Tag: ब्रेकिंग न्यूज़

  • पंचायत चुनाव को लेकर बबीता देवी ने सभागार भवन में दाखिल किया।

    हरनौत नगर पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी बबीता देवी ने अपना नामांकन का पर्चा हरनौत प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में उनका समर्थन पहुंचे थे। और बाहर निकलने के बाद उन्हें फूल मालाओं पहनाकर नारेबाजी किया। इस दौरान प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने कहा कि हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत इस बार सुनिश्चित है।

    बता दे कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए हरनौत प्रखंड में शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुआ था लेकिन आज मंगलवार के दिन पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया है और सबसे पहले मुख्य पार्षद के रूप में बबीता देवी ने अपना पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू ने बताया कि नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद गौतम सिंह उर्फ फंटू सिंह के नारेबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर हरनौत बाजार भ्रमण करते हुए एक-एक कर जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद लिया। नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में समर्थन के जयकारे से पूरा हरनौत बाजार गूंज उठा।

  • श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक किया।

    नगर निगम सहित सभी नगर निकायों में लैंड फील साइट तथा सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए भू-उपलब्धता की जानकारी ली गयी।

    श्री शशांक शुभंकर ने नगर निकाय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक वैठक

    जिला पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई रखने,चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने,एन्टी लार्वा केमिकल का स्प्रे कराने तथा फॉगिंग अगले 15 दिनों तक अभियान चलाकर करने का निदेश दिया।

    सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को टाउन वेंडिंग कमिटी की वैठक कराने के निदेश दिए गए।

    नए नगर निकायों में कनीय अभियंता को टैगिंग कर उपलब्ध कराने के भी निदेश दिये गए।

  • देश का पहला भोजपुरी ओटीटी मितवा टीवी ने पूरे किए अपने एक साल

    कोविड काल के बाद मनोरंजन के स्वरूप बदल गए थे। फ़िल्म, गाने और न्यूज के दर्शक मोबाइल पे सिमट चुके थे। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद उसकी जगह टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म ले चुकी थी। ओटीटी पे आएं बेहतरीन कंटेंट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन्ही बातों को ध्यान में रख कर भोजपुरी का पहला ओटीटी लॉंच किया गया था। मितवा टीवी नाम के इस ओटीटी को पूरे देशी अंदाज में लांच किया गया था। जिसे दर्शको का भरपूर प्यार मिला। मनोरंजन के तरीके को पूर्णतः परिभाषित करते हुए मितवा ने इस वर्ष सफलता पूर्वक अपना एक साल पूरा किया। वर्ष 2021 में मितवा टीवी की नींव रखी गयी और फरवरी 22 से इसका टेस्ट फिड शुरू कर दिया गया था।

    मितवा टीवी पर फिलहाल 176 देशो में विश्वव्यापी दर्शकों के लिए कार्यक्रमो का प्रदर्शन शुरु किया जा चुका है जिसके कारण मितवा टीवी ने बहुत ही कम समय मे दर्शको के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। देश और विदेशों में अपने दर्शकों की बढ़ती संख्या मितवा की बढ़ती लोकप्रियता ही प्रमाण है कि मितवा टीवी भोजपुरी का दुनिया में पहला ओ टी टी प्लेटफार्म हैं, जहाँ मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ ही देश की प्रथम समाचार प्रस्तुति भी उपलब्ध हैं।

    देश का पहला भोजपुरी ओटीटी मितवा टीवी ने पूरे किए अपने एक साल

    अपने मजबूत वितरण और बेहतरीन कंटेंट के कारण मितवा आज देश के लोकप्रिय ओटीटी में शामिल हो चुका है। इस पर भोजपुरी फिल्मों के साथ हॉलीवुड क्लासिक्स, लाइव-स्ट्रीमिंग, ड्रामा, वेब-सीरीज़ एवं समाचार , यहाँ हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। इसे प्ले-स्टोर,ऐप-स्टोर, फायरस्टिक और अन्य लोकप्रिय स्ट्रीमिंग डिवाइसेज़ जैसे एमआई स्टिक पर आसानी से डाउनलोड कर देखा जा सकता है। मितवा टीवी के सीईओ अविनाश राज कहते हैं, “मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ एक मजबूत वितरण सफलता का राज़ है। “हमारे पास नेटफ्लिक्स की तरह एक स्टैंडअलोन ऐप बनाने का विकल्प था, लेकिन बाजार की मांग को समझते हुए, हमने वितरण एवं कार्यक्रमों की गुणवत्ता में निवेश किया, साथ ही अनेकों भाषाओं के प्रमुख टेलीविज़न चैनलों को मितवा के माध्यम से दर्शकों तक मुफ्त पहुंचने का प्राविधान बनाया”।

    इस रणनीति ने बेहतरीन काम किया। आज तक, मितवा भारत और विदेशों में लाखों दर्शकों के लिए 200+ चैनलों के साथ कई अनूठे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है और आज मितवा देश में सबसे तेजी से लोकप्रिय होते हुए स्टार्ट-उप में से एक है। मितवा टीवी के एमडी राघवेश अस्थाना के अनुसार, “भोजपुरी मनोरंजन के बाज़ार में, मांग और आपूर्ति के बीच एक बड़ा अंतर है!” इसी अंतर को भांपते हुए, मितवा ने सवर्प्रथम हॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों को भोजपुरी भाषा में डब किया है। मितवा की योजना एक मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी बनाने के लिए भारत और विदेशों से ऐसी और अधिक से अधिक मनोरंजक सामग्री हासिल करने की है। राघवेश आगे कहते हैं,

    “हम मजबूत कंटेंट लाइब्रेरी के एक हिस्से के रूप में वेब-सीरीज़, ड्रामा और रियलिटी शो की भी योजना बना रहे हैं।“ मितवा भारत में मौजूद भोजपुरी आदि भाषाओं में रुचि रखने वालों का अपना पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसका श्रेय इसकी पूरी टीम को है जहां मितवा अपनी पेशकश के साथ भोजपुरी बाज़ार को फिर से परिभाषित कर रहा है।

    मनोरंजन के क्षेत्र में एक सम्पूर्ण समाधान देने का दृष्टिकोण ही मितवा को सबसे अलग बनाता है। जबकि अन्य ओ टी टी का ध्यान केवल महानगरों पर केंद्रित है,मितवा अपनी रणनीति की तहत टियर 1, और टियर 2 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और उन क्षेत्रों में पहुंच बना रहा है जहां अभी तक मेन स्ट्रीम मीडिया अपनी सेवाएं नहीं प्रदान नहीं कर रही है।

  • मो0 मुश्ताक पुलिस निरीक्षक ने राजगीर थाना का पद भार ग्रहण किया ।

    पर्यटकों को पूरी सुरक्षा और सहायता ,अपराध नियंत्रण, शराब तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई और नशाबंदी के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाना अपना प्राथमिकता बताया ।उन्होंने बताया की राजगीर को अपराधमुक्त ,भयमुक्त और शराबमुक्त बनाएंगे।

    नालंदा जिला में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी ,अंचल निरीक्षक बिहार और थानाध्यक्ष आदर्श थाना दीपनगर में पदस्थापन के दौरान जिला के कई चर्चित कांड का उद्भेदन किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया ।एसटीएफ में पदस्थापन के दौरान बिहार कई दुर्दांत , खूंखार और ईनामी अपराधियों ,तस्करों एवम नक्सलियों को गिरफ्तार किया और अपराधियों के साथ कई पुलिस एनकाउंटर मे बहादुरी का कार्य किए हैं।

    2009 बैच के प्रशिक्षण में मुख्यमंत्री के हाथ से कर्ण मेडल और चार बार मुख्यमंत्री का वीरता पुरस्कार ,
    सोनपुर मेला पुरस्कार, पुलिस महानिदेशक का दर्जनों बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार ,

    गृहमंत्री भारत सरकार से आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवम साहसिक सेवा के लिए
    “असाधारण आसूचना कुशलता पदक” और “आंतरिक सुरक्षा पदक” से सम्मानित किया है ।
    तथा
    दीपनगर थाना में अपराधियों , शराब माफिया और बालू माफिया पर किया गया त्वरित और कड़ी कार्रवाई के लिए जनता के बीच इनका कार्य काफी सराहनीय रहा है।नालंदा जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में भी अपने पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण लिए सक्रिय रहे हैं।पुलिस पर हमला के निंदा और पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध और आपसी सहयोग के लिए कार्य करते रहे है ताकि जिला में अपराध नियंत्रण किया जा सके।

  • श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

    नालंदा के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सैदी गांव में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार और जद(यू) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. स्व भूषण प्रसाद को ज़िला और प्रखंड स्तर पर कृषि के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं. इसके पीछे उनका मकसद ही था कि वे कृषि के क्षेत्र में भी लोग अपने आय के श्रोत को बढ़ा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. आज उनकी पहली पुण्यतिथि थी.

    श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

    उसी मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने उनके मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पत्रकारों द्वारा सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा पूरा देश क्राइम फ़्री नहीं हो सकता है. जो लोग जंगलराज की बात करते हैं. उनके शासन वाले राज्यों में अपराध की क्या स्थिति है? चाहे यूपी हो या फिर एमपी का हाल देखिए. साथ ही यह भी कहा कि अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है, उसे रोकने और वैसी घटनाएं दुबारा न हो इसके लिए सरकार योजना भी बनाती है।

  • बाईपास मीटर मामले में जेई द्वारा चार उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज।

    रहुई(नालंदा): विधुत आवृति प्रशाखा रहुई के कनीय विधुत अभियंता अंकुल श्रीवास्तव के द्वारा विधुत उर्जा चोरी के रोक थाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। वहीं छापेमारी में रहुई प्रखंड के बरांदी गांव से चार उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा। विधुत कनीय अभियंता अंकुल श्रीवास्तव ने बताया की बिजली मीटर बायपास कर चोरी से जलाते रंगेहाथ पकड़े जाने के मामले में रहुई प्रखंड स्थित चार विधुत उपभोक्ता बरांदी गांव निवासी भरत कुमार राउत पर 27608 रुपए, मालती देवी पर 27748 रूपये, राजा राम पर 6405 रूपये और इश्वर रविदास पर 25186 रूपये का मीटर बायपास कर बिजली चोरी से जलाने के जुर्म में जुर्माना करते हुए रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी घरेलू उपभोक्ता हैं, लेकिन मीटर से अधिकृत लाइन नहीं ले जाकर बाइपास कर चोरी से बिजली जला रहे थे। इन चारों पर कुल मिलाकर 86947 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। और रहुई थाना में विधुत विभाग द्वारा चारों लोगों पर बिजली चोरी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

  • किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा।

    रहुई प्रखंड में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने बुधवार को ई किसान भवन के गेट पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया। आपको बतादें कि मंगलवार को तेज बारिस हुई थी जिससे खेतों में पानी होने से किसान खेत में खाद डालने के लिए दुकान से खाद लाने के लिए गया जहां खाद कि किल्लत बताया गया और किसान को वापस लौटना पड़ा। वहीं मार्केट में खाद नहीं मिल रहा है अगर मिल रहा है तो काफी ज्यादा मुल्य पर। इसी को लेकर किसानों ने रहुई प्रखंड के ई किसान भवन पहुंचे और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाया।

    किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के खिलाफ लगाया मुर्दाबाद का नारा।

    वहीं किसानों ने कहा कि किसान इस तरह की समस्याओं से किसान आत्महत्या करने के कगार पर आ गया है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि खाद के डिलरों के यहां खाद शुन्य शो कर रहा है। लेकिन किसानों का कहना है कि दुकानदार खाद को स्टॉक में रखा है लेकिन कालाबाजारी कर खाद को ज्यादा मुल्य में बेच रहा है। किसानों ने ये भी कहा कि हमलोग कईबार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है पैसा लेकर सब मैनेज करता है।

  • सूवे का हुआ न्याय के साथ विकास :- श्रवण कुमार।।

    बिहार शरीफ के सिपाह मोड स्थित एन एच से पुरब सामुदायिक निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों के मांग किया करते थे आज उनकी मांग पूरी हुई करते हुए मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है ।हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है।बिहार की लोगों की सेवा तथा बिहार में न्याय के साथ विकास एवं सुशासन को हमारे नेता नीतीश कुमार जी कृतसंकल्पित है।हमारे नेता ने जो बिहार मे काम किया है वो देश में अद्वितीय है ।उनकी क्षवि पूरे देश में न्याय के साथ विकास और सुशासन बाबू के नाम से लोकप्रिय है। नेता नीतीश कुमार जी की छवि देश स्तर पर स्वच्छ एवं इमानदार के रूप में जानी जाती है हमारे सरकार ने जो काम किया उसका डंका देश से लेकर विदेशों तक बज रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी अर्जुन कुशवाहा अवधेश कुमार छात्र नेता बंटी यादव मुन्ना पासवान छोटे कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे

  •  डी ए वी में मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

    गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।

    अर्थात गुरु और गोविन्द दोनों खड़े हैं, पहले किसके पाँव छुए जाएँ ? जटिल प्रश्न है क्योंकि कबीर ने स्थान स्थान पर गुरु को ही ईश्वर तुल्य माना है। दोनों यदि एक साथ आ जाए तो ? इस पर कबीर साहेब की वाणी है कि वे गुरु के ही पाँव पहले छुएंगे क्योंकि उन्होंने ही गोविन्द अर्थात् ईश्वर का ज्ञान करवाया है, गोविन्द के विषय में जानकारी दी है। यदि किसी के पास हीरा है और उसे ज्ञान नहीं है तो वह पत्थर के सामान ही है, लेकिन यदि कोई हीरे की जानकारी दे तो वह हीरे से भी बढ़कर महत्त्व रखता है।

    आज दिनांक ५  सितंबर को बड़े हर्ष उल्लास के साथ डी ए वी पावर ग्रिड केंपस बिहार शरीफ नालंदा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया जा रहा था । इस बार शिक्षक दिवस छात्रों के लिए बड़ा ही उत्साहजनक रहा । बच्चें १  सप्ताह पहले से विद्यालय के प्राचार्य श्री वी के पाठक से अनुरोध कर रहे थे कि हमें इस बार विद्यालय प्रांगण में शिक्षक दिवस  मनाने दिया जाए।

    प्राचार्य महोदय ने भी बच्चों के प्रार्थना को स्वीकार कर उन्हें शिक्षक दिवस मनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी।  इस बार कुछ उत्कृष्ट छात्रों को चयनित कर शिक्षकों की भूमिका निर्वाह करने की जिम्मेदारी दी गई तथा गणमान्य  शिक्षकगण निरीक्षक की भूमिका में रहें  ।

    विद्यालय के प्राचार्य का मानना है कि इससे छात्रों में शिक्षक बनने की अभिरुचि पैदा होगी हमारा एक उद्देश्य यह भी होना चाहिए कि हमारे छात्रों में से डॉक्टर इंजीनियर के अलावा एक आदर्श शिक्षक भी तैयार हो क्योंकि आदर्श शिक्षक ही देश और समाज की रूपरेखा तैयार करते हैं। डी ए वी में मनाया गया हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

    छात्र – शिक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी बहुत ही सलीके से निभाया । विद्यालय के प्रार्थना सभा में आदर्श शिक्षक एवं प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन  के छाया चित्र पर पुष्प समर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया तथा एक शिक्षक की जो भूमिका समाज  एवं राष्ट्र के लिए होती है उसे हर हाल में पूरा करने का मन ही मन शपथ भी लिया । वास्तव में  शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है । इसे हर एक वर्ग के लोग स्वीकार करते हैं । शिक्षक छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते हैं । इस अवसर पर  छात्राओं के द्वारा गुरु महिमा पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी में अपने अपने वक्तव्य भी प्रस्तुत किए।
    इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वी के पाठक जी ने कहा कि हम शिक्षक एक  कुम्हार की  भांति बच्चों को  सुंदर आकृति प्रदान करते हैं और यह सुंदर आकृति समाज तथा राष्ट्र के लिए अपने प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने  उत्कृष्ट कार्य के माध्यम से अपने राष्ट्र को उन्नत बनाने का कार्य करते हैं  तथा हमें खुशी है कि हम  ऐसी सेवा से जुड़े हैं  जहां हमें धन भले ही कम हो किंतु इज्जत कभी कम नहीं होती।

    कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप जी एम  श्री नीरज कुमार , डी ए वी पावर ग्रिड बिहार शरीफ नालंदा में पधारे हुए थे।  उनहोंने  ने अपने वक्तव्य में कहा – शिक्षक छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनाकर राष्ट्र को समर्पित करते हैं । एक शिक्षक की जो भूमिका समाज  एवं राष्ट्र के लिए होती है उसे हर हाल में पूरा करने का मन ही मन शपथ भी लेना चाहिए । डी ए वी पावर ग्रिड के विद्यार्थी भी अपने गुरु के आदर्श पर चल कर अपने देश प्रदेश का नाम रौशन करें।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जो एक दार्शनिक और एक महान शिक्षक थे, उनके जन्म के उपलक्ष्य में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

    इसके बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए, समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को अतुलनीय बताया। वहीं विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अतुलनीय है। एक शिक्षक के मार्गदर्शन से ही देश के सुदृढ़ भविष्य का निर्माण होता है।यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
    इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, मोहम्मद अज़हर,अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, पीयूष मंडल,मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, कंचन कुमारी, सूरज कुमार यादव आदि मौजूद थे।