Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली।

    अगर आप अपने घर को बंदकर कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करना आपके लिए हानिकारक होगा, क्योंकि बन्द पड़े घर के ऊपर चोरों की पैनी नजर रहती है। ऐसा ही ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के बसार विगहा की है जहां बंद पड़े घर के अंदर अज्ञात चोरों ने अंदर घुस कर 5 लाख की चोरी कर ली। घटना के संबंध में पीड़ित शिक्षक भूषण कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर थरथरी चले गए थे।

    जिसके कारण घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इसी बात का चोरों ने आराम से फायदा उठाते हुए गोदरेज के अंदर रखे डेढ़ लाख नगद सोने के महंगे आभूषण समेत तक पांच लाख की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शिक्षक भूषण कुमार को पड़ोसियों के द्वारा दिया गया पड़ोसियों के अनुसार इस इलाके में नशेड़ीयो का जमावड़ा रहता है इन्हीं नशेड़ीयों के द्वारा इस चोरी की वारदात को अंजाम दी गई है फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है चोरों ने इस दौरान 9 ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

  • बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।।

    बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है

    यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया ।

    शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है

    श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक

    शेखपुरा के हुसैनाबाद रोड से संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक कर पैदल मार्च करते हुए दुर्गा स्थान पर समाप्त किया। सुरेश प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की एवं पैदल मार्च का नेतृत्व किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवाहन किए। किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए।

    इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज रामदेव चौधरी राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद परमेश्वर प्रसाद उमराव परसाद निर्मल सुरेंद्र प्रसाद यादव चंद्रशेखर प्रसाद यादव वशिष्ट जाधव गोरेलाल पासवान रामबली चौहान बृजनंदन प्रसाद महेश प्रसाद यादव रामजतन चौहान मोहन प्रसाद शैलेंद्र यादव राम अशीष महतो दशरथ महतो नरेश प्रसाद अरविंद बाबू धर्मेंद्र यादव भुनेश्वर प्रसाद सुभाष कुमार अनूप कुमार चंद्र भूषण प्रसाद यशवंत कुमार छोटे पासवान सुरेंद्र प्रसाद चंद्र भूषण पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

  • नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है।

    एंकर–नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के एन एच 20 के किनारे बाजार समिति के पास की है जहां अज्ञात चोरों ने जनता गैरेज के पीछे से सेंधमारी करके डेढ़ लाख की बैटरी चोरी कर ली। घटना के संबंध में एस एस वैक्सी शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने बताया कि इस शोरूम के पास ही जनता गैराज है जहां ई-रिक्शा और टेंपो का सर्विसिंग होता है। इसी गैरेज के अंदर लगे नई ई-रिक्शा 12 बैटरी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

    बताया जाता है कि इस जनता गैराज के अंदर ई रिक्शा का गोदाम भी है,इसी गैरेज के अंदर लगी 3 ई रिक्शा की अज्ञात चोरों ने 12 बैटरी चुरा लिया। शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने यह भी बताया कि इलाके के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। 1 दिन पूर्व शोरूम के संचालक के द्वारा इन नशेड़ीयो को डांट फटकार लगाई गई थी।

    प्रथम दृष्टया में इस चोरी के पीछे की इन नशेड़ियों की हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जयसवाल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है निश्चित तौर पर चोर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

  • अंतर जिला गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नालंदा पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी।हाथ में आए अपराधी अपने स्लीपर सेल के साथ बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसमें मुख्य रूप से रोड होल्डअप,चोरी,डकैती सहित बड़े वाहनों की चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी से हाल के दिनों में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में घटी इस तरह की घटनाओं के राज फास होने की संभावना है।

    इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकटपूरा बाईपास के समीप से गुरुवार की देर रात्रि इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर की गई।नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ की गई।टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,पांच कारतूस,दस एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोलेरो गाड़ी 3 वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट,ट्रक का मास्टर चाभी एवं नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के पटना,जहानाबाद,गया व बेगूसराय आदि जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

    शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ऐसे अपराधी हुजूम में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिस पर त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर स्थानीय कौन-कौन लोग काम करते हैं। टीम में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी-
    1 पटना जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अवध किशोर सिंह
    2 जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ओपी टेहटा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट का पुत्र नीतीश कुमार 3 जहानाबाद जिले के ओपी डाटा थाना मखदुमपुर क्षेत्र के महुआ गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी का पुत्र पिंटू केवट 4 जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलठी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार,5 नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दयानंद पांडेय का पुत्र रोशन कुमार
    6 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव
    7 बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना का पुत्र रोशन कुमार।

  • परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है

    राजकीय बालिका उच्च विद्यालय परवलपुर नालन्दा जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालन्दा,बिहारशरीफ जिला एवम सत्र न्यायाधीश के अध्यक्षता में परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है,जिसमे बाल विवाह,पोस्को,मौलिक अधिकार, बैंक ऋण समस्या ,दुर्घटना,बिजली चोरी केस मुयमजा,कानूनी सहायता और सभी बालिका को पोस्को एक्ट ,बाल विवाह ,बाल तस्करी अच्छा जीवन स्तर ,बाल श्रमिको की सुरक्षा,चलन्त लोक अदालत जगरूक चलाया जा रहा है जिसमे वकील हिमांशु कुमार,प्रिंस कुमार ,plv राहुल कुमार,श्याम कुमार मई पँचायत में जागरूक अभियान चलाया गया।19 तारिख को हिलसा अनुमंडल में चलन्त लोक अदालत लगाया जाएगा ।13 तारीख को परवलपुर ब्लॉक में जगरूक अभियान कैम्प लगाया जाएगा जिसमे सभी ब्लॉक पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।

  • करीब 57 करोड़ की लागत से सरकारी बस स्टैंड में 750 लोगों की क्षमता का बनेगा ऑडोटोरियम

    बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड में मल्टी परपस बिल्डिंग व आॅडोटारियम निर्माण के लिए एक बार फीर पहल शुरू की गई है। इसवार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में आडोटाेरियम बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गया है। एनओसी के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया है। सहमती मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मल्टी परपस बिल्डिंग के कई प्रकार की सुविधाएं होगी। जो शहर के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। लेकिन अभी तक परिवहन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। सरकारी बस स्टैंड का क्षेत्रफल काफी है लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा सिर्फ 1 एकड़ के लिए ही एनओसी मांगा जा रहा है। ताकि बड़े शहरों के तर्ज पर बिहारशरीफ में भी स्मार्ट मल्टी परपस बिल्डिंग तैयार किया जा सके। सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि इसपर काफी दिनों से तैयार की जा रही थी। इस वार वोर्ड से सहमती दे दी गई है। परिवहन विभाग से एनअोसी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    जी प्लस फोर होगा बिल्डिंग
    सीईओ ने बताया कि सरकारी बस सटैंड का भवन जी प्लस फोर होगा। जिसमें कई प्रकार की सुविधा होगी। यहां करीब 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाले आॅडोटोरियम तैयार किया जाएगा। इसके अलावे एक छोटा बैंकेट हॉल और एक बड़ा बैंकेट हॉल होगा जिसमें रूम की भी व्यवस्था होगी। जिसका प्रयोग शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावे इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी, जीम की भी व्यवस्था होगी।

    1 एकड़ में होगा डेवलप उन्होंने बताया कि सरकारी बस स्टैंड में करीब 3.7 एकड़ जमीन है। जिसमें मात्र एक एकड़ में भवन बनाने के लिए एनओसी देने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। एक एकड़ में ही मल्टी परपस बिल्डिंग निर्माण किया जाएगा। एओसी मिलने की देरी है। जैसे ही परिवहन विभाग द्वारा एनओसी मिलता है। टेंडर कर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

    सरकारी बस स्टैंड में मल्टीपरपरस ब्लिडिंग निर्माण के लिए एनओसी मिलने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। बुधवार को पथ परिवहन विभाग के प्रशासन मुख्य अनु कुमार बिहारशरीफ पहुंचे तथा बस स्टैंड का निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी गई तथा जगह के बारे में भी बताया गया। सीईओ ने बताया कि नाला रोड या रांची रोड, दोनो तरफ जगह है। जिसमें किसी एक तरफ जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया है। विभाग द्वारा इस वार एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है।

  • राजगीर में चल रहे दो दिवसीय युवा उत्सव में कलाकारों ने किया प्रदर्शन

    8 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलने वाले इस दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में जिला प्रशासन नालंदा के सौजन्य से जिले के युवा कलाकार भाग लिए।दो दिवसीय युवा उत्सव के प्रथम दिन विधिवत उद्घाटन डीसीएलआर राजगीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि युवा उत्सव का सफल संचालन युवा कवि एवम् गजलकार नवनीत कृष्ण ने किया।
    अपने उद्घाटन भाषण में डीसीएलआर राजगीर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से उत्साह बढ़ता है। जिले के युवाओं के लिए यह एक बेहतर मौका है।

    वही वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी ने नालंदा संवाददाता को बताया कि जिले में चयनित युवाओं को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा महोत्सव के प्रथम दिनयुवा महोत्सव में समूह गायन में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर को प्रथम स्थान,आरपीएस बिहार शरीफ को द्वितीय स्थान एवम् श्री नालंदा नाट्य संघ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

    समूह लोक नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रॉक्सी डांस अकादमी बिहारशरीफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय गायन में जीडीएम कॉलेज हरनौत के सुधीर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हरनौत को गौरवान्वित किया । नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के सूर्यकांत कुमार ने अपनी प्रतिभा के बदौलत द्वितीय स्थान लाया। स्वर साधना संगीत संस्थान के सुजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही एकांकी नाटक में प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के निर्देशन में सृजन मोहनपुर नालंदा के कलाकारों ने यमलोक में वेटिंग नामक नाटक प्रस्तुत कर डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।शास्त्रीय नृत्य में नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के कौशल कुमार भरत ने कत्थक प्रस्तुत कर पैरों के घुंघरू की आवाज से समा बांध दिया।

    इस अवसर पर सीडीपीओ राजगीर, सीडीपीओ सिलाव, सीडीपीओ गिरियक एवं अन्य निर्णायक मंडल में उपस्थित थे ।
    जिले के वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी के नेतृत्व में युवा उत्सव किया जा रहा है।
    शेष बचे हुए कार्यक्रम को आज 9 नवंबर
    नवंबर को किया जाना है। जिसमें सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 9 नवंबर को युवा उत्सव का समापन होगा ।
    चयनित टीम को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
    इस युवा महोत्सव में कई ऐसे ग्रामीण प्रतिभावान कलाकार भाग नहीं ले पाए, जिन्हें समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं हुआ।

  • मोगलकुआं में गुरुनानक देव महाराज की 554 वाँ जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

    बिहारशरीफ : 8 नवम्बर 2022 (कार्तिक पूर्णिमा, विक्रम संवत् 2079) को श्री गुरुनानक देव जी शाही संगत मोगलकुआँ बिहारशरीफ में मंगलवार को बड़े ही श्रद्धा के साथ भाई रवि सिंह ग्रंथी जी के देख-रेख में समारोहपूर्वक गुरुनानक देव महाराज की 554 वां (जयंती) पावन प्रकाश उत्सव मनाया गया। गुरुद्वारा में सुबह पांच बजे के करीब गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया तथा पंच वाणी एवं सुखमणि साहब का पाठ किया गया। भाई रवि सिंह ग्रंथी जी ने अपनी मधुर वाणी से शत गुरु नानक प्रकटया मिट धुंध जग चानन होआ…, जोड़ा तार प्रभु दे नाल… नानक नाम जहाज तुम शरणाई आयो…, चीम चीम करदे अमृताधार…, गुरुनानक ने लियो अवतार… कौन जाने गुण तेरे सतगुरु…, तुम शरणाई आया ठाकुर… के बोल पर शबद कीर्तन से गुरुद्वारा में आस्था और भक्ति की धारा प्रावहित कर दी। भाई रवि सिंह ग्रंथी के साथ भाई सरदार वीर सिंह, शंखनाद के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने भी राग में राग मिलाकर शबद कीर्तन किया। गुरुवाणी के पाठ से मोहल्ले का माहौल गुरुमय हो गया। अरदास के बाद उपस्थित लोगों के बीच खीर और कड़ा प्रसाद का वितरण किया गया।

    मौके पर गुरुद्वारा में शंखनाद के महासचिव साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सिखों के पहले गुरु और सिख समुदाय के संस्थायपक गुरुनानक देवजी की आज जयंती है। अंग्रेजी कैलेंडर में उनका जन्मं साल 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन माना जाता है। इस वर्ष यह तिथि 8 नवंबर को यानी आज है। आज विश्व में उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पालन करें। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

    साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि गुरुनानक देव ने एक ऐसे विकट समय में जन्म लिया जब भारत में कोई केंद्रीय संगठित शक्ति नहीं थी। विदेशी आक्रमणकारी भारत देश को लूटने और अराजकता फैलाने में लगे थे। धर्म के नाम पर अंधविश्वास और कर्मकांड चारों तरफ फैले हुए थे। ऐसे समय में नानक एक महान दार्शनिक, विचारक साबित हुए। गुरुनानक ने अपनी सुमधुर सरल वाणी से जनमानस के हृदय को जीत लिया। लोगों को बेहद सरल भाषा में समझाया सभी इंसान एक दूसरे के भाई है। ईश्वर सबके पिता हैं, फिर एक पिता की संतान होने के बावजूद हम ऊंच-नीच कैसे हो सकते हैं? गुरू नानक देव ने मूर्ति पूजा का विरोध करते हुए, एक निराकार ईश्वर की उपासना का संदेश दिया था।

    भाई सरदार वीर सिंह के द्वारा गुरू साहब की वाणी का गुणगान किया और मौके पर लोगों के बीच अपने उद्गार में कहा कि गुरुनानक देव जी अपनी यात्रा के क्रम में पंजाब, बनारस, काशी, गया नवादा, राजगीर होते हुए बिहारशरीफ के मोगलकुआं, भरावपर, अंबेर मोहल्ला की पावन धरती पर आए थे। उनके सम्मान में ही यहां के स्थानीय लोगों ने यह भूमि उन्हें दी थी, जिसपर गुरूद्वारे की स्थापना की गई। 1934 के भूकंप में यहां का पुराना गुरुद्वारा ध्वस्त हो गया। तब जनसहयोग से गुरुद्वारे का निर्माण किया गया। लंबे समय से इसके निर्माण की मांग की जा रही थी। अब तख्त हरिमंदिर पटना साहिब के सौजन्य से नए गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया है।
    उन्होंने कहा- बिहारशरीफ के मोगलकुआं, भरावपर, अम्बेर मोहल्ला में गुरूनानक देवजी आये और यहां बहुत दिनों तक रह कर लोगों को ज्ञान दिए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि रजौली संगत नवादा की तरह बिहारशरीफ के सभी जीर्ण गुरुद्वारा को जीर्णोद्धार कर बिहार सरकार ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करे। और उन्होंने किरत करो नाम जपो वंड के खाओ पर अमल करने पर बल दिया।

    वैज्ञानिक व साहित्यकार डॉ. आनंद वर्द्धन ने बताया कि गुरुनानक देव जी ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने के लिए लंगर की परंपरा चलाई। जहां कथित अछूत और उच्च जाति के लोग एक साथ लंगर में बैठकर एक पंक्ति में भोजन करते थे। आज भी सभी गुरुद्वारों में यही लंगर परंपरा कायम है। लंगर में बिना किसी भेदभाव के संगत सेवा करती है। गुरु नानक देव ने भारत सहित अनेक देशों की यात्राएं कर धार्मिक एकता के उपदेशों और शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार कर दुनिया को जीवन का नया मार्ग बताया।

    गुरुद्वारा में उपस्थित पंजाब-पटियाला जिले नाभा शहर के अभियंता सरदार भाई प्रदीप सिंह जी ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने कुरीतियों और बुराइयों को दूर कर लोगों के जीवन में नया प्रकाश भरने का कार्य किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन और सुख का त्याग करते हुए दूर-दूर तक यात्राएं कीं। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। गुरु नानक देव जी ने परमेश्वर एक है, हमेशा इमानदारी और परिश्रम से ही अपना पेट भरना चाहिए आदि का संदेश दिए।

    शिक्षाविद राज हंस ने कहा गुरुनानक देवजी से हम सभी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। गुरु नानक देव जी ना सिर्फ सिक्ख धर्म के गुरु है बल्कि सर्व धर्म के गुरु है। श्री गुरुनानक देवजी ने मानवता के कल्याण के लिए लंगर की प्रथा चलाई जिसमें सब धर्म के लोग ऊच-नीच मिटा कर समानता से प्रसादी ग्रहण करते हैं।

    इस दौरान योग गुरु रामजी प्रसाद यादव, सरदार शिव कुमार यादव, युवराज सिंह, भाई दीप सिंह जी, सतनाम सिंह, विनोद कुमार सिंह, रघुवंश सिंह, महेंद्र सिंह, विजय कुमार, राजदेव पासवान धीरज कुमार, सतनाम सिंह, सुरेश प्रसाद, सुनीता देवी, सुमन कुमार, रितीक कुमार, रिंकू कौर, प्रियंका कुमारी, एकामनी कौर, जसप्रीत कौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहकर इंसानियत और परोपकार की शिक्षा ली एवं गुरुनानक देव जी के अनमोल संदेशों का आत्मसात किया।

  • आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित

    आगामी 9 नवंबर को मनाये जाने बाले जिला सृजन दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय कर दी गई है. जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा कार्यक्रम से सम्बन्धित पदाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निदेशित किया गया है. इस सृजन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी कॉलेज एवं स्कूल के छात्र /छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहँदी, क्विज,विद्यालय सजावट, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं पौधा रोपण तथा गौतम बुद्ध एवं महावीर के जीवन पर चर्चा, योग, कुस्ती, पाक कला आदि का आयोजन किया जाएगा।

    इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है.नगर निगम/ नगर परिषद/नगर पंचायत द्वारा सभी चौक चौराहों पर आकर्षक सजावट तथा साफ़ सफाई किए जाने के निदेश दिए गए हैं. सृजन दिवस के अवसर पर उन्नत कृषि में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले कृषकों का सम्मान तथा एक किसान गोष्ठी का आयोजन जिला कृषि कार्यालय में होगी. जिला कृषि पदाधिकारी, नालंदा एवं परियोजना निदेशक ,आत्मा को इस हेतु निदेशित किया गया है. इस अवसर पर जिला के युवा उद्यमियों के बीच मेगा ऋण वितरण का आयोजन महाप्रबंधक, जिला उद्दोग केंद्र, नालंदा के नेतृत्व में आर0आई0सी0सी0 राजगीर में किया जाएगा. डी0पी0 एम0 जीवका के नेतृत्व में जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में शराब बन्दी सम्बन्धी जन जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
    समाहरणालय में ट्यूनिंग लाइट से सजावट का कार्य किया जायेगा.