Tag: मनोरंजन

  • बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    सर्वेश कश्यप को आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    भावुक कर देने वाला क्षण अवार्ड देने व लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले के मूल निवासी

    फ़िल्म पीआरओ सर्वेश कश्यप को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप को यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहें।

    सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।

    आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।

    सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं ।

  • नवरात्र के शुभ अवसर पर नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन

    नवरात्र के शुभ अवसर पर परिवर्तन दी स्कूल बेनार, नालन्दा में लोक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित व विशिष्ट अतिथि मिशन हरियाली के पुतुल जी एवम विद्यालय के प्रबंधक दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्दघाटन किया । भैया अजित ने उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओ,अभिभावकों व विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे बढ़ रहे अश्लील गीतों का प्रचलन को रोकने एवम बिहार की विलुप्त हो रहे विधाओं को पुनर्जीवित करने तथा लोक संस्कृति को बचाने का प्रयास अति सराहनीय है

    मैं विद्यालय परिवार को इस पुनीत कार्य के लिये बधाई देता हूँ।साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी, मगही,मैथिली कर्णप्रिय भाषा होते हुये भी अच्छे घरों में लोग भोजपुरी, मगही,मैथिली लोकगीत सुनना पसंद नही करते है इसका मुख्य कारण सस्ती लोकप्रियता के लिए अश्लील गीतों बढ़ावा देना। हम आग्रह करते है समाज के सभी प्रबुद्ध जनो से की इन अश्लील गीतों का बहिष्कार कर स्वच्छ समाज का निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाये।

  • जानवर और इंसान,फर्स्ट लुक जारी होते ही हो रहे हैं

    भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में हर साल तरह-तरह की फिल्में बनाई जाती हैं। एक्शन, लव स्टोरी, हॉरर, कॉमेडी आदि। लेकिन एक फ़िल्म बेहद खास विषय पर बनाई गई है। यह बेहद खास फ़िल्म जानवरों के ऊपर बनाई गयी हैं,जिनमें इंसान और जानवर के बीच के प्रेम को दर्शाया गया है। इस प्रकार की फिल्में हर दर्शक वर्ग को पसंद आती है। भारतीय फिल्मो में शुरू से ही पशु प्रेम को दर्शाया गया है।

    तेरी मेहरबानियां, जंगली, परिवार आदि कई ऐसी फिल्मे हैं जिनमे जानवर और इंसान के प्रति प्रेम को देखते ही दर्शकों की आंखें नम हो जाती हैं। अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी बेहतरीन फिल्मो का निर्माण किया जा रहा है। प्रयोग करने में माहिर अभिनेता यश कुमार की फ़िल्म जानवर और इंसान का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है और पोस्टर में यश दो कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर धराधर शेयर किया जा रहा है। यश कुमार की यह फ़िल्म जानवर और इंसान के बीच एक मार्मिक प्रेम को दर्शायेगा। फ़िल्म का निर्माण यश कुमार इंटरनेटमेन्ट द्वारा किया गया है और निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं।

    फर्स्ट लुक से ही इस फ़िल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अब देखना ये दिलचस्प होगा फ़िल्म कितना कमाल कर पाती है। फ़िल्म के विषय मे यश कहते हैं पारिवारिक फिल्मो के दुसरे दौर की शुरुआत करने का श्रेय लोग मुझे देते हैं तो मैंने सोचा जानवर भी तो हमारे परिवार का हिस्सा होते हैं ।

    क्यों न हम उनके जज्बात को भी पर्दे पर दिखाए। ये हर परिवार की कहानी है जिसे देख दर्शको को अपनी परिवार याद आने वाली है और मैं ये दावा करता हूँ मेरी अन्य फिल्मो के तरह इस फ़िल्म को भी बेहतरीन रेटिंग मिलेगी। फ़िल्म का निर्माण जिस भव्यता से किया गया है उसी भव्यता से इसके प्रदर्शन की तैयारी भी जारी है। फ़िल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी,डीओपी जहांगीर शैयद,कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह व पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं।

  • प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।

    यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली।

    प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना और अपना हुनर संवारना चाहता हूं। भारतीय फ़िल्म में पहली बार केंद्रीय भूमिका में अघोरी की भूमिका दिखाई जाएगी और इसमें ऐसे बहुत-से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने पहली बार परफॉर्म किया है। जब मुझे बताया गया कि अपने इस रोल के लिए मुझे ये सब सीखनी होगी तो मैं काफी उत्साहित था। अघोरियों की कला आम गतिविधियों से बिल्कुल अलग है और इसमें आपको विशेष तरह की कुशलता की जरूरत होती है।”

    फ़िल्म अघोरी का निर्माण चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में यश कुमार व यामिनी सिंह हैं। निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।।