Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर 75 मीटर तिरंगा मार्च का आयोजन

    नालंदा कॉलेज के विशाल तिरंगा मार्च में शामिल हुए हजारों लोग

    आजादी का अमृत महोत्सव को नालंदा कॉलेज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार तरीके से मना रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक विशाल तिरंगा मार्च का आयोजन नालंदा कॉलेज से श्रम कल्याण मैदान तक किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हर घर तिरंगा लहराना है, क्षेत्रवाद, जातिवाद मिटाना है… हर घर तिरंगा लहराना है जैसे नारों से शहर गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा का आकर्षण 75 मीटर यानी 250 फीट का लंबा तिरंगा था जिसे आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करने हेतु विशेष रूप से बनाया गया था। इस विशाल तिरंगे के नीचे मार्च में शामिल सभी लोग तिरंगामय हो गए।

    इस बारे में बताते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की शहर के हृदय स्थली से निकलने वाली इस मार्च का उद्देश्य यह था की शहर के आम लोग भी आजादी का अमृत महोत्सव की ऐतिहासिकता एवं महत्व को समझें एवं स्वतंत्रता सेनानियों के दिये हुए बलिदान से प्रेरणा लें। उन्होंने बताया की नालंदा कॉलेज के द्वारा आयोजित इस तिरंगा मार्च में विजन वर्ल्ड स्कूल एवं रिजल्ट ओरिजिन के बच्चे भी सम्मिलित होकर आजादी का अमृत महोत्सव को पूरे जोश में मनाया।

    आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ लाले ने कहा की 14 अगस्त को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जायेगी एवं 15 अगस्त को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं काल में भारत माता आरती के साथ दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस विशाल तिरंगा यात्रा की सफलता पर उत्साहित होते हुए बोले की कालांतर में कितने ही वीरों की आहुति के बाद यह स्वतंत्रता मिली है इसलिए इसे संजोना हम सभी का कर्तव्य है और इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में देश प्रेम और बलवती होती है।

    रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के तरफ से मार्च मे शामिल लोगों को पुष्प वर्षा, निम्बू पानी एवं चॉकलेट देकर अभिनंदन किया गया। विशाल तिरंगा यात्रा में नालंदा कॉलेज के शिक्षक डॉ रतनेश अमन, डॉ शशांक शेखर झा, संजय कुमार, सरवर अली, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इशिता विजन वर्ल्ड स्कूल के रवि कुमार, सोनू कुमार, रिजल्ट ओरिजिन के अमर कुमार ने शिरकत करके सभी का उत्साहवर्धन किया।

  • नालंदा जिले के रिसर्च स्कॉलर अनुज कुमार ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

    बिहार के नालंदा जिले के रिसर्च स्कॉलर सिंगापुर में ‘एक्शन फॉर अर्थ – ग्लोबल लीडर्स समिट 2022’ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए
    अनुज कुमार, प्रो. पी.के. वैद, लोक प्रशासन विभाग, आईसीडीईओएल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के रिसर्च स्कॉलर को सिंगापुर में आयोजित होने वाले “एक्शन फॉर अर्थ – ग्लोबल लीडर्स समिट 2022” में भाग लेने के लिए चुना गया है। सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वैश्विक गोलार्ध द्वारा आयोजित 23 से 25 अगस्त 2022।

    अनुज कुमार इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में एचपी विश्वविद्यालय की तुलना में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। “एक्शन फॉर अर्थ – ग्लोबल लीडर्स समिट (GLS-2022) सिंगापुर में प्लाजा में आयोजित होने वाला एक 3 दिवसीय शिखर सम्मेलन है, संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ ग्लोबल कम्युनिटी लीडर्स के लिए नेशनल लाइब्रेरी बोर्ड।
    आसियान, अफ्रीका, एशिया और यूरोप के प्रतिनिधियों से पानी के नीचे जीवन, भूमि पर जीवन, स्वच्छ जल और स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन, समुदायों और शहरों में जीवन आदि पर ध्यान केंद्रित करते हुए संयुक्त राष्ट्र एसडीजी पर सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा और प्रदर्शन करने के लिए एक संवादात्मक संवाद में भाग लेने की उम्मीद है। .
    अनुज कुमार ने लोक प्रशासन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अनुशासन में प्रो. पी.के. वैद के मार्गदर्शन में “हिमाचल प्रदेश में विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन” विषय पर अपना पीएचडी शोध कार्य प्रस्तुत किया है। शिमला-05. वह सक्रिय रूप से शिक्षण सीखने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं और समाज के उत्थान के लिए काम करते हैं। वह बिहार राज्य के नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के रतनपुरा गांव के रहने वाले हैं.

  • स्व गुरू सहाय लाल जी की 133 वीं जयंती मनाई गई |

    कतरी सराय प्रखंड के बादी गांव में बिहार के महामानव स्व गुरू सहाय लाल जी की 133 वीं जयंती उनके पैतृक गांव बादी में रजनीश कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा माल्यार्पण एवं उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां पर उपस्थित गुरु सहाय बाबू के अनुयायियों एवं स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि गुरु सहाय बाबू हमारे आदर्श हैं वह महान शिक्षाविद भी थे उस समय वे अंग्रेजी सरकार की हुकूमत में राजस्व एवं विकास मंत्री के पद पर रहे लेकिन उसके बाद भी पूरे बिहार में इनके द्वारा कई स्कूलों की स्वीकृति प्रदान करा कर उस समय उनका निर्माण कराया गया

    जिस का जीता जागता उदाहरण हमारे नालंदा में भी देखने को मिल जाएगा जिसमें टेकनारायण उच्च विद्यालय बादी ,मध्य विद्यालय कुर्मीचक ,मध्य विद्यालय समयागढ़, मध्य विद्यालय कुम्हरा, मध्य विद्यालय सरमेरा, मध्य विद्यालय इस्लामपुर, मध्य विद्यालय कुण्डवापर ऐसे कई स्कूल उस समय इनके द्वारा कई जिले में भी बनवाया गया था स्व गुरू सहाय बाबू सन 1937 में मुख्यमंत्री यूनुस जी के मंत्रिमंडल में राजस्व एवं विकास मंत्रालय के पद पर रहे उन्होंने उस समय राजस्व मंत्री रहने के बावजूद भी विहार में किसानों के लिए एवं छात्रों के लिए अपना संपूर्ण जीवन योगदान स्वरुप दिया वह आजीवन छात्रों एवं किसानों के लिए लड़ते रहे आजादी के बाद भी वे श्री बाबू के मंत्रिमंडल काल में किसानों के लिए उनकी आवाज उठाते रहते थे सन 1941 से 48 तक पटना जिला परिषद के चेयरमैन रहे इस दौरान भी उन्होंने स्वास्थ शिक्षा का विस्तार एवं सड़क के निर्माण पर काफ़ी जोर दिए

    उन्होंने गांव गांव में आयुर्वेदिक औषधालय खुलवाया साइंस कॉलेज एवं पटना मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ आयुर्वेदिक कॉलेज में भी वे गवर्निंग बॉडी के सदस्य रहे उस समय पटना विश्वविद्यालय के सिनेट मेँ भी अपनी भागीदारी दिए इस दौरान उन्होंने पिछले वर्ग तथा गरीब परिवार के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ प्रोत्साहित एवं उनकी सहायता भी करते रहे की इनके सहयोग से ही शाहाबाद जिले में त्रिवेणी संघ की स्थापना इसमें यादव कुर्मी एवं कुशवाहा समाज के लोगों की साझेदारी हुई थी इसके तहत उस समय अंग्रेजी हुकुमत में खासकर ग्रामीण इलाको में जमींदार द्वारा जो सामाजिक और आर्थिक शोषण किया जाता था

    इसी के चलते उन्होंने शोषितों का संगठन बनाकर उनके अपने अधिकार के लिए तथा अपनी चेतना जगाने के लिए संघर्ष करना सिखाया था त्रिवेणी संघ पिछड़े समाज का बिहार में पहला संगठन था कि उसी तरह सन 1931 में हरनौत में कुर्मी महासभा का भी आयोजन हुआ था सम्मेलन को सफल बनाने में इन्होंने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी बिहार में पहली बार देशी सरकार की स्थापना मुख्यमंत्री यूनुस जी के नेतृत्व में बनी इस मंत्री मंडल में स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू को राजस्व विकास मंत्री बनाया गया था हालांकि सरकार बहुत कम दिन तक चली लेकिन इस अल्प समय में ही इस मंत्रिमंडल में दफा 112के तहत खेती करने वाले छोटे बड़े किसानों को जमींदार के चंगुल एवं शोषण से राहत दिलवाने का काम किए

    उनमें पप्रमुखतः कुमार खुदवाने का अधिकार दिलवाना खेत पर मेड लगवाने का अधिकार दिलवाना एवं सबसे प्रमुख उस समय किसानों को अपने खेत से मिट्टी काटने का भी अधिकार नहीं था जिसे स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू ने उस समय किसानों को यह सबसे बड़ा अधिकार दिलवाए ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं जिसे स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू ने अमलीजामा पहनाए थे आज नालंदा जिलावासियों को ही नहीं पूरे बिहार राज्य के किसान एवंनौजवान छात्रों को इनको अपना आदर्श मानकर इनकी जयंती एवम उनकी पुण्यतिथि गांव गांव और शहर में मनानी चाहिए इस अवसर पर बादी गांव के ही उनके अनुयायी रहे आनंदी बाबू ने छात्र छात्राओं को उनके जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से समझाते हुए कहा की आप सभी बच्चे उनके आदर्श पर चलकर ही अपना भविष्य बना सकते हैं इस अवसर पर डॉ गोपाल शरण सिंह सुरेंद्र प्रसाद सिंह मोहन कुमार जितेंद्र प्रसाद सिंह पिंटू कुमार राजीव रंजन गुड्डू उदय कुमार कुशवाहा महेंद्र प्रसाद रिंकू कुमार रविंदर प्रसाद कतरीसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी के आलावा ग्रामीण जनता के द्वारा भी माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।।

  • सिहुली गांव में बिजली का लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत।

    रहुई – बेना थाना क्षेत्र इलाके के सिहुली गांव में बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर वेना थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि शिहुली गांव निवासी 60 वर्षीय राज बलम यादव अपने खेत में धान रोपने के लिए खेत में काम कर रहे थे। खेत के ऊपर से 440 वोल्ट धारा प्रवाहित बिजली का तार गुजर हुए थे,उसी तार की संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

    आंख के सामने हुई मौत के बाद एक महिला हुई बेहोश।

    वही बगल के खेत में काम कर रहे एक महिला ने देखा तो महिला भी बेहोश हो गए, गांव वालों ने शोर मचाते हुए बेहोशी हालात में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं करंट लगने से मौत की खबर सुनने के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गए। ग्रामीणों सुनील कुमार यादव ने बताया कि राजबल्लम यादव एक छोटा किसान थे और वह बहुत दिनों से खेती का काम करते आ रहे थे। वही आज करंट की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के परिजनों में रो रो कर बुरा हाल हो गया।

  • जिला महासंघ नालंदा की बैठक सम्पन्न

    बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला महासंघ कार्यालय बिहार शरीफ में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय वर्धन ने किया ।जिलाध्यक्ष ने महासंघ के नवनिर्वाचित पदधारको को स्वागत करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1942 एव॔ 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक धटनाओं के कारण अगस्त माह को अगस्त क्रान्ति के नाम से भी जाना जाता है ।

    बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो , संगठित हो , संघर्ष करो जो आज भी मजदूर-किसानों और कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकारो को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक है ।अराजपत्रित कर्मचारियों ने सर्वप्रथम देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतो जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और वैसे वीर सपूत , किसान,मजदूर जो आज भी गुमनाम हैं को श्रद्धांजली अर्पित किया |

    संजय कुमार जिला मंत्री महासंघ नालंदा ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हंगामा करना मेरा मकसद नहीं , सूरत बदलना चाहिए।राज्यो मे सितम्बर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियो को पेंशन पर रोक लगा दिया गया है ,अंशदायी पेंशन योजना लागू कर सामाजिक सुरक्षा की गार॔टी छीन ली गई है ।कर्मचारियो के प्रोन्नति पर रोक लगा दिया गया है।

    राज्य मे शिक्षको, कर्मचारियों के चार लाख से अधिक पद रिक्त है परन्तु स्थायी नियुक्ती के बदले नियोजन, और ठेका-अनुबंध पर बहाली हो रहा है ।50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता के नाम पर जबरिया सेवानिवृत्ति कराने जैसा आदेश को प्रभावी बनाया जा रहा है ।

    ऐसी परिस्थिति में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णयानुसार पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने , रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ती करने , ठेका-अनुबंध कर्मियो की सेवा नियमित करने , नियमानुसार कर्मचारियो को प्रोन्नति देने सहित 11 सुत्री माॅगों को लेकर दिनांक 08/08/2022 को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को संलेख समर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे सफल बनाना है ।

    इस बैठक को अरविंद कुमार, नदीम , धीरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, कुमोद कुमार, रवि पासवान,सत्येन्द्र प्रसाद , संजय कुमार सिंहा, ज्योति सिंह, मीना कुमारी , ज्योत्सना कुमारी अनुरूद्ध प्रसाद , वृजनंदन प्रसाद, प्रह्लाद शर्मा , मो आजम , राजकुमार
    सहित कई सदस्यो ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प लिया ।

  • घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत

    नाम :- सोनी कुमारी , उम्र :- 20 वर्ष , पिता :- स्व० देवनन्दन चौधरी , पता :- चकरसलपुर , थाना :- दीपनगर ।

    मामला ,
    घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत , शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लेकर आयें ।

  • नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ

    नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी ने DEO/और प्रधान सचिव का पुतला फुका.. राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।…… 05-अगस्त दिन शुक्रवार को अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग नालंदा के कार्यलय में ध्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान के नेतृव्य में सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एंव अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव दिपक कुमार सिंह-बिहार का पुतला फुका इस अक्सर पर राजकुमार पासवान ने कहा कि केशव प्रसाद अपनें स्वजातीये भारत मानस के नीजी संस्था मानवोउत्कर्ष के नाम पर सैंकडों विधालय का निवंधन कराकर पार्टी के तहत समुचित लाभ दिया जा रहा है।

    जवकि स्वतंत्र शिक्षण संस्थान का निवंधन है या नहीं ईसकी भी जांच किया जाय।भारत मानस के नाम से चर्चित वयाक्ति कभी लोक शभा तो कभी विधान सभा चुनाव लडा करतें हैं।जवकि सोसाईटी अधिनियम-1860.. में वंछित नियमों का अवहेलना है।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि छोटे-छोटे निजी विधालय दिन रात मेहनत करके वच्चों को उचित शिक्षा देतें हैं परन्तु उनकी राशि निर्गत करनें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।जिला शिक्षा मफियाओं का खुला खेल चल रहा है।इस कार्य में भारत मानष का व्याक्ति एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी कि सम्वंधों की सत्यता का जांच..CBI–एंव ED…से कराया जाय साथ हि संस्था के नाम पर कितनें विधालय संचालित है।

    उनका अधतन आउडिट रिपोर्ट कार्यलय को प्राप्त है कि नहीं ईसकी भी सुचना स्पस्टता प्रकाशित किया जाय।शिक्षा कार्यलय में शिक्षक छठें चरण की नियुक्ति सम्वन्धी प्रकाशित मेघा सूची एंव आवेदित मेघा सूची की जांच जिला पदाधिकारी नालंदा अपने स्तर से शीघ्र कराकर सत्यता का जांच कराने से सच्चाई सामने आएगी।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी एंव कार्यरत कर्मियों कि कार्य –कलापों का जांच निष्पक्ष रुप से कराया जायेगा तो पता चलेगा कि शिक्षा उपनिदेशक पटना के आदेश के वावजुद भी अपनें चहेतें लिपिकों का आज तक संचिका काअदल–वदल नहीं किया गया है।

    जिससे किसी कार्यादेश का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होनें बड़े पैमानों पर अपनें नीली लाभ में शिक्षकों का गैर शिक्षण कार्य में प्रतिनियोजन कर रहें हैं जिसका उदाहरण बिहार से प्रखंड मैं श्री अखिलेश प्रसाद जो मध्य विद्यालय छबीलापुर प्रखंड बिहार शरीफ है जो शिक्षकों का शोषण करते रहते हैं विगत कई वर्षों से गैर शिक्षण कार्य में प्रति नियोजित है। बगैर निवांधित संस्था का वोर्ड लगाकर घुमना भी कानून का विपरित है।

    श्री पासवान ने भ्रष्टाचार की जांच के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को पांच सुत्री मांग को लेकर जिला पदाधिकारी नालंदा को ज्ञापन भी सौपा है।ईस कार्यक्रम में—अनील पासवान,शिवकुमार सिंह,आरती रानी,मौसम कुमारी,शैलेंन्द्र पासवान,नवीन यादव,टुनटुन पासवान,पप्पू पंडित,अरूण पंडित,विनिता राज,संजय पासवान,मोहमद फैज,सहित अन्य लोगों ने भी भाग लेकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है।मांग नहीं माननें पर सडक से लेकर zन्यायालय तक सच्चाई के लिए लडनें का आवाहन किया है। राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • बारिश नहीं होने से हरनौत प्रखंड के किसान हैं परेशान

    सुखाड़ की आशंका बनती जा रही है बरसात शुरू हुए महीने दिन बीत चुके हैं क्षेत्र में किसान जैसे तैसे पंप सेट के सहारे खेत में धान की रोपनी में जुटी हुई है। हरनौत कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड इलाके क्षेत्र में अब तक लगभग 30% धान की रोपनी हुई है।

    जबकि पिछले साल इस समय में 70 फीसद धान की रोपाई हो गई थी। वह हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने सरकार से सुखाड़ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरनौत सहित पूरे नालंदा जिले में बारिश ना के मात्रा में हुई है और किसान धान रोकने को लेकर बहुत परेशान हैं।

    प्रखंड क्षेत्र में मात्र अब तक 30% धान की रोपाई हुई है। बिजली का भी परिस्थिति काफी दयनीय है। बढ़ती गर्मी के वजह से जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे किसान को धान रोकने में काफी परेशानी हो रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार को सुखाड़ घोषित करने का समय आ गया है। बारिश नहीं होने से किसानों के बीच जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है प्रकृति की मार से सरकार को इस पर सिर्फ अनुदान से काम नहीं चलेगा।

  • जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस

    स्थानीय पतंजलि चिकित्सालय में गुरुवार देरशाम को आचार्य श्री बालकृष्ण जी का 50 वाँ जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया तथा लम्बी आयु के लिए यज्ञ कर आहुति दी गई, एवं निःशुल्क जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पेड़ के पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य रामजी प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। जन्मोत्सव में यज्ञ आहुति देनेवाले योगगुरु रामजी प्रसाद यादव,योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी मूलचंद आर्य, संजय कुमार,डॉ. संगीता कुमारी आर्या, शुशिला कुमारी, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

    मौके पर अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य योगगुरु रामजी प्रसाद यादव ने बताया कि परम पूज्य राज ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की अगुवाई में पतंजलि योगपीठ का निर्माण हुआ था, उसमें अहम भूमिका निभाने वाले आचार्य बालकृष्ण जी हैं जो 64000 पौधों पर रिसर्च किए हैं। आज पूरे भारत में उनके जन्मदिन पर लाखों जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पौधे का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों से कोरोना बीमारी महामारी की तरह फैल रही है, उसे रोकने के लिए गिलोय बहुत कारगर है। इसे लोग हर घर में लगाएं और इसका काढ़ा बनाकर रोज पिएं, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिए योग के महत्व के बारे में बताया।

    मौके पर पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पतंजलि को योग और आयुर्वेद की सबसे बड़ी संस्था बनाने में आचार्य बालकृष्ण का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आधुनिक धन्वंतरि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद की पुस्तकों के लेखन, प्रकाशन, पांडुलिपियों के संरक्षण, आयुर्वेदिक औषधियों की खोज, अनुसंधान, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार व आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने योग और आयुर्वेद को देश में ही नहीं विदेश तक पहुंचाया है। कलियुग के धन्वंतरी के रुप में प्रतिष्ठित हैं आचार्य बालकृष्ण जी।

    पौधा वितरण के समय पतंजलि के वैद्य मनोज कुमार झा ने गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा, नीम, बेल समेत अन्य पौधों के औषधीय गुणों को विस्तार से बताया। साथ ही साथ औषधीय पौधों का लाभ और प्रयोग करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधों के जड़ी-बूटियों का महत्व उतना ही है जितना हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है। भारतीय चिकित्सा पद्धति पूर्ण रूप से प्राकृतिक एवं साइड इफेक्ट रहित है।

    कार्यक्रम में संचालन करते हुए योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि अगर आप रोगों से बचना चाहते हैं तो योग के साथ-साथ बड़ी संख्या में जड़ी बूटियों को लगाना है। चाहे तो घर में आप तुलसी, गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा और इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां लगा सकते हैं। जितनी आपके घर में जगह हो आप सभी संकल्प लेकर इस कार्य को आगे बढ़ाएं। क्योंकि जब हम जड़ी बूटी की रक्षा करेंगे तभी जडी-बूटी भी हमारी रक्षा करेंगे।

    मौके पर पतंजलि के कर्मयोगी सदस्य सरदार वीर सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद के माध्यम से किसानों को समृद्धि और जनता को लाभ मिले और यही आचार्य बालकृष्ण जी का प्रयास है। भारत की प्राचीन कृषि और ऋषि परंपरा व योग आयुर्वेद को पतंजलि योगपीठ ने पूरे विश्व में फैलाया और वैज्ञानिक स्तर पर सम्मान दिलाया। बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाई है।

    इस अवसर पर योग शिक्षका संगीता कुमारीआर्या, सुशीला कुमारी, रविकांत कुमार, रामप्रवेश कुमार, सूरज कुमार, स्वेता कुमारी, इंद्रदेव पंडित सहित पतंजलि के कई लोग उपस्थित थे।

  • छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना के आधार पर बलवा पर गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

    जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल को भी जप्त किया है । इस संबंध में एसआई दीपक कुमार ने बताया कि थाना अध्यक्ष के निर्देश पर ही यह कार्रवाई की गई है बताया जाता है कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी हत्या केस में आरोपित है और वह घटना के बाद फरार चल रहे थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है