Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम जिला में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।नालंदा जिला में कुल 417 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से 131 चालू स्थिति में हैं तथा 286 नलकूप यांत्रिक दोष, विद्युत दोष, संयुक्त दोष एवं अन्य कारणों से बंद हैं।इन सभी नलकूपों को राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में पूर्व में ही संबंधित पंचायतों को संचालन हेतु हस्तगत कराया गया था।
    बंद पड़े नलकूपों की मरम्मती के लिए पंचायतों को निर्धारित प्राक्कलन के आधार पर तीन किस्तों में राशि उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से 165 नलकूपों की मरम्मती के लिए प्रथम किस्त की राशि संबंधित पंचायतों को हस्तगत कराई गई थी, जिनमें से 101 नलकूपों के प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इनमें से 76 नलकूपों के लिए द्वितीय किस्त की राशि का भी हस्तांतरण किया गया। प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले 165 में से 64 नलकूपों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण द्वितीय किस्त की राशि का हस्तांतरण नहीं हो सका है।
    मरम्मती योग्य वाले नलकूपों में से कुछ नलकूप चालू भी हो गए हैं।

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक

    प्रथम किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले 64 नलकूपों में से 20 नलकूपों में मरम्मती कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई। 2 दिनों के अंदर इन सभी नलकूपों की मरम्मती कार्य प्रारंभ कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया। प्रथम किस्त का लंबित तथा द्वितीय किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया गया।जहां भी कार्य हुआ है, परंतु कार्य प्रगति की मापी दर्ज नहीं की गई है, संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया। विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों को चालू करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को ऐसे नलकूपों की जांच करा कर एक सप्ताह के अंतर्गत दोष को दूर कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त राजकीय नलकूपों के मॉनिटरिंग कमिटी की नियमित बैठक कर मरम्मती कार्य की समीक्षा करने को कहा।
    बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

  • कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

    विकास पुरुष,जिला पार्षद वेन नालन्दा, बाजार समिति बिहार शरीफ के अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार पटना के सदस्य आदि महत्वपूर्ण पदों पर अहम योगदान करने वाले
    स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह उर्फ भोला बाबू जी का
    लोकशक्ति विकास पार्टी अपने नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित उदंतपुरी कार्यालय में आज 9वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किए।

     

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

     

    इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोला बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किए।

    डॉ जीतेंद्र इस अवसर पर भोला बाबू के विभिन्न कार्य, व्यवहार का और चरित्र का व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विकास को अपना हथियार बनाए इसी कारण आज उन्हें आम लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं।
    सैकड़ों स्कूल, सड़क, अस्पताल, पानी टंकी, पावर ग्रिड, पुल पुलिया, नदी तटबंध, आहार अलंग पैन का किया गया उनका कार्य आज भी देखने योग्य है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महासचिव मो.जाफरी साहब, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिहं, निरंजन सिंह,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमला सिंह, वार्ड कमिश्नर परमेश्वर महतो, अमित कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार, हरिहर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।  पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।

  • प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।

    प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
    होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।

    इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।