Tag: मौत

  • लोहरा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत।

    नालंदा ( हरनौत) लोहरा गांव से हरनौत के लिए बुधवार को ऑटो आ रही थी। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर लोहरा पुल के समीप ऑटो पलट गई। जिसपर सवार कई लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें से लोहरा गांव के नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी सोमंती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

    आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने लोहरा गांव के समीप एनएच पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

  • मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

    नालंदा के बड़गांव पंचायत अंतर्गत जुआफर ग्राम निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा का निधन सड़क दुर्घटना में शनिवार को हो गया था। विनय शर्मा अपने बच्चे के कपड़ा सिलाने हेतु बाजार की ओर गए हुए थे जहां उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई ।रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने हेतु 3 सदस्यीय टीम जुआफर पहुंची थी ।जहा मृतक के पिता एवं पत्नी सहित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

    साथ ही कुणाल कुमार एवम् रविरंजन ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी और उनसे आर्थिक सहयोग की अपील की। मृतक विनय शर्मा के 3 छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं ।समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

  • एक वनकर्मी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया।

    एक बड़ी खबर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर से आ रही है। जहां ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में एक वनकर्मी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दिया। वनकर्मी का शव रेल्वे लाइन के पास पाया गया।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि वनकर्मी अपना काम समाप्त कर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान घर से महज 100 मिटर की दूरी पर पूर्व से घात लगाए अपराधियो ने पीछे से कुल्हाड़ी से सर पर कई बार हमला कर दिया।

    जिससे वनकर्मी रामप्रवेश राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रास्ते आए गुजर रहे एक बच्चे कब द्वारा वारदात की सूचना परिजनों को दिया गया।हालांकि परिजन किसी से कोई दुश्मनी से साफ इंकार कर रहे हैं। वही परिजनो ने इस घटना में शामिल अपराधियो पर प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने का मांग कर रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।फिलहाल पुलिस शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

  • ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया।

    नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जहां हैवान पति एवं अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतका सिंपी कुमारी के परिजनों ने बताया कि सिंपी कुमारी के पति राजू यादव के द्वारा अपने पत्नी की किसी बहाने विदाई कर अपने साथ एकसारी गांव ले गया। जहां पति राजू यादव और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा सिंपी कुमारी के पैर हाथ बांधकर गला दबाकर हत्या करके उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया ताकि शव की पहचान ना हो सके।

    परिजनों ने कहा कि पति के द्वारा लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और रुपए की मांग की जा रही थी इतना ही नहीं इसके पूर्व में विवाहिता के द्वारा बेटी जनने पर भी मारपीट किया गया था।बेटी जनने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने घर से बाहर भी निकाल दिया था जिसके बाद विवाहिता अपने मायके जमुआरा आ गयी थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्षों के द्वारा विवाहिता की हत्या बेटी जानने और दहेज में मोटरसाइकिल और रुपया नहीं देने के कारण ही की गई है। फिलहाल पुलिस शव को बेन थाना क्षेत्र इलाके के अकौना गांव के पैमार नदी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस घटना में कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

  • अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर की हत्या

    खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।

    उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है। इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

  • राज्य सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ित परिवारों का पहला हक है

    बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दो आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।

    विदित हो कि बिहारशरीफ प्रखंड के सरबहदी गांव निवासी दुलारी देवी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी तथा बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसुरनगर मोहल्ला निवासी उषा देवी की मृत्यु आग में झुलस जाने के कारण हो गई थी। मृतिका दुलारी देवी के आश्रित ललन चौधरी, उषा देवी के पति आश्रित दीपक पासवान को एवं सड़क दुर्घटना में मृतक राणा बिगहा निवासी सत्यभान प्रकाश आर्य के आश्रित सुबोध कुमार को पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

    इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।

    इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधा सांत्वना दिया एवं धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही।

    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय देव, बिहारशरीफ नगर जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, इमरान रिजवी, युगल किशोर, मुखिया मनोज, मुखिया पप्पु रोहेला, जनार्दन पंडित, सकलदीप कुमार, विश्वास शर्मा, धर्मेंद्र महतो, टुन्नी कुशवाहा, महमूद बख्खो, दिनेश साहू, रंजीत चौधरी, कुमार मंगलम, आलोक, इंदु चौहान, त्रिलोकी कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना मांझी, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार,शैलेंद्र कुमार आदि लोग मौजद रहें।

  • वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच व बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयुक्त रुप से वीरेंद्र कुमार के हत्यारे चंडी थाना के कांड संख्या 371/ 2022 के नाम दर्ज राधाकृष्ण पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए नालंदा जिला के जिलाअधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

    इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास एवं महिला नेत्री राजनंदनी कांत इन लोगों ने कहा कि चंडी थाना कांड संख्या 371/ 22 वीरेंद्र कुमार महादलित हत्याकांड के सनलिप्त अभियुक्त आर के (R K) कट्रक्शन के मालिक राधाकृष्ण उर्फ अमेंद्र पांडेय को 1 माह 7 दिन बीत जाने के बाद भी चंडी थाना के थाना अध्यक्ष अभी तक गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं लिए अपराधी के मेल में काम कर रहे हैं अपराधी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने में जी जोर लगाए हुए है नालंदा जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में नालंदा जिला प्रशासन अभी तक नाकाम है।

    दिन पर प्रतिदिन किसी ना किसी की हत्याएं हो रही है।प्रशासन मूकदर्शक बनकर ये सब देख रही है। विरोध मार्च में वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने उनके मुआवजे स्पीड ट्रायल कर अपराधी की फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।(1) वीरेंद्र कुमार के हत्या में संलीप अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर फांसी देने।(2) अभियुक्तों को सरकारी खर्च पर नार्को टेस्ट कराने।(3) पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए एवं मृतक के एक परिवार को सरकारी नौकरी देेने एवं आश्रितों को पेंशन तथा उनके बच्चे को सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करने तथा 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने।(4)जिले में हो रहे दलित एवं महादलित पर जन्यघ अपराधों पर रोक लगाने एवं जिला में हुए दलित एवं महादलित हत्याकांड के अभियुक्तों को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

    इस विरोध मार्च में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला उपाध्यक्ष लालती देवी सिंटू पासवान उपाध्यक्ष नंदलाल रविदास बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास जिला सचिव रविशंकर दास उमेश पंडित सादिक अजहर मृतक के भाई राकेश स्वामी सहजानंद अविनाश चंद्रवंशी विजय दास नंद लाल दास उमेश दास मीना देवी रानी देवी रवि रंजन कुमार अमर कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

  • मृतक के आश्रितों से किया मुलाकात व दिया 20,000 का चेक

    रहुई:-बिंद थाना क्षेत्र इलाके के अलीपुर गांव स्टेट हाईवे 78 सरमेरा बिहटा मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल और हाइवा ट्रक के बीच टक्कर में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चौथा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। गौरतलब है कि डीहरा गांव निवासी बिजली पासवान कैलेंडर पासवान विलास पासवान और परमानंद कुमार सभी अलग-अलग मोटरसाइकिल से अपना काम समाप्त कर बिंद से अपने गांव डीहरा की ओर लौट रहे थे।

    तभी विपरीत दिशा से आ रही हायवा ट्रक ने इन चारों को कुचल दिया था। जिससे 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीसरे ने इलाज के क्रम में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया था जबकि चौथे का इलाज अभी भी चल रहा है। मृतकों में बिजली पासवान कैलेंडर पासवान और विलास पासवान तीनों एक ही गांव डीहरा के रहने वाले हैं जबकि घायल परमानंद कुमार रहुई का रहने वाला है।

    वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया और रहुई प्रखंड के नाजीर के द्वारा तीनों मृतक के आश्रितों को ₹20000 का चेक प्रदान किया गया। वही इस मौके पर डीहरा गांव के दर्जनों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे।शेष सहायता राशि प्रक्रिया के तहत आने वाले वक्त में दिया जाएगा।

  • सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा

    नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है तभी तो अपराधियों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम भी दिया जा रहा है।ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र इलाके के सालेमपुर गांव की है,जहां मामूली से पानी पटवन के विवाद को लेकर सालेमपुर गांव में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में एक किसान की मौत हो गई,जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में मृतक शेखावत यादव के भाई ने गांव के ही भज्जू गोप से खेत में पानी पटवन को लेकर विवाद हुआ था तीन रोज पूर्व से शेखावत यादव के द्वारा अपना खेत का पानी का पटवन किया जा रहा था। रविवार की सुबह अचानक भज्जू गोप जबरन अपना खेत पटाना चाहा। जिसका जब शेखावत यादव ने विरोध किया तो भज्जू एवं उनके गुर्गों के द्वारा ताबड़तोड़ एक सौ राउंड गोलियां चलाई गई। जिसमें 1 गोली शेखावत यादव को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 4 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त है क्योंकि करीब आधे घंटे तक सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा था। वहीं इस घटना में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  • थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की हुईं दर्दनाक मौत

    कल्याण बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के छोटी आमर गांव में करंट लगने से एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वह मृतक महिला की पहचान श्लोक यादव की 30 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में पहचान की गई है। परिजनों ने बताया कि मंजू देवी खेत से पशु के लिए चारा लेकर घर आ रहे थे।

    उसी दरमियान रास्ते में बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरी हुई थी। जिसके चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। परिजन द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।