागत तरीके से किया गया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री देवप्रिय कुमार सी० जे० एम० , नालन्दा ने आतिथ्य स्वीकार कर समस्त डी ए वी परिवार को गौरव के दो क्षण प्रदान किये, वहीं चिकित्सा क्षेत्र की जानी मानी हस्ती डॉ. रंजना की गरिमामयी उपस्थिति हमारी प्रसन्नता और मनोबल को बढ़ा रही थी ।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मना 76वें स्वतंत्रता दिवस

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए 76वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद की अगुवाई में आयोजित समारोह में विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना मुख्य आतिथि के तौर पर हाजिर हुई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा बच्चों की ओर से परेड करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

    मुख्य आतिथि डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया जैसे कि- महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लोक मान्य तिलक, लाला लाजपत राय और खुदीराम बोस आदि। आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है,

    जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है। चाहे हमे इसके लिए अपने प्राणों का त्याग क्यों न करना पड़ें। विद्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार सिंहा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस क को पूर्ण उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाते है और राष्ट्र की स्वतंत्रता और सार्वभौमिकता की रक्षा का प्रण लेते है। इस मौक़े पर नीतू गुप्ता, रीना सिंह,,दिव्या कुमारी,स्नेहा कुमारी,सुनीता कुमारी, सोनम कुमारी, राणा रणजीत सिंह, दीपक कुमार सिंह, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, अतुल कुमार आलोक,सुदीप भट्टाचार्य, पीयूष कुमार, बालमुकुंद पांडेय,मनोज कुमार,ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय,सूरज कुमार,मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

  • आधुनिक भारत में शिक्षा देने वाला ही मटकी से पानी पीने की सजा मौत दी।

    रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने घटना को निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि राजस्थान के जालोर जिले सुराणा स्थित सरस्वती विद्यालय के कक्षा तीसरी के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल ने शनिवार को अमदाबाद के अस्पताल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई इस दलित छात्र का इतना ही कसूर था कि प्रधानाध्यापक की मटकी से पानी पिया था

    जिसकी सजा इस दलित छात्र को जान देकर चुकानी पड़ी घटना 23 दिन पहले घटी थी यानी यह घटना 20 जुलाई की है छात्र के चाचा ने शनिवार को केस दर्ज करवाया चाचा किशोर मेघवाल के मुताबिक प्रधानध्यापक के मटकी से पानी पीने पर छैल सिंह इतना गुस्सा हो गया कि इंद्र को जातिसूचक देते हुए बुरी तरह से पीट दिया

    जिसे कान के नीचे गहरी चोट लग गई वह दलित छात्र कराहता हुआ घर पहुंचा तो परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए स्थानीय अस्पताल के बाद उदयपुर में इलाज करवाया आराम ना मिलने पर अमहदाबाद रेफर कर दिया जहां शनिवार को इलाज के क्रम में इस दलित छात्र ने दम तोड़ दिया डॉक्टर ने इंद्र के कान के नीचे गहरी चोट बताई जिसके कारण मृत्यु हो गई इस घटना में प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी कम है हम राजस्थान के सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना के दोषी प्रधानाध्यापक को स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा हो और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपैया मुआवजा मिले एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले।

  • आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई

    जिला कांग्रेस कमिटी नालन्दा के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा के रूप में निकाली गई या पदयात्रा जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर अनुग्रह पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भराव पर चौक चौराहों से होते हुए कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए करीब 16 किलोमीटर पदयात्रा कर नालंदा के मोहनपुर गांव में अवस्थित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा समाप्त किया गया

    आज का यह पदयात्रा कई मायनों में अलग दिख रहा था सैकड़ों लोग अपने हाथों में देश का तिरंगा लिए आजादी के गीत गाते हुए बहुत ही संयमित तरीके से पदयात्रा कर रहे थे मोहनपुर में ही 95 वर्षीय राजेन्द्र सिंह जी जिन्होंने आजादी की लड़ाई के समय महात्मा गांधी जी ,नेहरू जी पटेल साहब एवं कई अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ सत्याग्रह में भाग लिया था इनके द्वारा ही इस गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा लगाई गई है जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आजादी के सिपाही राजेन्द्र सिंह जी को शॉल मोमेंटो एवं कांग्रेस पार्टी का तिरंगा अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया

    इस सम्मान से वह काफी भावविभोर हो गए और उन्होंनेअपनी आंखों के आंसुओं को रोकते हुए बताया कि मैं आजादी के समय का साक्षात गवाह हूं उन्होंने कहा कि आज जिस अवस्था में हम लोग इस उम्र में आजाद हिंदुस्तान को देख रहे हैं वह कहीं से भी आजाद नहीं दिख रहा है आज हिंदुस्तान पूरी तरह से मतलबी एवं फरेबी नेताओं के चंगुल में फंसा हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि शायद जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी अगर वह जानते कि देश को इस हाल में करने वाला भी शासक आएगा तो कभी वह लोग देश को आजाद नहीं करवाते उनलोगों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की चिंता किये बगैर अपनी शहादत देकर काफी मुश्किलों से इस देश को आजाद करवाया था,

    जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि आज जिस तरह से तिरंगे का प्रचार प्रसार किया जा रहा है शायद वर्तमान की सरकार यह भूल चुकी है कि हमारा तो इतिहास ही रहा है तिरंगा में लिपट कर जाने का इसी तिरंगे को लेकर आजादी के लाखों दीवाने हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में शहीद हुए हैं उन्होंने वर्तमान की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 70 वर्षों तक अपने कार्यालय में तिरंगे को घुसने नहीं दिया जिस तिरंगे का अपमान वह आजादी के पहले से करते आ रहे हैं और अपनी सत्ता आने पर जिन्होंने हिंदुस्तान की इस पहचान को मिटाने की सोच ली थी लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने यह दिखा दिया की तिरंगा ही हमारी शान है तो वर्तमान की सरकार की चाभी जिसके पास है वह आर एस एस ने समझ लिया की अब इसे बदला नहीं जा सकता है तो आज वह देश भक्ति का गीत गा रहे हैं

    आज वह अपने आप को देशभक्त साबित करने में लगे हुए हैं पूरा हिंदुस्तान जानता है की 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को हर घर में बच्चे से लेकर बूढ़े और नौजवान सभी लोग अपने अपने हाथों में पूर्व से ही तिरंगा लेकर चलते आ रहे हैं आज जिस तरह से तिरंगा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है कहीं न कहीं वह सरकार की नाकामी को दिखाता है उन्होंने आजादी की चर्चा करते हुए कहा कि यह देश सभी संप्रदायों का एक जीता जागता हुआ उदाहरण है यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है उतना ही सिख धर्मावलंबियों का भी है और उतना ही ईसाई धर्मावलंबियों का भी है हमारे देश को आजादी दिलवाने वाले महानायकों ने पहले से ही यह नारा दे रखा है कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हम कांग्रेसी इसी तरह पदयात्रा कर जनता को यह बताने का काम करेंगे कि हमारे आजादी के दीवानों ने किस तरह अपनी शहादत इस देश की जनता के लिए दिए लेकिन वर्तमान की सरकार उस शहादत को मिटाने में लगी हुई है |

    दिलीप कुमार ने जिले वासियों एवं प्रदेशवासियों के साथ-साथ देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आप लोग भी देश के लिए बलिदान होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को कभी नहीं भूलें एवं साथ ही साथ अपने घर के अगले पीढ़ी के नौजवानों नौनिहालों को भी यह बताने का काम करें की हमारे देश के वीर सपूतों ने किस तरह अपने एवं अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपनी शहादत देकर हमें आजाद कराया हमें उनकी कुर्बानियों को कभी भूलाना नहीं चाहिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय संयोजक नारायण कुमार जो पदयात्त्रा में सिरकत कर रहे थे उन्होंने कहा कि की आज पूरे देश में इस तरह की पद यात्रा की जरुरत आ गयी है |

    चूँकि देश का नौजवान इस झूठे चमक दमक में वर्तमान के चक्कर में अपने अतीत को भूलता जा रहा है और इस देश की सरकार भी उसे भुलवाने में लगी हुई है यह सरकार आपसी भाईचारे को मिटाकर सभी सम्प्रदाय को एक दूसरे से लड़वाकर फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है आज जिस सम्प्रदाय के लोगों ने यानी मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में अपने हिंदू भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आजाद कराने में अपनी शहादत दी आज उसी मुसलमान को ये संघी लोग देशद्रोही बता रहे हैं आज मुसलमानों से ही देशभक्ति का सबूत माँगा जा रहा है आज की यह आजादी की गौरव पदयात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रहा किसी भी पार्टी या संगठन के द्वारा इस जिले में इस तरह तिरंगा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की गई है यह जिला कांग्रेस नालंदा के द्वारा एक मिसाल पेश किया गया है

    इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठनों के सभी पदाधिकारी गण सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के साथ साथ कांग्रेसियों का जन सैलाब सा नालंदा की सड़कों पर अपने देश के बलिदानियों के लिए उमड़ पड़ा था जिसमें उनके साथ देने के लिए शहर एवं गांव की जनता ने भी अच्छी संख्या में इस पदयात्रा में भाग लिया॥