बिहार शरीफ नगर निगम मेयर पद के लिए जैसे ही चुनाव चिन्ह मिला| प्रत्याशी अपने वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया इसी क्रम में बिहार शरीफ नगर निगम से मुख्य पार्षद पद के लिए संजय कुमार गुप्ता ने अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया | कल उन्होंने पहडपुरा के लोगों के साथ जनसंपर्क किया और लोगों से अपील किया कि इस बार मुझे अपना कीमती वोट दे और सेवा करने का मौका दें ताकि हम आपके दुख दर्द को दूर कर सकें उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह हरमोनियम छाप पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के बीच का ही संघर्षशील समाजसेवी शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार हूं मुझे एक बार आप लोग का आशीर्वाद मिल जाएगा तो हम अपने क्षेत्र को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा
Tag: मतदान
-
रहुई में 5 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन।
मुख्य पार्षद पद के लिये आंचल कुमारी, उप मुख्य पार्षद के लिये रंजू कुमारी तो पार्षद पद के लिये बार्ड- 4 से धर्मेन्द्र कुमार, 9 से करन राम व बार्ड- 7 से कृष्णा प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 90 लोगो ने एनआर कटवाया है। वही रहुई नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के लिए आंचल कुमारी ने नामांकन कराने के बाद अपने समर्थकों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए अपने पैतृक आवास तक गए।
इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संटू मुखिया ने कहा कि रहुई पंचायत को पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने मुखिया कार्यकाल के दौरान हमने जो अपने पंचायत में कार्य किया है उसी मुद्दे को लेकर हम नगर पंचायत के चुनाव में लेकर जाएंगे। आज नामांकन के दौरान हमारे अच्छे कार्य को देखते हुए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। संटू मुखिया ने कहा कि जिस तरह से हमें जनता का समर्थन मिल रहा है विरोधी खेमे का जमानत तक जब्त हो जाएगा। बस जनता को 20 अक्टूबर का इंतजार है।जनता से उन्होंने अनुरोध किया कि जिस तरह से मैंने आपकी 5 साल सेवा की है उस सेवा का फल मुझे जनता जरूर देगी।