Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा पाठ करवाने कोसुक जा रहे मामा भांजे की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि मधड़ा से परशुराम कुमार पांडे अपने मामा नीतीश कुमार पांडे के साथ बाइक पर सवार होकर कोसुक जा रहा था। उसी दौरान दीपनगर थाना इलाके के राणा बीघा मोड़ के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मामा भांजे की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई ।

    परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यह दोनों पंचाने नदी के किनारे हर साल की तरह इस साल भी पूजा पाठ करवाने जा रहे थे क्योंकि कोसुक छठघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्राह्मण समाज के पुजारी को दान स्वरूप कुछ न कुछ दीप दान करने के बाद दान दक्षणा दिया जाता है। दोनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया।घटना जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना अध्यक्ष संजय जयसवाल अपने अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं इस घटना में तीसरे जख्मी की भी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है इसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

  • दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं के चूककर्ताओ पर हुए जारी नीलाम पत्र द्वारा गिरफ़्तारी वारंट के आलोक में आज सरगर्मी बढ़ी और आज सिलाव थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया गया । इस मौक़े में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी श्री राणा रणवीर सिंह द्वारा बताया गया की कुल २००० नए PDR केस नीलाम में दर्ज किया जाना है इसी वितीय तिमाही तक व कुल जारी लगभग 100 गिरफ़्तारी वारंट पर गिरफ़्तारी हो सकता है ।

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नानंद के ०२ ऋणीयो को आज गिरफ़्तार किया

    मौक़े पे ग्रामीण बैंक के PDR अधिकारी रवि कांत कुमार ने बताया की पहले सभी ऋणीयो को धारा-७ व चेतावनी नोटिस तामिला नीलाम पत्र द्वारा करवाया जा चुका है ,वैसे सभी ऋणीयो को अविलंब गिरफ़्तारी हो सकती है जो जान बूझ कर बैंक के द्वारा दिए गए पैसे को बैंक को नहीं वापस करना चाह रहे है ।मौक़े पे साथ में शाखा प्रबंधक अभय कुमार ,सुधांशु ,धर्मेंद्र कुमार व अधिकारी धर्मेंद्र भी मौजूद रहे ।

  • जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

    सतपुड़ा के सिंघम” के नाम से प्राख्यात जाबाज़ मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारी( निरक्षक )
    प्रदीप बाल्मीकि जी अपने दो सहयोगीप्रवीण ठाकरे एवम डेविड सोलंकिया के साथ नालंदा भ्रमण के क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित सृजन कार्यालय में पहुंचे जहाँ सृजन के संयोजक अरविंद कुमार,राधा कुमारी, कृपा कुमारी, अंजली,दिनेश, रौशन,रामसेवक आदि कलाकारों ने अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया वही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने अंग वस्त्र एवम भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर अतिथि देवो भव: की परिपाटी को निभाया।

    जन के कलाकारों ने किया प्रदीप बाल्मीकि का भव्य स्वागत

    मुलाकात के क्रम में सतपुड़ा सिंघम के नाम से प्रख्यात प्रदीप बाल्मीकि ने प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले भैया अजीत जी को हम बधाई देते है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर,नालन्दा जैसे नगरपंचायत काब्रांड एंबेसडर है । ये गौरव की बात है ये लगातार अपने टीम के साथ स्वच्छता अभियान एवम डेंगू से बचने संबंधी जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। और सामाजिक गतिविधियों में जुड़े रहते हैं।जो न्यूज चैनलों के माध्यम से जानकारी मिलते रहती है। सामाजिक संगठन सद्भावना मंच के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं ।वे अश्लील गीतों के खिलाफ जन मुहिम भी चला रहे हैं।वे नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण सहित तमाम सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कार्यक्रम लगातार चला रहे हैं।

    सतपुड़ा सिंघम के साथ सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार भी शामिल थे। समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि नालंदा की धरती ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारियों के आगमन से धन्य हो गई। सतपुड़ा सिंघम मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्त जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है।ऐसे पुलिस पदाधिकारी से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

  • विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 10 वा सम्मेलन |

    विश्व चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य बुद्धिजीवी संघ नालंदा का 10 वा सम्मेलन |जिला महासंघ कार्यालय बिहारशरीफ में आहूत की गई जिसका खुला सत्र का उद्घाटन श्री वीके मेहता कोषाध्यक्ष बिहार शरीफ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बिहारशरीफ प्रदेश मुख्य वक्ता श्री आनंद सिंह मंत्री संघर्ष समिति एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ एवं श्री दिनेश राम संयुक्त मंत्री एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन किया जिला महासंघ नालंदा के श्री जयवर्धन जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती ज्योति सिंह संजय जी का ने भी अपना विचार व्यक्त किया तत्पश्चात सर्वसम्मति के निम्नलिखित पदभार को चयन किया गया

  • गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

    राजगीर में गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाशोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव के समापन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु नानक शीतलकुंड पहुंच कर नवनिर्मित गुरुद्वारा एवं गुरुद्वारा की नई भवन एवं यात्री निवास का उद्घाटन किया। बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका एवं बिहार में अमन चैन एवं तरक्की की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु नानक देव जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी राजगीर में बहुत दिन तक यहां रहे। राजगीर में सभी कुंडों से गर्म पानी निकलता था गुरु नानक जी की कृपा से यहां शीतल कुंड निकलने लगा। उन्होंने कहा कि राजगीर सभी धर्मों की स्थली रही है। उन्होंने कहा कि राजगीर में पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार गरीब राज्य होते हुए भी यहां के इंतजाम काफी बेहतर होते है। उन्होंने कहा कि राजगीर के पर्यटन स्थलों एवं यहां के निवासियों के लिए जल्द ही गंगा जल की आपूर्ति इस माह कर दी जाएगी।

  • पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए।

    राजगीर:- आज बुधवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा राजगीर की मासिक बैठक किला मैदान के पास सब्जी मंडी में की गई जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद राजगीर एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है वह पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को दरकिनार कर चलाया जा रहा है संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

    आने वाले समय में इस अतिक्रमण अभियान में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ऊपर पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के उल्लंघन का मामला दर्ज करेगा संगठन, उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदार को छेड़िए मत अन्यथा आपके द्वारा राजगीर में चलाया जा रहे विकास कार्यक्रमों के पोल हमलोग खोलेंगे जिसमें आप नंगा हो जाएंगे।
    हर घर नल का जल से लेकर करोड़ो रूपये का सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक का बुरा हाल है जिसमें काफी गड़बड़िया है।
    संगठन जल्द ही इन पदाधिकारियों के विरुद्ध खड़ा होकर संगठनात्मक तरीके से आंदोलन करेगा।

    मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत गठित नगर विक्रय समिति का बैठक करके जल्द से जल्द वेडिंग जोन का निर्माण करें नगर परिषद और नगर बिक्रय समिति में लिए गए निर्णय पर ही अतिक्रमण हटाया जाए।इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता है इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होता है इसलिए दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए ।
    राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के साथ-साथ सभी धर्मों का समागम स्थली है।यहां हमेशा सभी धर्मों का बड़ा-बड़ा आयोजन होता रहेगा जिसमें फुटपाथ दुकानदारों का पीसना कहीं से न्याय उचित नहीं है।
    इसलिए इनको स्थाई रूप से वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासीत कर दिया जाए जिससे इनका आर्थिक स्थिति मजबूत रहे।

    मौके पर झूला पर जोन के अजय कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज यादव, सरोज देवी, वीरायतन जोन के भूषण राजवंशी, बाजार जोन के मदन बनारसी कुंड जोन के शंकर साव ने भी बैठक को संबोधित किया।
    इस अवसर पर विनोद चंद्रवंशी, सुनैना देवी, राघो देवी, रेखा देवी प्रोफेसर बृजनंदन प्रसाद, नागेंद्र कुमार, सोहन कुमार, धीरज कुमार, विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार उपस्थित थे।

  • मोरबी में 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन ?- मोदी का गुजरात मॉडल

    गुजरात के सिरामिक दुनिया कहे जाने वाले मोरबी जिला के मच्छु नदी में पुल के गिर जाने से लगभग 180 जीवन की मृत्यु मृत्यु हो गई।
    राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने उपरोक्त घटना को बेहद ही दर्दनाक घटना बताया है मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए छठ पर्व के अवसर पर छठी मैया से प्रार्थना की है कि मृतक के परिजनों को धैर्य की असीम शक्ति दे।
    राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाते हुए का अंग्रेजों के टाइम के पुल जो बंद थे भाजपा की सरकार ने 2 करोड़ रुपए खर्च करके मरम्मत कर 5 दिन पहले ही उसको चालू करवाया पुल फिर टूटा कैसे?
    गुजरात की जनता चीख-चीख कर मोदी सरकार से पूछ रही है क्या यही है गुजरात का मॉडल?
    मोरबी में एक 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन है
    श्री अकेला ने कहा कि कहा कि सरदार भाई वल्लभ पटेल के सपनों को भाजपा की सरकार ने कुचल कुचल कर चकनाचूर कर दिया।
    श्री अकेला ने सिरामिक फैक्ट्रियों के प्रोपराइटर से अपील की है कि उक्त घटना में घायलों के लिए राहत कार्य तेजी से चलाने की हाथ जोड़कर अपील की है।

  • छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्यों के द्वारा बिहार शरीफ के ककड़िया गांव में छठ कर रहे ग्राम वासियों के घर जा जा के छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।
    रोटरी तथागत के सदस्यों ने पूजा सामग्री और फल को एक थैले में कर घर घर तक पहुचाया । इस अवसर पे क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी तथागत हमेशा लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगो के सहुलियत के लिए कई कार्य करती आ रही हैं अपने सहयोगी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम कर रही हैं।

    छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।  छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    घाटों की पवित्रता को बनाये रखने के लिए बिहार शरीफ के स्थानीय छठ घाट अखाड़ा पर अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से निःशुल्क जूता चप्पल रखने का शिविर का आयेजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं । आज ककड़िया गांव और दूसरे जगहों पे प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं । क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव में किये जा रहे सामाजिक विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा रोटरी सदस्य रो0 डॉ0 अरुण कुमार के प्रयासों की सराहना की । ककड़िया गांव में रो0 डॉ0 अरुण ने सामाजिक कार्यो को बहुत ही बढ़ावा दिया जिससे की आज या ककड़िया गांव स्वस्छ और सुंदर दिखता हैं ।

    लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर सभी सदस्यों ने लोगो को शुभकामनाएं दी तथा लोगो से छठ कर रहे लोगो की सहयोग की विनिति की ।इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 सुनील कुमार, अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 अरुण कुमार के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने भी घर घर जा के प्रसाद का वितरण किया।

  • छठ पूजा जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था

    छठ पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से 30.10.2012 से 31 अगस्त 2022 तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है

    बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसे जो बिहार शरीफ से होते हुए पटना जाती है वैसे सभी वाहन नकट  पूरा बायपास से सोहसराय हाल्ट – मोड पचासा  होते हुए पटना जाएगी|

    बरबीघा एवं अवस्था की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन आर्दश हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगी, शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें,

    रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसे, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे | शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे | इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    बक्कीतियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक ,मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर जाएंगे इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की होटल एलीट के पास ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूर पर सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा इसे हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश  दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे|

    अंबेडकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक  वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा उसके आगे वाहन नहीं जायेगा

    राजगीर मोड के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ,ट्रक, मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य  व्यवसायिक चारपहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहार से मोड के पास ही रहेगा इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे,

    कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा | नवादा की ओर से आने वाले सभी सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है वे सभी सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं बायपास होते हुए पटना जायेंगें| उसी प्रकार पटना से बिहार शरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे होते हुए कारगिल बस स्टैंड जाएंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुए पटना लौटेंगे | शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आएगी|

    भीड़ को ध्यान से रखते हुए किसी प्रकार के वहां यथा – बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएगी

  • बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    महापर्व छठ के पहले दिन नहाय-खाय की शाम ऐतिहासिक सूर्य नगरी के बड़गांव में “बड़गांव छठ महोत्सव” में कविता और लोक संगीत का अर्घ्य दिया गया। सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों के शब्द जब लोक आस्था से जुड़े तो महोत्सव का रंग और गाढ़ा हो गया। शुक्रवार की शाम की शुरुआत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से हुई जिसमें देश भर के ख्यातिलब्ध कवि व बिहार के युवा कवियों ने अपनी कविताओं से अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद फोक स्टार ऑफ इंडिया प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र संगीत व उनकी टीम के लोकसंगीत ने छठ की शाम को सुरों से सजा दिया।

    महोत्सव का रंग ऐसा सजा कि देर रात तक दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं।
    कवियों और कलाकारों को श्री काली साह ऑनलाइन सिलाव का खाजा, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से नालंदा अंतररष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही व सूर्यसेवकों द्वारा किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय के किया जबकि कवि सम्मेलन कम मंच का संचालन प्रशांत बजरंगी ने किया।

    कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मंच की रूपरेखा और आगे के कार्यक्रम व उद्देश्य की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।

    बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।

    बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।  बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    संस्कृति कार्यक्रम में सत्येंद्र संगीत का चला जादू
    सुगवा के पात पर उग हो सुरुज देव…… मरबऊ से सुगबा धनुष से…. के पारम्पारिक लोक गीत के साथ मधुर संगीत ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। नालंदा की दीपिका कुमारी द्वारा माँ छठ की समर्पित गीत से प्रारंभ हुआ संस्कृति कार्यक्रम में जब सत्येंद्र संगीत की मंच पर प्रस्तुति हुई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। युवा गायक सागर सम्राट ने भी शानदार भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाया।

    अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविताओं पर खूब बजी तालियाँ-

    पटियाला से आये प्रसिद्ध ओज कवि दिनेश देवघरिया ने जब पंक्तियाँ पढ़ी
    सिंह नहीं डरा करते हैं, कभी खून की होली से
    हम बम भोले करने वाले, क्या डरना बम गोली से ।

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रशांत बजरंगी के पढ़ा-
    रावण का जो दंभ हरे मैं उस दर्पण का दासी हूँ
    रग में जिसके राम बहें मैं उस भारत का वासी हूँ

    नालंदा के युवा कवि संजीव मुकेश ने पढ़ा-
    अलंगों, आरिओं, पगडंडियों सा
    गांव का लड़का
    शहर के चौक, ऊँचे मंज़िलों सा
    गांव का लड़का
    जो नासा, इसरो, गूगल सहित मेटा को भी भाये
    वो दिल से है अभी भी मंडियों सा
    गांव का लड़का

    पटना से आए कुमार रजत ने पढ़ा,
    ये छठ ज़रूरी है..
    धर्म के लिए नहीं, समाज के लिए।
    हम आप के लिए जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं।
    ये छठ ज़रूरी है…
    उन बेटों के लिए जिनके घर आने का ये बहाना है।
    उस माँ के लिए जिन्हें अपनी संतान को देखे महीनों हो जाते हैं।
    उस परिवार के लिए जो टुकड़ों में बंट गया है।

    पटना से आए चंदन द्विवेदी ने पढ़ा,
    ठेकुआ, सुथनी और मखाना अच्छा लगता है
    भोर की सिहरन, घाट सजाना अच्छा लगता है
    गमछा हाथे दउरा माथे सारा तीरथ छठी घाट
    हर छठ में हठकर घर आना अच्छा लगता है

    दरभंगा के का कवयित्री अल्पना आनंद ने शानदार पंक्तियाँ पड़ी
    झूठ आडंबर भरे संसार में सत्य की जयकार मेरे राम हैं।
    जो रचयिता से मनुजता को मिला श्रेष्ठतम उपहार मेरे राम हैं।