Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर किया गया वृक्षारोपण ।

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना (NSS) देश के युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी, जिसे अंतिम रूप 1969 ई. में दिया गया। उन्होंने बताया कि आज स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया है ।

    वहीं मौके पर उपस्थित एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कामना ने बताया कि महाविद्यालय में पहली बार प्राचार्य महोदय के प्रयास से विश्विद्यालय से समन्वय स्थापित कर यहां एनएसएस की इकाई खोली गई ।आज महाविद्यालय में एनएसएस के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किया गया । उन्होंने बताया कि वृक्षों का मानव जीवन में और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोग अपने घर, गांवों, पंचायतों में पौधरोपण करें। डॉ कामना ने कहा कि इसी क्रम में आज महाविद्यालय में एन एस एस के स्थापना दिवस पर पौधारोपण किया चुकी एनएसएस का धेय्य ही है सेवा । साथ ही एनएसएस साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता आदि भी समय समय पर किया करती है ।

    साथ ही डॉ कामना ने जागरूकता संगठन के द्वारा पौधा के सुरक्षा के लिए दान किये गए लोहे सुरक्षा घेरे के लिए डायरेक्ट डॉ धर्मेंद्र कुमार एवं समन्वयक रमेश पान को धन्यवाद दिया है एवं भूरी भूरी प्रसंशा की है । इस मौके पर डॉ हैदर ,डॉ शशि भूषण पांडे ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय , डॉ राजीव कुमार ,श्यामली कुमारी , अनुपम कुमार , राजीव कुमार ,राहुल उपाध्याय ,गौतम कुमार ,राजाराम रजक ,नीरो राजवंशी ,प्रमिला देवी ,विक्की कुमार ,मनोज कुमार ,कुंदन कुमार ,सुमित कुमार ,सूरज कुमार ,ब्यूटी कुमारी ,जन्मन्जय कुमार ,अनुज कुमार ,सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।

  • बीएमएस की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

    पटना: स्थानीय बैंक रोड स्थित ग्लोब हाउस में भारतीय मजदूर संघ, बिहार प्रदेश की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंडया उपस्थित थे।
    कार्यसमिति में विशेष रूप से अप्रैल, 2023 में पटना में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता पर चर्चा की गयी।
    बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने किया।
    बैठक में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गणेश मिश्रा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम पांडेय, राकेश चौधरी, प्रमोद राम, प्रदेश मंत्री अशोक कुमार, विनोद सिंह, राम बाबू सिंह, मुरारी प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सहित विभिन्न जिलों के जिला मंत्री व जिलाध्यक्ष एवं उद्योगों के प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

  • नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से वार्ड पार्षद पद के लिए नवीन कुमार उर्फ बूटा साव चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहा है नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा| नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत उन्होंने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनावी एजेंडा विकास का होगा

    उन्होंने कहा कि वार्ड में हर गली हर नाली और बिजली पानी की संपूर्ण व्यवस्था कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगी | हमारा वार्ड गरीब गुरुवा का वार्ड है उनके उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा बिहार सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को अपने वार्ड के लोगों को लाभान्वित करना मेरा कर्तव्य रहेगा वार्ड संख्या 10 के दलित एवं गरीब परिवार को मौलिक अधिकार दिलाना मेरा प्रथम उद्देश होगा अंत में उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील किया भारी से भारी वोटों से हमें जीता कर एक बार सेवा का मौका दें

  • नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है इस बार बिहार शरीफ नगर निगम से वार्ड पार्षद पद के लिए नवीन कुमार उर्फ बूटा साव चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहा है नवीन कुमार ने वार्ड संख्या 10 के लिए आज नामांकन का पर्चा भरा नामांकन का पर्चा भरने के उपरांत उन्होंने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा चुनावी एजेंडा विकास का होगा

    वार्ड में हर गली हर नाली और बिजली पानी की संपूर्ण व्यवस्था कराना मेरा पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि हमारा वार्ड गरीब गुरुवा का वार्ड है उनके उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा बिहार सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को अपने वार्ड के लोगों को लाभान्वित करना मेरा कर्तव्य रहेगा वार्ड संख्या 10 के दलित एवं गरीब परिवार को मौलिक अधिकार दिलाना मेरा प्रथम उद्देश होगा अंत में उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से अपील किया भारी से भारी वोटों से हमें जीता कर एक बार सेवा का मौका दें

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर केंद सरकार द्वारा चलाये गए

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर केंद सरकार द्वारा चलाये गए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के द्वारा लिखे गए शुभकामना संदेश सह धन्यवाद पोस्टकार्ड को कार्यक्रम जिला नालंदा प्रभारी सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष, शैलेंद्र भाजपा मंत्री डॉ आशुतोष कुमार ,नगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ,मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज कुमार ,नगर बिहार शरीफ ,युवा मोर्चा जिलानालंदा अध्यक्ष धीरज कुमार ,सोनू कुमार ,अमितगौरवजी, बिहारशरीफ पोस्ट ऑफिस से भेजते हए।,

  • टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई।

    नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के रसलपुर मोड़ के समीप टेंपो और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में टेंपो और मोटरसाइकिल दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक परवलपुर से अपने घर की ओर दरुआरा जा रहे थे।

    इसी दौरान बिहार शरीफ से परवलपुर की ओर जा रही टेंपो टक्कर हो गई। इस घटना में टेंपो और मोटरसाइकिल पर सवार पुल 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    सदर अस्पताल पहुंचते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना और पावापुरी रेफर कर दिया इस भीषण सड़क हादसे में तीन की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। वही इस घटनाक्रम पर नूरसराय थाना पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।

  • स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है

    स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राजगीर को कचड़ा मुक्त बनाने हेतु आज 17 सितंबर 2022, सेवा दिवस से 02अक्टूबर 2022 गांधी जयंतीत तक स्वच्छता पखवाड़ा एवम भारतीय स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर परिषद राजगीर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए अलग अलग क्रिया कलापो के द्वारा लोगो को संदेश दिया जाएगा । अपने शहर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।

    उक्त बातें ब्रह्मकुंड परिसरमें नगर परिषद राजगिर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा ।साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता के आभाव में गन्दगी के कारण तरह तरह की विमारिया फैल रही है आज डेंगू अपना पैर पाव पसार रहा है इसका रोकथाम के लिए जागरूकता एवम स्वच्छता दोनों जरूरी है। भैया अजित ने अपनी स्वच्छता गीतों के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया।वही सृजन के अरविन्द कुमार,रामसेवककुमार,सूरज,रौशन, दिनेश,विकाश, स्वीटी, ज्योति,राधा कुमारी,अंजली, सुनिल कुमारआदि कार्यकर्ताओ ने ब्रह्म कुंड परिसर क्षेत्रों में कूड़ा चुनकर स्वच्छता संदेश दिया ।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल पढ़ाई खेलकूद के साथ-साथ हमारे देश में जितने भी धार्मिक त्योहारों को भी अपने स्कूल में बच्चों को शिक्षा के रूप में बतलाते हैं ताकि वह भारत का एक के अच्छा नागरिक बन सके जैसा कि हम जानते हैं

    भारत एक धार्मिक ऐतिहासिक एवं परंपरागत देश है और यहां के लोग तीज त्योहारों को बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाते हैं बच्चों में संस्कार के विकास के लिए भारतीय त्योहार को बतलाना स्कूल की जिम्मेवारी है सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के इस परिवारों का प्रदर्शन कर बच्चों में धर्म के प्रति जागरूक करना होता है

  • डेंगू से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान ।

    नगर पंचायत सिलाव के द्वारा सिलाव के विभिन्न वार्डो में डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान काफी सराहा जा रहा ।बताते चले कि सृजन के कलाकारों के द्वारा वार्ड नं 10,13,एवम 14 में पहले घूम घूम कर लोगो को भीड़ जुटाकर फिर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है इसकी जानकारी ही सर्वोत्तम उपाय है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर पंचायत सिलाव को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

  • डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर मुकाबला करना होगा – भैया अजित

    डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर पंचायत सिलाव के द्वारा सृजन के कलाकारों ने सिलाव के विभिन्न वार्ड जैसे वार्ड नं -4,5,6,7,8,तथा 9 में कुम्हार टोली,खाड़ी कुआं, लाला गली,अम्बेडकर नगर बाईपास,अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन,मितमा मांझी टोला, प्राथमिक विद्यालय मितमा,खोजागाछी तथा उदन बिगहा में कलाकारों ने अपने नाटक के माध्यम से लोगो के जागरूक किया कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से लोगो को खूब झुमाया तथा डेंगू से बचने के उपाय एवम रोकथाम के तरीके बताए।

    मौके पर उपस्थित नगर पंचायत के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने कहा कि सिलाव में डेंगू के बढ़ते बीमारी को रोकने के लिए हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देना होगा यानी हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सफाई पर ध्यान देना होगा कूलर, छत पर पड़े कूड़ा करकट, टायर आदि में जमे पानी को हटाना होगा क्योंकि इसी पानी मे डेंगू पनपता है जमा नाली के गंदे पानी का बहाव होना चाहिए हमे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए

    साफ सफाई के साथ साथ मच्छर अगरबत्ती,गुड़नाईट, एवम मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए जागरूकता ही बचाव है सर दर्द,बदन दर्द बुखार, मांसपेशियों एवम जोड़ो में दर्द,मन मिचलाना, उल्टी होना त्वचा पे लाल धब्बे,आदि प्रमुख लक्षण है हमे तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए तथा प्रतिरोध क्षमता एवम घरेलू उपचार के लिए कीवी फल,अनार का दाना,गिलोय, पपीता का पत्ता, नारियल पानी का उपयोग करना चाहिए।ब्लीचिंग पाउडर, डी डी टी का छिड़काव होना चाहिए। डेंगू से डरना नही बल्कि डट कर लड़ना होगा डेंगू हारेगा हम जीतेंगे।